Find the Best स्कंदमाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्कंदमाता जी की आरती, स्कंदमाता की कहानी, स्कंदमाता की पूजा, स्कंदमाता की आरती, स्कंदमाता की,
बेजुबान शायर shivkumar
जिसकी पूजा नवरात्रि के ,पांचवें दिन होती है । जिसके समान ,सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। कमल आसन पर विराजती, सिंह जिनकी सवारी है। होंठों पर मृदुल मुस्कान , अदम्य साहसी नारी है ।। माता पार्वती ने धारण , वो पांचवां रुप मां का किया । पुत्र स्कंद को शिक्षित करने हेतु , स्कंदमाता बनी ।। तारकासुर के अत्याचारों से , जब जग त्रस्त हुआ । इंद्रादिक देवगण स्वर्ग छोड़े , उससे परास्त हुए ।। उसे शिवपुत्र के हाथों वध का , उनको वरदान मिला था । तब शिवपुत्र के रूप में , अवतार स्कंद का हुआ ।। उसी स्कंद को शिक्षित करने हेतु आई स्कंदमाता । अति सौम्य,अति शक्तिशाली , अति दयालु माता है ।। श्वेत वस्त्र, श्वेत भोग , स्कंदमाता को अति प्रिय है । स्कंदमाता की नवरात्रि के पांचवें दिन पूजा करें ।। हर विपदा दूर होगी , हर मुश्किलें परास्त होगी । मां अपने भक्तों को सदा , आश्वस्त करती है ।। ©Shivkumar #navratri #navratri2024 #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जिसकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन होती है । जिसके समान , #सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। #कमल आसन पर विराजती, #सिंह जिनकी सवारी है।
#navratri #navratri2024 #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जिसकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन होती है । जिसके समान , #सर्वशक्तिमान कोई दूज नहीं है ।। #कमल आसन पर विराजती, #सिंह जिनकी सवारी है।
read moreराम किशोर सोलंकी
निशिदिन में वंदन करू देवी नव दुर्गा माँ का। कृपा तेरी बनी रहे माँ, सदा ऊँचा रहे पताका।। नौ दिन सब पूजन करे माँ के नौ अवतारों का। बेसब्री से करते इन्तजार नवरात्रि की बहारो का।। #शैलपुत्री है माँ दुर्गा का पहला पावन रूप। सारे दुःखों को हरकर बदल दे जीवन का स्वरूप।। माँ दुर्गा का दूसरा रूप कहते जिन्हें #ब्रह्मचारिणी। माँ हम सब की अनन्त काल तक भव सागर से तारिणी।। #चन्द्रघण्टा है माँ दुर्गा का तीसरा अवतार। मुसीबतों से बचाकर करदे सबका बेड़ा पार।। #कूष्मांडा है माँ दुर्गा की चौथी प्रतिछाया। सदैव जो पुजा करे बदल दे उसकी दिन,दशा और काया।। पांचवा रूप है माँ दुर्गा का नाम है जिनका #स्कंदमाता। झोली भर कर देती है माँ जो कोई शरण मे जाता ।। माँ दुर्गा का छठा रूप कहते जिन्हें #कात्यायनी। माँ सृष्टि की पालनकर्ता और है जगत की जननी।। #कालरात्रि है माँ दुर्गा का सातवा दर्पण। माँ दुर्गा के चरणों मे तन,मन,धन सब अर्पण।। माँ दुर्गा का आठवां अवतार है #महागौरी। जो माँ की भक्ति करे दुआ नही जाती उसकी कोई कोरी।। माँ दुर्गा का नौंवा रूप नाम है जिनका #सिद्धिदात्री। दुःख हरणी माँ दुर्गा इस सृष्टि की है धात्री।। निशिदिन में वंदन करू देवी नव दुर्गा माँ का। कृपा तेरी बनी रहे माँ, सदा ऊँचा रहे पताका।।
@Sushilkumar_Sushil
आज नवरात्रि का पांचवां दिन है और इस दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाएगी। इसके साथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी प्रभाव बना रहेगा। स्वामी स्कंद अर्थात कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्कंदमाता कहा जाता है। ©@Sushilkumar_Sushil #navratri #स्कंदमाता
Kanchan Singla
पांचवी देवी स्कंदमाता है सबके दुख हरने वाली ।। ©Kanchan Singla #navratri #पांच #स्कंदमाता #नवरात्रि #चैत्रनवरात्र
#navratri #पांच #स्कंदमाता #नवरात्रि #चैत्रनवरात्र
read moreRadheshyam
आज नवरात्र का पांचवां दिन हैं और इस दिन में माता दुर्गा के स्कन्द माता स्वरूप की पूजा की जाती हैं। हम सब पूजा करते समय अपने सुख, दुःख की बातें माता से करके संतोष की प्राप्ति करते हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि संतोष की प्राप्ति हमें तभी होंगी, जब हम अपने सुख दुख की बातें किसी से कर सकेंगे। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #navratri #NojotoHindi #पंचमनवरात्र #स्कंदमाता
#navratri Hindi #पंचमनवरात्र #स्कंदमाता
read moreDiwan G
माँ तो माँ है, सबको बराबर देती है, भाव शुद्ध हो तो, माँ खबर लेती है। कि माँ की भक्ति में रंग लो खुद को, एक दिन माँ अवश्य ही वर देती है।। ©Diwan G #माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
#माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
read moreअनजान मुसाफ़िर
#स्कंदमाता #नवरात्रि #दशहरा #Naari Suman Zaniyan Sakshi Gupta Author shivam kumar mishra Zarna dayma my world my story gudiya Sakshi Gupta Author shivam kumar mishra Suman Zaniyan my world my story
read moreNeeraj Upadhyay 9548637485
नवरात्रि में माता रानी के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता माता की जय हो ©Neeraj Upadhyay #स्कंदमाता
Sangeeta Verma
#जय माता दी ©Sangeeta Verma #जयमातादी #स्कंदमाता #शुभनवरात्रि
#जयमातादी #स्कंदमाता #शुभनवरात्रि
read moreMumbaikar_diary
जब रिश्ते कर में कमल सिंह पर आसन सबका शुभ करने वाली। मंगलमयी स्कंदमाता हैं, जग का दुख हरने वाली। ©Priya dubey #स्कंदमाता