Find the Best स्वार्थी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वार्थी मित्र क्या है, स्वार्थी मित्र के चरण, स्वार्थी किसे कहते हैं, 'स्वार्थी लोग शायरी मराठी', स्वार्थी लोग शायरी,
Hritik Gupta
स्वार्थी दुनिया..... बात जब हिस्से की हो सब जुट जाते है मगर एक मां बाप को पाल नहीं पाते हैं यह दुनियां स्वार्थी है साहब बिन फायदा के बात तक नहीं कर पाते हैं अगर वह गरीब हो तो यहां तक कि रिश्ता नाता सब तोड़ जाते हैं वाह रे इंसानियत एक समय था सर आंखों पर बैठाते थे..... ©Hritik Gupta #life_quotes #treanding #New #post #स्वार्थी दुनियां #on #Nojoto #India
#life_quotes #treanding #New #post #स्वार्थी दुनियां #on #India
read moreMukesh Poonia
White जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बना, स्वार्थी नहीं। . ©Mukesh Poonia #sad_quotes #जीवन में कभी #मौका मिले तो #सारथी बना #स्वार्थी नहीं।
#sad_quotes #जीवन में कभी #मौका मिले तो #सारथी बना #स्वार्थी नहीं।
read moreR K Mishra " सूर्य "
स्वार्थी बनो लेकिन उतना ही कि कोई पहचान न सके ©R K Mishra " सूर्य " #स्वार्थी Neha verma ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Madhu Kashyap वंदना .... vineetapanchal
#स्वार्थी Neha verma ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Madhu Kashyap वंदना .... vineetapanchal
read moreGurudeen Verma
शीर्षक- आया नहीं काम कोई मेरे ----------------------------------------------------- आया नहीं काम कोई मेरे, नहीं पूछे किसी ने हाल मेरे। बताते हैं सब कमी मुझमें ही, सुनते नहीं है कारण मेरे।। आया नहीं काम कोई मेरे----------------।। कैसा है शक उनको मुझ पर, विश्वास नहीं है मुझ पर। करते हैं मेरे लिए गुफ्तगू क्या, समझते नहीं है शब्द मेरे।। आया नहीं काम कोई मेरे------------------।। मिलाते हैं हाथ वो मतलब पर, रहते हैं साथ वो मतलब में। मिलते नहीं फिर भी वो दिल से, पसंद नहीं है शौक मेरे।। आया नहीं काम कोई मेरे---------------।। मैंने तो उनको अपना समझकर, दिया था आदर दिल से। फिर भी मुझे अपना माना नहीं, आते नहीं है ख्वाब मेरे।। आया नहीं काम कोई मेरे----------------।। उनके चमन को मेरे लहू सींचा, चिराग उनके मैंने जलाये। चाहते हैं वो खून करना मेरा, रहे नहीं कभी वो साथ मेरे।। आया नहीं काम कोई मेरे-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #स्वार्थी लोग
#स्वार्थी लोग
read moreDr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी
#BeatMusic दौलत से इत्तफाक रखते हैं। #कलमसत्यकी ✍️©️ #स्वार्थी #दुनिया Life #Poet #story
read moreRaviraaj
कोई धन का भूखा है, कोई तन का भूखा है, साला मन का कोई भूखा ही नही है।। ©Raviraaj #स्वार्थी रिश्ते
#स्वार्थी रिश्ते
read moreMukesh Poonia
मौका मिले कभी किसी की मदद करने का... तो सारथी बने, स्वार्थी नहीं... . ©Mukesh Poonia #lovequote #मौका मिले कभी किसी की #मदद करने का... तो #सारथी बने, #स्वार्थी नहीं...
#lovequote #मौका मिले कभी किसी की #मदद करने का... तो #सारथी बने, #स्वार्थी नहीं...
read moreusFAUJI
जो लोग अज्ञानी,स्वार्थीऔर लक्ष्यहीन होते हैं वों अक्सर दूसरों के साथ छल-कपट बेईमानी, विश्वासघात करते रहते हैं। उन्हें सिर्फ अपने फायदे से मतलब होता है किसी के नुकसान का कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे लोगों से बचकर रहें। ©usFAUJI #Likho #Aimless #स्वार्थी #अज्ञानी #usfauji #nojotophoto
Pankaj μtales
"मैं तुम्हें छोड़कर फिर तुम्हारी याद में जीकर अपने प्रेम को किसी महानता की श्रेणी में नहीं खड़ा करना चाहता और न ही मैं ऐसे किसी निस्वार्थ प्रेम का ढिंढोरा पीटना चाहता हूं जिसमें तुम्हारा साथ न हो, मेरे लिए बस तुम ही प्रेम हो, प्रेम का अर्थ भी तुम हो, प्रेम की महानता भी तुम हो, यहां तक कि सदियों से प्रेम के लिए जो कुछ भी लिखा गया है या भविष्य में कभी भी लिखा जायेगा वो सब मेरे लिए बस तुम ही हो, यदि प्रेम में बस तुम्हारा साथ चाहना, तुम्हें मांगना स्वार्थयुक्त प्रेम है तो यही सही, मैं तुम्हारे साथ जीने के लिए #स्वार्थी कहलाना भी उतना ही पसंद करूंगा जितना मुझे तुमसे प्रेम है।" 'VJSK♥️' ©Pankaj Microtales #Colors