Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आकांक्षा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आकांक्षा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआकांक्षा योजना क्या है, आकांक्षा क्या है, आकांक्षा किसका पर्यायवाची है, आकांक्षा के प्रकार, आकांक्षा नाम का मतलब,

  • 17 Followers
  • 41 Stories

Vibha Saroj

आकांक्षा, अभिलाषा, इच्छा तो बहुत होती है इंसान की।
पर छोटी छोटी जरूरतों के आगे छोटी पड़ जाती हैं । #हिन्दी 
#आकांक्षा 
#जरूरत 
#yqdidi 
#yqbaba

Anonymous

#सफलता #सब्र #समय #आकांक्षा सुप्रभात। समय का चक्र सभी के लिए समान अवसर ले कर आता है। बस कुछ लोग होते हैं जो तैयार रहते हैं, कुछ विस्मृत रहते हैं। #सहीसमय #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
रात दिन, सुबह सवेरा
संभालकर रखो अपनी आकांक्षा
मिलेगी तुमको सटीक शिक्षा
दिखेगा जरूर तुमको सही रास्ता
जल्द ही प्राप्त होगी आपको सफलता #सफलता
#सब्र
#समय
#आकांक्षा

सुप्रभात।
समय का चक्र सभी के लिए समान अवसर ले कर आता है। बस कुछ लोग होते हैं जो तैयार रहते हैं, कुछ विस्मृत रहते हैं।
#सहीसमय #yqdidi  #YourQuoteAndMine

Suparas Jain

अद्रश्य भय के भ्रम कूप में, 
भोर तमस से रंजित, 
चड़ा प्रत्यंचा निराकार योग पर,
चहुँ दिशा संहार घनघोर हो,
हो भय कण कण में व्याप्त 
शून्यता का शोर हो
हे धनुर्धर बेध कर सूर्य,
हर पक्ष अमावस की भांति,
विध्वंस का सूचक बने,
वेग देख फिर आत्म शांति का,
क्रोध ज्वाला में जले,
यथा नीर की धार में, 
ज्वलित अग्नि भी हो सके? #भय #आकांक्षा #अंधकार #आत्मबल #yqbaba #yqdidi #sajalsays

Nir@j

"आकांक्षा बड़ी है।"

मैं नीर हुँ पर इतनी जल्दी बह नही सकता।
दिल में पनपे सारी जज़्बात को जल्दी कह नही सकता।
निर्भर आप पर है चाहे कुछ भी कह लें आप।
सच तो ये है कि आपसे अलग मैं रह नही सकता। #yqdidi #yqbaba
#आकांक्षा #आकांक्षाये 
#nirajnandini

aakanksha Tiwari

जब कर्म का पहिया झुकता है ,
वो सिर्फ कुछ पल को ही रुकता है,
कुछ पल ठहर कर, जरा सा सहम कर,
वो फिर से स्वयं को ऊर्जा से भरता है,,
एक बार वो फिर बढकर प्रहार करता है ।
वह आगे बढ़ जाता है कई गुना,जितना पीछे हटा था,
आगे बढकर वो उन सब को देखता है
 जिन्होंने उसे कायर कहा था।
हार पीछे आने में नहीं,आगे न बढ़ने में है,
अभिमान उठने में नही,दूसरों को उठाने में है।
जो अपनी "आकांक्षा" को सही दिशा में जगाते है,
वो निश्चित ही अपने कर्मो का उचित फल पाते है। #कर्म #फल #जीवन #आकांक्षा

Abhijeet Singh Yadav

आकांक्षा जब बोझ बन जाए। 
आँख बंद कर कहिये। 
अब जो होगा देखा जाए।

©Abhijeet Singh Yadav #बोझ #आकांक्षा #abhijeetkethoughts
#poetholicabhijeet

Deepak "New Fly of Life"

#आकांक्षा-ए-मुस्कुराहट

read more
साँसों की गिनती!
जैसे की नहीं जाती!!!
मुस्कुराने की वज़ह!
कभी ढूंढी नहीं जाती!!!
कुछ मिले तो !
मुस्कुरा लो!!
कुछ न मिले !
तो मुस्कुरा लो!!!
मुस्कुराहट में कुछ!
खोया नहीं जाता!!!
मगर सच्ची हो मुस्कान !
तो हर घाव है भर जाता!!!

©Deepak Bisht #आकांक्षा-ए-मुस्कुराहट

Gopikishan _dil ke alfaz

यह जब भी जहाँ गई 
सबको दुख देकर ही आई
यह 'आशा' 'आकांक्षा' 'अपेक्षा'
सबको निराश ही करके आई...!
Gopikishan...दिल के अल्फ़ाज़
👍Govind{gopi}👍 #आशा  #आकांक्षा #अपेक्षा

Chaurasiya4386

बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग,😏
जिन्हे कोई बहुत प्यार करने लगता है..


××{{{®•©}}}×× #दिल के #अल्फाज 
#नेहा #नैंसी #शिफा #वर्षा #आकांक्षा

Patil MS

#आकांक्षा ही हर किसी को कुछ महान करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

read more
Inspire and Aspire Thr aspire can be inspire to everyone to do something great #आकांक्षा ही हर किसी को कुछ महान करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile