Find the Best गुरूजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुरूजी २४ इन हिंदी, गुरूजी २४ ओ लेवल, गुरूजी २४ ऑनलाइन टेस्ट २०२०, गुरूजी २४ कॉम ऑनलाइन टेस्ट, गुरूजी २४ ऑनलाइन टेस्ट,
DRx. Shital Gujar✍️
भाषेचे ज्ञान असे की सकाळची सोनेरी किरणे जसे| गुरुजी तुमच्या बोलण्यातून शब्दकोशात शब्द वेचते जसे || शिक्षणाचा सरितेला शुद्ध निर्मळ झरे वाहती| विद्यार्थ्यांच्या दिशादर्शनासाठी प्रयत्नांची नेहमी बळकट दोरी हाती|| निसर्गावर प्रेम करायला शिकवले | वृक्षांची तुम्ही आम्हाला बोलायला शिकवले || वाचनाची गोडी रुजवण्यासाठी अथक प्रयत्न | विविध उपक्रम राबवून बनले तुमचे विद्यार्थी रत्न|| एक आदर्श शिक्षक , कलावंत, गुरुजी तुम्ही लाभले | शिकवण्याची कला आणि अनेक कला अंगी तुम्ही जोपासले || मराठी कवितेतून आम्हाला शिकवले माणुसकीचे धडे| गुरुजी तुमच्या प्रयत्नातून भविष्य घडे || तुम्ही आमचे मायबाप शिक्षक बनले | कर्म असे तुमचे आदर्श व्यक्तिमत्व बनले || शब्दांचा साठा माझ्याकडे ओंजळभर | तुमच्या कर्तुत्वाला मापता येणार नाही सर|| - ✍️शितल गुर्जर✍️ 💐वाढदिवसाच्या खुप खुप शुभेच्छा आदरणीय संतोष पाटील गुरूजी💐 आमचे आदरणीय जीवन सुंदर उमलताना विद्यार्थ्यांसाठी नेहमी सावली म्हणून आम्हाला नेहमी मार्गदर्शन करतात गुरुजी तुमचा प्रत्येक शब्द उत्साहपूर्ण असतो. विद्यार्थ्यांच्या वाचनाची आवड निर्माण करून त्यातून आकलन किती झाले ,हे देखील जाणून घेता. गुरुजी जे बोलतात ते कृतीमध्ये देखील आणून दाखवतात. तुम्ही आम्हाला निसर्गावर प्रेम करायला शिकवले . ते ह्या कठीण काळात आम्हाला ते कळले.माग जो व्यक्ती निसर्गप्रेमी असतो त्या कठीण काळात त्याला कसलीही कमी भासत नाही हे सिद्ध झाले . तुम्हाला आई जिजामाता उदंड आयुष्य दे
आमचे आदरणीय जीवन सुंदर उमलताना विद्यार्थ्यांसाठी नेहमी सावली म्हणून आम्हाला नेहमी मार्गदर्शन करतात गुरुजी तुमचा प्रत्येक शब्द उत्साहपूर्ण असतो. विद्यार्थ्यांच्या वाचनाची आवड निर्माण करून त्यातून आकलन किती झाले ,हे देखील जाणून घेता. गुरुजी जे बोलतात ते कृतीमध्ये देखील आणून दाखवतात. तुम्ही आम्हाला निसर्गावर प्रेम करायला शिकवले . ते ह्या कठीण काळात आम्हाला ते कळले.माग जो व्यक्ती निसर्गप्रेमी असतो त्या कठीण काळात त्याला कसलीही कमी भासत नाही हे सिद्ध झाले . तुम्हाला आई जिजामाता उदंड आयुष्य दे
read moreDRx. Shital Gujar✍️
पुस्तकाबरोबर शिकवले तुम्ही माणुसकीचे धडे | गुरुजींच्या प्रयत्नामुळे उत्तम नागरिक घडे || गुरुजींकडे ज्ञानाचा अथांग सागर | गुरुजींच्या प्रत्येक शब्द उत्साह दार|| निरक्षर व्यक्तीला साक्षर करतात गुरुजी| जो पर्यंत चुकलो ,तो पर्यंत शिकवले तुम्ही गुरूजी || निसर्गावर प्रेम करायला शिकवले गुरुजी | झाडांशी कसं बोलावं ते शिकवले गुरूजी || चुकलेल्या वाटा दिशादर्शक म्हणजे गुरुजी | आज ही वाटे मला आदरयुक्त भीती गुरुजी || - ✍️ Shital K. Gujar✍️ 🙏श्री.एस.एन पाटील गुरुजींना छोटीशी काव्यरूपी भेट🙏 🙏प्रस्तुत कविता संतोष पाटील गुरुजी dedicated 🙏 #गुरूजी #आदर्श #bestquotes #yqtaai
🙏प्रस्तुत कविता संतोष पाटील गुरुजी dedicated 🙏 #गुरूजी #आदर्श #bestquotes #yqtaai
read moreShaivya Bhadauriya
इस मिट्टी को जिसने आकार दिया, सही-ग़लत का अह्सास करा दिया, सागर को भी पार करने का रास्ता सुझा दिया, वो गुरू ही है... जिसने जीवन जीने का रास्ता दिखा दिया।। Shaivya #Gurupurnima #गुरूपूर्णिमा #गुरू_पूर्णिमा #गुरूजी #गुरूभक्ती #गुरूवर #गुरूदेव
दिखावे से पीड़ित व्यक्ति
आ गया है भैया खौफ का साया क्योंकी एग्जाम का समय परसो है आया लेकिन हमको क्या ये सब तो है मोह माया देखो अब क्या होता है पेपर मैं पढ़ने के समय तो सॉल्व करता था मैटर मैं लेकिन अभी तक वहा कोई भी बाजी नहीं हारी क्योंकी सेंटर गया है विपिन बिहारी फरमान कर दो भाई लोग अब जारी क्योंकी आ रहे है पेपर देने बहुत बड़े पुजारी जय हो गुरूदेव आप लोगो की महिमा है बड़ी न्यारी कउनो मेर पास कराएं दीन जाई यही है गुजारिश हमारी 🙇 #पेपर #टेंशन #गुरूजी
Deep Shikha
दो अनजान व्यक्ति एक अनजान जगह आए करने शायद उस जगह कि उत्थान नई और बस जाते हैं हर किसी के मनमंदिर में बनके भगवान नई आपके ,सबों के लिए प्रेम और समर्पण को शत् शत् प्रणाम गुरूदेव 🙏🙏🙏🙏🙏 #गुरूजी
मौर्यवंशी
मेरे शिक्षक गुरू जी आपने मुझ मूर्ख बालक को अपनी सरण मे लिया धन्यवाद गुरू जी #गुरूजी #दोस्त #dost #merapaheladin
#गुरूजी #दोस्त #dost #merapaheladin
read moreManoj Verma
एक बार एक संत अपने शिष्यों के साथ नदी में स्नान कर रहे थे | तभी एक राहगीर वंहा से गुजरा तो महात्मा को नदी में नहाते देख वो उनसे कुछ पूछने के लिए रुक गया | वो संत से पूछने लगा ” महात्मन एक बात बताईये कि यंहा रहने वाले लोग कैसे है क्योंकि मैं अभी अभी इस जगह पर आया हूँ और नया होने के कारण मुझे इस जगह को कोई विशेष जानकारी नहीं है |” इस पर महात्मा ने उस व्यक्ति से कहा कि ” भाई में तुम्हारे सवाल का जवाब बाद में दूंगा पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम जिस जगह से आये वो वंहा के लोग कैसे है ?” इस पर उस आदमी ने कहा “उनके बारे में क्या कहूँ महाराज वंहा तो एक से एक कपटी और दुष्ट लोग रहते है इसलिए तो उन्हें छोड़कर यंहा बसेरा करने के लिए आया हूँ |” महात्मा ने जवाब दिया बंधू ” तुम्हे इस गाँव में भी वेसे ही लोग मिलेंगे कपटी दुष्ट और बुरे |” वह आदमी आगे बढ़ गया | थोड़ी देर बाद एक और राहगीर उसी मार्ग से गुजरता है और महात्मा से प्रणाम करने के बाद कहता है ” महात्मा जी मैं इस गाँव में नया हूँ और परदेश से आया हूँ और इस ग्राम में बसने की इच्छा रखता हूँ लेकिन मुझे यंहा की कोई खास जानकारी नहीं है इसलिए आप मुझे बता सकते है ये जगह कैसे है और यंहा रहने वाले लोग कैसे है ?” महात्मा ने इस पर फिर वही प्रश्न किया और उनसे कहा कि ” मैं तुम्हारे सवाल का जवाब तो दूंगा लेकिन बाद में पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम पीछे से जिस देश से भी आये हो वंहा रहने वाले लोग कैसे है ??” उस व्यक्ति ने महात्मा से कहा ” गुरूजी जन्हा से मैं आया हूँ वंहा भी सभ्य सुलझे हुए और नेकदिल इन्सान रहते है मेरा वंहा से कंही और जाने का कोई मन नहीं था लेकिन व्यापार के सिलसिले में इस और आया हूँ और यंहा की आबोहवा भी मुझे भा गयी है इसलिए मेने आपसे ये सवाल पूछा था |” इस पर महात्मा ने उसे कहा बंधू ” तुम्हे यंहा भी नेकदिल और भले इन्सान मिलेंगे |” वह राहगीर भी उन्हें प्रणाम करके आगे बढ़ गया | शिष्य ये सब देख रहे थे तो उन्होंने ने उस राहगीर के जाते ही पूछा गुरूजी ये क्या अपने दोनों राहगीरों को अलग अलग जवाब दिए हमे कुछ भी समझ नहीं आया | इस पर मुस्कुराकर महात्मा बोले वत्स आमतौर पर हम आपने आस पास की चीजों को जैसे देखते है वैसे वो होती नहीं है इसलिए हम अपने अनुसार अपनी दृष्टि (point of view) से चीजों को देखते है और ठीक उसी तरह जैसे हम है | अगर हम अच्छाई देखना चाहें तो हमे अच्छे लोग मिल जायेंगे और अगर हम बुराई देखना चाहें तो हमे बुरे लोग ही मिलेंगे | सब देखने के नजरिये ( point of view in hindi ) पर निर्भर करता है । यही जिन्दगी का सार है |
RjSR
#OpenPoetry जीवन का मार्ग कठिन हैं सत्य का विचार कठिन हैं पर जो हर हाल में सत्य सिखाये वही एक सफल शिक्षक कहलाये कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन (dedicated to all the respected teachers) #OpenPoetry #teachers#respect#गुरूजी#nojoto#RjSR
#OpenPoetry #teachers#RESPECT#गुरूजीnojoto#rjSR
read morePrince Raज
गुरूजी : हे वत्स, कहा जाता है की समाज जैसे जैसे बदलता जाता है, समाज की जरूरतें भी बदलती जाती है, क्या ये सच है? शिष्य : गुरूजी ये अधूरा सच है, व्यापक सच तो ये है कि बुनियादी जरूरतें तो हमेशा वही की वही ही होती है, जैसे कि अनुशासन, क़ुदरत का संतुलन, समन्वय और सहयोग, योग्यता और कौशल्य, ये और ऐसी कई कितनी जरूरतें है जो सर्वकालिन आवश्यकता होती है जो कभी समाज के साथ बदली नहीं जाती. @:-प्रिंस राज*** #NojotoQuote
Rakesh Kumar Dogra
मेरे जीवन से जुड़ा सच्चा वाक्या। टमाटर 🍅 मेरा एक दोस्त था जिसका नाम(छेड़) टमाटर था। जब वो आठवी में था तो मैं छठी मे था। वो उन दिनो साइकिल पर आता था। और साईकिल भी बहुत कम लोगों के पास हुआ करती थी। रिजल्ट आया मैं पास हो गया और टमाटर फेल हो गया। यानी मैं अब सांतवी में टमाटर वही आठवी में। टमाटर अब स्कूटर में आने लग गया था। फिर ऐसे ही एक दिन सातवीं का भी रिजल्ट आया। मैं पास हो गया, टमाटर फिर फेल हो गया। यानी मैं भी आंठवी में टमाटर भी आठवीं में। अब टमाटर मोटर साईकिल पर आता है।
read more