Find the Best सुनील_गुप्ता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sunil Gupta
प्यार उस चिड़िया का नाम है जो दाना चुगे पानी पिये प्यास बुझी और.... फुर्रररररररररररर.......... सुनील गुप्ता ©Sunil Gupta #Aasmaan #प्यार #सुनील_गुप्ता
Sunil Gupta
दिनांक 26/8/ 18 दिन. रविवार नेह परस्पर नहीं अगर तो ,राखी केवल डोर। होता वहीं अटूट नेह से ,वही सूत कमजोर। नेह बिना राखी ले महँगी ,बाँधो जैसी चाह। मन- मंजिल में मिलन कहाँ है , कंटक सारी राह। पहले कंटक दूर करें फिर, बिछा नेह के फूल। रिश्तों पर जो पड़ी हुई है, पोछें सारी धूल। बिना प्यार रिश्तों की कीमत ,होती कितनी सोच। बिन प्यार चिड़ियाँ भी परस्पर,नहीं मिलाती चोंच। रिश्तों की कीमत तो तब है, सुख दुख में हो साथ। नेह ,प्यार , श्रद्धा ,तो राखी, इन बिन बंधन हाथ। #सुनील_गुप्ता केसला रोड सीतापुर सरगुजा ©Sunil Gupta #Yaari #राखी #सुनील
Sunil Gupta
17 मार्च 19 दिन बुधवार एक रचना :आस्था ये भी है सुबह उठकर गर्म पानी से नहाना चार अगरबत्ती जलाना और मंदिर के घंटे बजा आना बस यही है आस्था? चार लोगों से चंदा लेकर एक दिन पूरी सब्जी खिला देना पीछे स्वार्थ की एक अदृश्य कहानी छोड़ कर श्रेय लेना बस यही है आस्था? एक लंबी लाइन में लगकर भगवान की मूर्ति पर जल चढ़ाने का इंतजार करना बस यही है आस्था? माथे पर चंदन घिसना गले में रुद्राक्ष पहनना कलाई पर रक्षासूत्र बाँधना बस यही है आस्था? मंदिर और मस्जिद भजन अजान रामायण कुरान बस यही है आस्था ? आस्था वह भी है : देखा ऊँची पहाड़ी पर पुटूस के डंठलों की दीवार और उसी के कपाट बनाकर उसे फूस से छा कर रहते हैं जो अलाव की रोशनी में बिताते हैं रात जहां उन्हीं के साथ सोती है भेड़ और बकरियाँ विषैले सांप गुजर जाते हैं पैरों के नीचे से या काल बन जाते हैं उनके लिए जिनके घरों में आज भी ताला नहीं लगता। अगर बत्ती नहीं जलती जो कभी भंडारा नहीं खिलाते कभी मंदिर मस्जिद की चौखट पर नहीं जाते । बस उठते हैं सुबह बकरियाँ चराते हैं महुए साल आँवला आम और बैर पत्ते मुखारी तोड़कर बेचते हैं जो मिला उसी से घर चलाते हैं । रात एक-एक चोकरी दारू पीते हैं और इस विश्वास के साथ सो जाते हैं कि कल फिर सुबह होगी। आस्था यह भी है। आस्था यहाँ भी है। #सुनील_गुप्ता केसला रोड सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ ©Sunil Gupta #DiyaSalaai
Kundan srivastav..
ए खुदा रहम कर -: निकाल दे उस सख्स को हमारे ज़हन से जिस सख्स से हम अनजाने में मोहब्बत कर बैठे !!!!!!!! ©Kundan srivastav.. #poetry #love❤ #couple#शायरी#quotes#कहानी #नोजोटो #सुनील_गुप्ता #mini राजावत #Hopeless