Find the Best चन्द्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचन्द्र ग्रहण कब है, चन्द्र दर्शन आज का समय, चन्द्र दोष के उपाय, सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर के बारे में,
Motivational indar jeet group
चन्द्र मुखी चेहरे पर ये बल खाती लटाएें इन केशों में ये महकता गुलाब , सुन्दरता ओर निखर जाती है लगता है देख कर इन को पूर्णिमा हो तुम और उस पर जैसे लबों पर लालिमा छाई है हाथों में तुम्हारे गजरा , केशों में तुम्हारे गुलाब भोर का सूरज लगता है इस यौवन पर ये श्रंगार महिमा तुम्हारी बड़ाती है पनघट से ठुमक - ठुमक चलना तुम्हारा कर देता है मुरीद तुम्हारा इस कदर केशों में गुलाब लगाके मेरे हाथों से , घर से न निकला करो गैरों की नज़रों से खुद को बचा लिया करो चाँद से चेहरे के बन जाते हैं दुश्मन यहाँ हजार तुम अपने प्यार के चिलमन की चादर ओढ़के रहा करो ©Motivational indar jeet guru #चन्द्र मुखी चेहरे पर ये बल खाती लटाएें इन केशों में ये महकता गुलाब , सुन्दरता ओर निखर जाती है लगता है देख कर इन को पूर्णिमा हो तुम और उस पर जैसे लबों पर लालिमा छाई है हाथों में तुम्हारे गजरा , केशों में तुम्हारे गुलाब भोर का सूरज लगता है इस यौवन पर ये श्रंगार महिमा तुम्हारी बड़ाती है पनघट से ठुमक - ठुमक चलना तुम्हारा
#चन्द्र मुखी चेहरे पर ये बल खाती लटाएें इन केशों में ये महकता गुलाब , सुन्दरता ओर निखर जाती है लगता है देख कर इन को पूर्णिमा हो तुम और उस पर जैसे लबों पर लालिमा छाई है हाथों में तुम्हारे गजरा , केशों में तुम्हारे गुलाब भोर का सूरज लगता है इस यौवन पर ये श्रंगार महिमा तुम्हारी बड़ाती है पनघट से ठुमक - ठुमक चलना तुम्हारा
read moreAnupama Jha
न सूर्य न चंद्र का होता कोई असर है यादों पर नहीं लगता कोई ग्रहण है.... #ग्रहण #सूर्य #चन्द्र #यादें #yqdidi
M P Tiwari alai
ये देश तुम्हारे हवाले साथियों #चन्द्र शेखर आजाद ©M P Tiwari alai #ChandraShekharAzaad
Mr Anil Kumar Yadav
भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा। आज़ाद था, आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा। दुसमन की गोलियों का हम सामना करेंगे। आजाद थे, और आजाद ही रहेंगे। #चन्द्र शेखर अजाद 🙏🙏 ©Mr Anil Kumar Yadav #jai #Bholenath #ChandraShekharAzad
#jai #Bholenath #ChandraShekharAzad
read moreMohini Mishra
चन्द्र किरण चंचल धवल शीतल मंद बयार...! अवनी टुक -टुक देखती चाँदनी चन्द्र अभिसार..!! #चाँदनी#चन्द्र #nojotohindi
विवेक तोमर
महान राष्ट्रभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं महान राष्ट्रवादी महानायक डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम तथा युवा हर्दय सम्राट महाशहीद भगत सिंह और जौशीले नौजवानो चन्द्र शेखर आजाद, राजगुरू के सपनो का भारत बनाने का सपना पूरा करना है सपनो का भारत
सपनो का भारत
read moreसुरेश चौधरी
चंद्रघंटा (तृतीय दिवस) पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। औगढ रूप देख जब शिव का, अचेत हुई शैल-रानी थी धर वेश चन्द्र घंटा का माँ, निज माँ को देवि रिझानी थी। चंद्र-घंटा अम्बे मात का, तृतीय शक्ति रूप कहलाता पवित्र आराधना दिव्य यह, अलौकिक वस्तु की है दाता। हेम घंटा कार चन्द्र देह, यह मात दस भुजा वाली है दुःख कष्ट हर साहस भरती, भक्तों पर कृपा निराली है | चन्द्रघण्टा
चन्द्रघण्टा
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
हम श्रीराम चन्द्र के वंशज -------------------------------- शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम माँ भारती के पारस हैं। काल से भी लड़ जाएँ हम ऐसा कुछ हममें साहस है। झुका सके कोई शत्रु हमें जो यह उसकी औकात नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। फिर करेंगे उनको एक दुबारा जो अगल देश के खण्ड हैं। तूफान की दिशा बदल दें हम ऐसे अपने भुजदण्ड हैं।। लेंगे अधिकार झुका शत्रु को करते कभी फरियाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। जो संकल्प लिया है हमने उसको कर के दिखाएंगे। गद्दार देश में भरे हुए जो उनको मार भगाएंगे।। निस्तेज शत्रु को कर देते हैं सिर्फ बनाते बात नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। ✍️अवधेश कनौजिया© हम श्रीराम चन्द्र के वंशज -------------------------------- शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम
हम श्रीराम चन्द्र के वंशज -------------------------------- शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम
read morePukar
मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद इस वतन में आपने जब जन्म लिया, क्या खूब वो दिन निराला था, इस मिट्टी की खुशबु को महक कर, अंबर भी नसीब वाला था, इस धरती माँ की आबरू, बचाने का सौगात था, आखिरी साँस तक हर जंग के लिए, वो एक दम तैयार था, मौत के समय भी मूछों पर ताव था, शेर की तरह गुराहट चेहरे पर मुस्कान था, ना जकड़ सकी कोई बेड़ियाँ, वो महावीर चन्द्रशेखर आज़ाद था,।। #चन्द्र शेखर आज़ाद #Nojoto #anup