Find the Best भीगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरात भी है कुछ भीगी भीगी, भीगी रात फिल्म के गाने, भीगी रातों में सॉन्ग, ये रात भीगी भीगी, वो भीगी भीगी सी,
malay_28
orange string love light निग़ाहों में उतर आयी एक मुस्कुराहट भीगी सी लबों पर थी मगर ठहरी एक थरथराहट भीगी सी झुका जब आसमाँ धरती के लबों पर झूमकर धरा के ज़िस्म में गुज़री एक सनसनाहट भीगी सी. ©malay_28 #भीगी सी
#भीगी सी
read moreRakesh frnds4ever
सावन बरसे, तरसे दिल, क्यों ना निकले घर से दिल बरखा में भी दिल प्यासा है, भीगी भीगी सी हर आशा है कैसी छाई ये बाहर है दिल ये क्यों बेकरार है रैना जागे , क्यों भागे मन नैना बरसे यूं तरसे ये मन खाली खाली सा ये तन बदन जलता बुझता रहे जब चले ये पवन सावन बरसे क्यों तरसे दिल क्यों ना निकले बाहर ये दिल बारिश में भी ये मन प्यासा है जूठी जूठी सी हर दिलाशा है,,,.... ©Rakesh frnds4ever #baarish #सावन #बरसे , तरसे दिल, क्यों ना निकले घर से #दिल #बरखा में भी दिल #प्यासा है, #भीगी भीगी सी हर आशा है कैसी छाई ये #बहार है दिल ये क्यों बेकरार है रैना जागे , क्यों भागे मन नैना बरसे यूं तरसे ये मन खाली खाली सा ये तन बदन
Shubham Bhardwaj
इतनी भीगी आँख हमारी, खुश्क हुआ आँखों का पानी। विरह व्यथा की गाथा है यह,जो शब्दों में न जाये बखानी।। जन्म जन्म के साथी थे,सुख दुख साथ निभाये थे । जीवन का आधार बने थे,अब बन गई एक करुण कहानी।। उनके साये में चलना सीखा, हँसना सीखा, रोना सीखा। बीच राह में छोड़ चले वह,तन्हा रह गई यह जिंदगानी।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #इतनी #भीगी #आँख #हमारी #खुश्क #हुआ #आँखों #का
A@
यह भीगी भीगी पलकें सदा , शिकायत करती है सरेआम ! सहज भाव से भर आती , जब सजी होठ पर मुस्कान ! नेह का सागर उठता मन से, छलक छलक से आते नयन ! प्रथम प्यार अनुबन्ध अनोखा लरज जाती है गोरी मनभावन ! एक चाह भरी हुई अनुभूति, पाकर प्रिय का कोमल स्पर्श ! मन के भाव उद्वेलित करता, प्रेम की पाती लिखे हृदय सहर्ष ! श्वेत सी चाँदनी कंचन सा तन, कुन्दन सा मनोरम सा आभास ! रुपहली चाँदनी तन भीगो जाती, जब मन में होता सुखद एहसास ! ©V. Aaraadhyaa #भीगी पलकें WoRaat
#भीगी पलकें WoRaat
read morekumaarkikalamse
भीगी सी महकी सी सुबह सा उसका नूर, फ़िर क्यों ना हो उनको ख़ुद पर थोड़ा गुरूर।। #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #भीगी #सुबह #महकी #गुरूर
Abhishek Trehan
रात बहुत भीग चुकी,साफ आसमान होना चाहिए तूफ़ान आकर गुज़र गया,बाकी निशान होना चाहिए दिन ने अपनी बेबसी,किसी से कही नहीं रात के बाद फिर सुबह हुई,परछाई कहीं मिली नहीं आज एक ख़्वाब से,सवाल हमने पूछ लिया पूरा करूँ या छोड़ दूँ,सच हैरान होना चाहिए मँज़िल मिले ना मिले,ये और बात है आग दिल में जल रही,चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए ले चलो हमें वहाँ,जहाँ ख़त्म ना हो सिलसिला शुरूआत से अंजाम तक,एक ही ईमान होना चाहिए वक्त बहुत बीत गया,दिल मगर भरा नहीं कोशिशें यही कहती रहीं,कहीं सच का मुकाम होना चाहिए... © abhishek trehan www.therealdestination.com #रात #भीगी #तूफान #सच #manawoawaratha #yqdidi #asetheticthoughts #restzone
#रात #भीगी #तूफान #सच #manawoawaratha #yqdidi #asetheticthoughts #restzone
read moreAshish Mishra
भीगी भीगी बारिश में, कुछ भीगा भीगा है मन। न जाने क्या है इन बारिश की बूंदों में, कि हर पल बस चहकता रहता है मन। न किसी के डाँटने का डर, और न ही बीमार हो जाने की चिंता। बस किसी मोर की तरह, बेफिक्र होकर नाचने का मन। #भीगी भीगी बारिश
#भीगी भीगी बारिश
read moreSneha Singh
कुछ कह गए कुछ सह गए कुछ कहते कहते रह गए मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए ©Sneha Singh #भीगी आंखें नजारा खूबसुरत याद गार सपनों का❤️🔥💕
#भीगी आंखें नजारा खूबसुरत याद गार सपनों का❤️🔥💕
read moreशिवानन्द
भीगी भीगी बारिशों में भीगी तेरी यादें हैं। दिल के दीवारों पर अब भी छपी तेरी बातें है। ~~शिवानन्द #बरसात #यादें #भीगी #दिल #yqbaba #yqquotes #yqdidi #yqlove
Preeti Karn
बारिश में भीगी तर-बतर गीली चांदनी लथ- पथ सी दहलीज पर जो ठहर गई होगी मत पूछिए ! नीयत तितर बितर के बिखर गई होगी। प्रीति। #बारिश #भीगी #चांदनी#रूमानी #yq didi #