Find the Best पुरुषोत्तम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुरुषोत्तम एक्सप्रेस कहां पहुंची है, है रामा पुरुषोत्तमा, मर्यादा पुरुषोत्तम meaning in hindi, पुरुषोत्तम मास की हार्दिक शुभकामनाएं, मर्यादा पुरुषोत्तम का अर्थ,
अदनासा-
Jai Shri Ram "कृपया मर्यादा में रहकर अपनी बात कहे" "मर्यादा" अपने आप में एक आदर्श शब्द है, क्योंकि "मर्यादा" शब्द का सीधा संबंध , त्रेतायुग के महानायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से है, मैं स्वयं सर्वप्रथम मर्यादा शब्द का परिचय, प्रभु श्री राम के नाम से पहले हुआ, इसलिए जब भी मर्यादा शब्द सुनता हूं तो मुझे हर समय मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का स्मरण होता है। लेकिन कलयुग आते-आते प्रभु श्री राम एवं उनके चरित्र का एक भाग अर्थात "मर्यादा" , इन दोनों ही का उपयोग, अपने-अपने हित को साधने के लिए भारत वर्ष में, वर्तमान काल तक जारी है। इन दोनों ही नाम अर्थात "राम" एवं "मर्यादा" का प्रयोग धार्मिक प्रयोजन में हो तो उत्तम लाभ प्राप्त होता है, परंतु जैसे ही इन दोनों का उपयोग राजनीति में नेताओं के द्वारा, एवं धर्म क्षेत्र में चंद पाखंडियों द्वारा होता है, तो अधम हानि को प्राप्त होता है। "मर्यादा" शब्द का प्रयोग हमारी मुख्य धारा के समाचार चैनलों पर सबसे ज़्यादा किया गया, जिसमें देश की भावनाओं को कुरेदने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, ऐसे लोगों को निमंत्रित किया जाता है, जो अमर्यादित भाषा के शिरोमणि हो। परंतु जैसे ही निमंत्रित मेहमान, अपने उच्च कोटि की अमर्यादित भाषा बोल लेता है, तब तक समाज में बहुत से लोगों तक यह अमर्यादित भाषा पहुंच जाती है, यह सिलसिला दस साल से लगातार हो रहा है, जब यह रायता फैलता रहता है, उसके बाद देश के तथाकथित स्वयंभू नंबर वन समाचार चैनलों के हमारे होनहार चाटुकार ऐंकर और ऐंकरा यह कहना नहीं भूलते कि, "कृपया मर्यादा में रहकर अपनी बात कहे" वैसे वर्तमान में हर चीज़ ही अमर्यादित हो रही है, फ़िर भी मैं यही कहूंगा, कृपया प्रभु श्री राम का स्मरण रखें एवं मर्यादा का पालन करें। ©अदनासा- #प्रभुश्रीराम #मर्यादा #पुरुषोत्तम #राजनीति #अमर्यादित #समाचार #चैनल #गोदी_मीडिया #Instagram #अदनासा
Pradeep Agarwal
ram lalla मर्यादा में रहकर ही पुरुषोत्तम बंता है ©Pradeep Agarwal #ramlalla #राम #पुरुषोत्तम #जयश्रीराम
#ramlalla #राम #पुरुषोत्तम #जयश्रीराम
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
हे पुरुषोत्तम रखना हर दम सेवक पर अपना आशीष तुझ पर बलिहारी जाऊँ मैं और झुकाऊँ अपना शीश ©कवि मनोज कुमार मंजू #पुरुषोत्तम #सेबक #आशीष #बलिहारी #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #ramsita
#पुरुषोत्तम #सेबक #आशीष #बलिहारी #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #ramsita
read morepurushottammaharaj_
Ram babu Ray
सारे पापी को जो मिटाते हैं वो मर्यादा पुरुषोत्तम होते हैं भगवाधारी वहीं राम हैं हर जगह जिनका नाम हैं 🚩#जय_श्री_राम🚩 ©Ram babu Ray सारे #पापी को जो मिटाते हैं वो #मर्यादा #पुरुषोत्तम होते हैं #भगवाधारी वहीं #राम हैं हर जगह जिनका नाम हैं 🚩#जय_श्री_राम🚩 🚩🚩🚩🚩🚩
सारे #पापी को जो मिटाते हैं वो #मर्यादा #पुरुषोत्तम होते हैं #भगवाधारी वहीं #राम हैं हर जगह जिनका नाम हैं 🚩#जय_श्री_राम🚩 🚩🚩🚩🚩🚩
read moreAmbrish Shukla
जीने का ढंग पुरुष का, उत्तम अगर हो जायेगा रग-रग में होंगे राम ,वो पुरुषोत्तम हो जायेगा #रामनवमी#राम#पुरुष+#उत्तम#पुरुषोत्तम #जयश्रीराम
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited