Find the Best poority Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes about rich and poor love, rich and poor love quotes, poor boy love quotes, poo nee poo images with quotes, poor love quotes,
Upendra K
ऐसे भी कई बचपन है जो फुटपाथ पर ही बीत जाते हैं... #quote #quotes #begging #childhood #poority
#Quote #Quotes #begging #Childhood #poority
read moreUpendra K
ऐसे भी कई बचपन है जो फुटपाथ पर ही बीत जाते हैं... #quote #quotes #begging #childhood #poority
#Quote #Quotes #begging #Childhood #poority
read moreJasmin vahora
ए ज़ालिम दुनियां तुम क्या जानो गरीबी का दाम। जहां जिम्मेदारी का बोझ उठते ही उसके सपने अपने आप खुद ख़ुशी कर लेते हैं। ©Jasmin vahora #poority #oldage Aniket vibes lekhak sandesh Aniket zain Gayatri Zade Mãyåñk Çhøürâsiå
chanda Yadav
खिड़की खोलते हुए मैंने देखा... खेतीहारो के गेहूं कटवाने के बाद, खड़ी दुपहरी में, मटमैले रंग की फटी साड़ी में लिपटी श्याम वर्ण वाली महिला को, पूरे खेत में छोटे-छोटे गेहूं के बालियों को ढूंढते हुए, मैंने देखा उसे एक -एक दाने-दाने को मिट्टी कंकड़ से चुनते हुए, सेर भर एकत्र करने के बाद मैंने देखा उसकी अंगुलियों को चीरते हुए, खेतीहारों के चिल्लाने पर यह कहने पर कि जाओ भागो यहां से इसमें अनाज मेरे पशुओं के लिए रहने दो, डरी सहमी खुद को समेटते हुए, मैंने देखा एक नारी को निर्धनता की आग में झुलसते हुए, थोड़ी सी गेहूं को हाथों से चक्की में पिसते हुए उसकी नाजुक उंगलियों पर छाले पड़ते हुए, मैंने देखा एक अबला को बच्चे की थाली सूखी रोटी से सजाते हुए... मैंने देखा एक औरत को भूखे पेट सो जाते हुए और सपने में बच्चे को तरकारी खिलाते हुए, मैंने देखा..... ©chanda Yadav #wordsofchanda#nojotohindipoetry#kavita#poority
_@_rozy_i
जिन्दगी। जो लोग रोते हैं अपने मुकद्दर पर, जरा देख लिया करो इनको भी, जिंदगी इनकी भी हम जैसी है। मगर ये रोते नहीं कभी। हर परिस्थिति में अपने आप को सवारतें है, कितने गरीब हो के भी खुद को ये इतना संभालते हैं। ©_@__rozy _i #poority 😕😕😕 #Struggles जीने का अनुभव हमें इनसे ही सीखना चाहिए लाख परेशानी आये मगर हार नहीं मानना चाहिए ये भी तपते हैं और धूप में ये भी ठिठुरते। हैं उस ठंड में जहाँ हम भी एक साथ आज रहते हैं।
#poority 😕😕😕 #Struggles जीने का अनुभव हमें इनसे ही सीखना चाहिए लाख परेशानी आये मगर हार नहीं मानना चाहिए ये भी तपते हैं और धूप में ये भी ठिठुरते। हैं उस ठंड में जहाँ हम भी एक साथ आज रहते हैं।
read moreZoga Bhagsariya
किसी ने कहा ,गरीबी हटाओ, किसी ने किया इरादा छिपाने को, कोई गोरा आने वाला है, बनवाई है दीवार ,विकास दिखाने को , गर लगती ये ईंटें ,इस बस्ती में, क्या पड़ती ज़रूरत ? ,छिपाने को , गर मैं बोलूं ,इसका राज खोलूं , गद्दार"ए"वतन लगूंगा "ज़माने"को , अपनी " ऐशों परस्ती में , लगा है वो गरीब , खाली करने मुल्क के "खज़ाने" को , गर होता है खड़ा कोई , वतन परस्ती में, सारा जहां आ जाता है ,साला गिराने को , कई कहते हैं के, यहां सच कौन कहता है, मुझसे बात करो , मैं आया हूं ,बताने को , ये बेवफ़ा"ए"वतन है,इसे किसी से भी मोहब्बत नहीं, बिहार में कुछ होने वाला है, देखो आया है ,लिट्टी चोखा खाने को , "जोगा " जो जाता है ,देश, का ही जाता है, बस इक झोला ही है,पास इसके कुछ गंवाने को ।। "जोगा भागसरिया " ZOGA BHAGSARIYA RAJASTHANI KAFIR ZOGA GULAM #trumpcomingindia ,#deewar_wall ,#poority किसी ने कहा ,गरीबी हटाओ, किसी ने किया इरादा छिपाने को, कोई गोरा आने वाला है, बनवाई है दीवार ,विकास दिखाने को , गर लगती ये ईंटें ,इस बस्ती में, क्या पड़ती ज़रूरत ? ,छिपाने को ,
किसी ने कहा ,गरीबी हटाओ, किसी ने किया इरादा छिपाने को, कोई गोरा आने वाला है, बनवाई है दीवार ,विकास दिखाने को , गर लगती ये ईंटें ,इस बस्ती में, क्या पड़ती ज़रूरत ? ,छिपाने को ,
read moreKamlesh jk
Zindgi ka safar yuhi tham saa jata hai, jab ek greeb insaan bina kuchh khaye so jata hai. #poority #poority is the biggest reason for non developing countries. #kamleshjk
#poority is the biggest reason for non developing countries. #kamleshjk
read moreShayar Raahie
ये बचपन नही है एक जिन्दगी गुजर रही है,,,, भला इतनी सी उम्र मे जिम्मेवारियां उठाता है कोई.... instagram-@shayar_raahie #shayari #poority #gareebi #bache #childlabour #savechildrens #brokenheart #sad #nojotohindi #nojoto #shayar_raahie
#Shayari #poority #Gareebi #Bache #childlabour #savechildrens #brokenheart #SAD #nojotohindi nojoto #shayar_raahie
read moreShayar Raahie
दौलत भी इतराने लगी है "रााही" साफ हाथों मे बिना मांगे चली जाती है,,,, नसीब की मार और मेहनत से काले हुए हाथ नज़र नही आते उसे... #truth #life #poority #naseeb #shayari #hearttouching #2lineshayari #poetry
Mayassar
बेबसी-ओ-मुफ़लिसी से इक बार फिर ज़िन्दगी हार गयी.. किसानों के देश में दोबारा से नन्हें बच्चों को भुखमरी मार गयी... भुखमरी कल मैने एक ख़बर पड़ी कि "दिल्ली में 3 बच्चे भुखमरी से मरे " होने को तो ख़बर छोटी सी थी, लेकिन कितनी गहन, जटिल और मार्मिक हैं ये समस्या. ये कैसी विडम्बना है दिल्ली जैसे महानगर में कुछ नन्हें बच्चे भुखमरी से मर जाते हैं, ये वो दिल्ली है जो अपने दिलदार होने के लिए जानी जाती है. दिल्ली जैसे महानगर में ऐसी घटना सामान्य नहीं है. ये 3 बच्चों की मौत नहीं है, ये मौत है हमारी संवेदनाओं की. क्या हम सब इतने सन्वेदनहीन हो गए हैं कि हमको किसी बच्चे की भुख नही दिखी. युँ तो हम खुब दावे करते ह
भुखमरी कल मैने एक ख़बर पड़ी कि "दिल्ली में 3 बच्चे भुखमरी से मरे " होने को तो ख़बर छोटी सी थी, लेकिन कितनी गहन, जटिल और मार्मिक हैं ये समस्या. ये कैसी विडम्बना है दिल्ली जैसे महानगर में कुछ नन्हें बच्चे भुखमरी से मर जाते हैं, ये वो दिल्ली है जो अपने दिलदार होने के लिए जानी जाती है. दिल्ली जैसे महानगर में ऐसी घटना सामान्य नहीं है. ये 3 बच्चों की मौत नहीं है, ये मौत है हमारी संवेदनाओं की. क्या हम सब इतने सन्वेदनहीन हो गए हैं कि हमको किसी बच्चे की भुख नही दिखी. युँ तो हम खुब दावे करते ह
read more