Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंसान_बनो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंसान_बनो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

shivam kumar Sharma

Vijay Vidrohi

singer narendra charan jaisalmer

ऐसा कोई धर्म नहीं कहता,जो बेगुनाह को मारे जा रहे हो,, इंसान तुम भी हो इंसान हम भी हैं,फिर क्यों मरे जा रहे हो.. #yqdidi #yqbesthindiquotes #kareena #इंसान_बनो #जानवर_नहीं #अलग_दुनिया #धर्म_जाति #काश Collaborating with Qareena Ansari

read more
      काश हम परिंदे होते
हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे.!
जो भी दाना दें खुशी से खा लेतें हैं..!! ऐसा कोई धर्म नहीं कहता,जो बेगुनाह को मारे जा रहे हो,,
इंसान तुम भी हो इंसान हम भी हैं,फिर क्यों मरे जा रहे हो..
#yqdidi #yqbesthindiquotes #kareena #इंसान_बनो #जानवर_नहीं #अलग_दुनिया #धर्म_जाति #काश 

Collaborating with Qareena Ansari

DR. SANJU TRIPATHI

यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।

read more


इंसान जन्म मिला है गर तो, इंसान को इंसान से जोड़ो।
प्रेम भाव से सबको देखो, नफरत की सब दीवारें तोड़ो।

सब्र का फल मीठा होता है, हर किसी की सोच में जोड़ो।
नए युग का मिल निर्माण करो, संकीर्णता को सब छोड़ो।

मुश्किलों से कभी ना हारो, प्रयास को तुम कभी ना छोड़ो।
मानव धर्म की रक्षा करो और खुद को मानवता से जोड़ो।

पशु- पक्षियों से प्रेम करो और उनसे भी एक रिश्ता जोड़ो।
सादा जीवन उच्च विचार हो, सच्चाई के मार्ग को ना छोड़ो।

कर्मों पर विश्वास करो और भाग्य के भरोसे खुद को न छोड़ो।
इंसान हो तो इंसान बनो अपने इंसानियत के धर्म को ना छोड़ो

-"Ek Soch"


 यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 

अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️

• PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई  इस चुनौती को पूरा करें। 💎

• अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।

शून्य(ब्राह्मण)

ज़िंदगी के मेले से कुछ लम्हें चुराते हैं
मुश्किल वक्त में एक दूसरे के काम आते हैं!
आसान किसी के लिए नहीं है अकेले चलना
चलो मजबूरी के दौर में हाथ बढ़ाते हैं!
🧡🧡🧡💛💛💛💛💜💜
दो वक्त की रोटी कुछ समान पहुंचाते हैं
बोझ भारी चलो साथ में उठाते हैं!
तिनका तिनका जोड़ कर महल बनाते हैं
चलो आज दूसरे के दर्द को मिटाते हैं!
💟💟💟💞💞💞💞💞
पेट को भोजन मन को शीतलता पहुंचते हैं
आखिर इंसान ही तो इंसान के काम आते हैं!
कोई भूखा ही ना मर जाए आपके पड़ोस में
ये स्वाभिमानी लोग हैं भीख मांगने नहीं जाते हैं! #इंसान_बनो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile