Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डेरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डेरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडेरा की अंग्रेजी, जगह-जगह पुलिस के डेरा, डेरा का मतलब, डेरा इन english, डेरा इन इंग्लिश,

  • 12 Followers
  • 26 Stories

Rabindra Kumar Ram

" मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा , फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं , मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते , चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " --- रबिन्द्र राम #इश्क

read more
" मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा ,
फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं ,
मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते ,
चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " 
   
                                       --- रबिन्द्र राम " मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा ,
फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं ,
मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते ,
चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " 
   
                                                        --- रबिन्द्र राम

#इश्क

Ek villain

#डेरा सच्चा सौदा पर विभाग #promiseday

read more
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगभग साढे 4 वर्ष के पश्चात फ्लोर दिए जाने के पीछे लोग राजनीतिक कारणों का अनुमान लगा रहे हैं यदि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि इसके कोई अर्थ नहीं है निश्चित रूप से मुख्यमंत्री की बात तर्कसंगत है फ्लोर देने के नियम है उन नियमों के आधार पर कोई भी कह दी आवेदन कर सकता है यह बात अलग है कि गुरमीत को फ्लोर मिलने के पीछे पंजाब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी लाभ लेने की बात कर रहे हैं गुरमीत को फ्लोर देने का जो समय है वह संयम तो उत्पन्न करता है लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फ्लोर देने के पश्चात यदि राजनीतिक लाभ की मंशा होती है तो उसके फ्लोर की पूरी अवधि किस दिनों तक गुरुग्राम स्थिति डेरी में रहने की सर्च क्यों लगाई जाती है या 9:00 इन समवर्ती प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं इन प्रदेशों में डेरा सच्चा सौदा का अनु आई है विशेष रूप से पंजाब में बड़ी संख्या में इससे कुछ लोगों को लगता है कि हरियाणा सरकार का डेरा प्रमुख को फ्लोर देकर इसलिए अनुग्रह किया जाएगा जिससे वह अपने अनुयायियों को भारतीय जनता पार्टी में पक्ष में मतदान करने के लिए निर्देश कर सके संभव यही है की आशंका निर्मल ना हो लेकिन आशंका के निर्धार पर किसी अधिकारी का हनन किया जा सकता है और कारावास में अच्छी उसने दिया जाता है जिससे वे समाज के बीच दिन रह सके समाज से उसका जुड़ाव बना रहे

©Ek villain #डेरा सच्चा सौदा पर विभाग

#promiseday

Hiren. B. Brahmbhatt

बस, सुप्रभात,प्यारी दोपहर,
     आहलादक शाम और शुभ रात्रि, 
         कहने की ही बात हो गयी है,अब हमारी, 
              सोचता हूँ इसी सारे मंगल, शुभ , 
    में कहीं अपना डेरा बनादूं, 
       और रुक जाऊँ उसी में हंमेशा के लिए....

©Hiren. B. Brahmbhatt #मंगल #डेरा 

#vacation

Rabindra Kumar Ram

" मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा , फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं , मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते , चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " --- रबिन्द्र राम #इश्क #फिलहाल #डेरा #मजबूरी

read more
" मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा ,
फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं ,
मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते ,
चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " 
   
                                                        --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram " मैं इश्क में हूं कौन उसे बतायेगा ,
फिलहाल उसने दिल में डेरा डाल रखा हैं ,
मजबूरी इतनी हैं अब निकाल भी नहीं सकते ,
चाहत इतनी हैं उसके वगौर खुद को सम्भाल भी नहीं सकते. " 
   
                                                        --- रबिन्द्र राम
#इश्क 
#फिलहाल #डेरा #मजबूरी

Saurav Das

ए उड़ती पंछी मेरे आशियाँ में डालो डेरा !

ठहर जाओ पास मेरे और घर बना दो मेरा!!

©Saurav Das #पंछी 
#उड़ती 
#आशियाना 
#डालो 
#डेरा 
#ठहर 
#घर 
#बना

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 12 - भगवान ने क्षमा किया ऊँट चले जा रहे थे उस अन्धड़ के बीच में। ऊपर से सूर्य आग बरसा रहा था। नीचे की रेत में शायद चने भी भुन जायेंगे। अन्धड़ ने कहर बरसा रखी थी। एक-एक आदमी के सिर और कपड़ों पर सेरों रेत जम गयी थी। कहीं पानी का नाम भी नहीं था और न कहीं किसी खजूर का कोई ऊँचा सिर दिखायी पड़ रहा था। जमाल को यह सब कुछ नहीं सूझ रहा था। उसके भीतर इससे भी ज्यादा गर्मी थी। इससे कहीं भयानक अन्धड़ चल रहा था उसके हृदय में। वह उसी में झुलसा जा रहा था।

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
12 - भगवान ने क्षमा किया

ऊँट चले जा रहे थे उस अन्धड़ के बीच में। ऊपर से सूर्य आग बरसा रहा था। नीचे की रेत में शायद चने भी भुन जायेंगे। अन्धड़ ने कहर बरसा रखी थी। एक-एक आदमी के सिर और कपड़ों पर सेरों रेत जम गयी थी। कहीं पानी का नाम भी नहीं था और न कहीं किसी खजूर का कोई ऊँचा सिर दिखायी पड़ रहा था। जमाल को यह सब कुछ नहीं सूझ रहा था। उसके भीतर इससे भी ज्यादा गर्मी थी। इससे कहीं भयानक अन्धड़ चल रहा था उसके हृदय में। वह उसी में झुलसा जा रहा था।

Arun Ks

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry  साँझ
यह साँझ का अंधेरा
उसपे चाँदनी का डेरा
पंछी सा उड़ना चाहे
मन बाँवरा सा मेरा 
इच्छा है  मेरे मन में 
तारों के उस उपवन में 
निष्छंद मैं विहारुँ
तरुवर की चोटी पर से
मैं चन्द्रमा निहारुँ...
मेरे ग्राम की भी आभा
इसी चंद्रिका से होगी
सुनसान सी गली मे
झींगुर की तान होगी
होगी गुँजती कोई लोरी
बेसुध जम्हाई होगी...
होगा साँझ का अंधेरा
उसपे चाँदनी का डेरा
पंछी सा उड़ना चाहे
मन बाँवरा सा मेरा #OpenPoetry

Łåäkã

read more
छोड़ो #पढ़ाई लिखाई न, सारे मिल क #डेरा खोलांगे।😆😂😁

@nil J@in R@J

माँ की आराधना का ये पर्व है,माँ के नौ रूपों का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है।

read more
माँ कुष्मांडा

आरती

कुष्मांडा जय जग सुखदानी
मुझ पर दया करो महारानी ।।
 
पिंगला ज्वालामुखी निराली
शाकम्बरी माँ भोली भाली ।।
 
लाखो नाम निराले तेरे
भगत कई मतवाले तेरे ।।
 
भीमा पर्वत पर है डेरा
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा ।।
 
संब की सुनती हो जगदम्बे
सुख पौचाती हो माँ अम्बे ।।
 
तेरे दर्शन का मै प्यासा
पूर्ण कर दो मेरी आशा ।।
 
माँ के मन मै ममता भारी
क्यों ना सुनेगी अर्ज हमारी ।।
 
तेरे दर पर किया है डेरा
दूर करो माँ संकट मेरा ।।
 
मेरे कारज पुरे कर दो
मेरे तुम भंडारे भर दो ।।
 
तेरा दास तुझे ही ध्याये
चमन तेरे दर शीश झुकाए ।।
 #NojotoQuote माँ की आराधना का ये पर्व है,माँ के नौ रूपों का ये पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है।

Hemant Singh

अल्फाज़ ए सिपाही #Soldier#words#protection#responsibility#sacrifice#pridedutyPune

read more
Army day Sena Divas quotes in hindi सपनें तो देखती हैं , पर आंखें मेरी खुली हैं,
इन रतजगों से तो जैसे है, रिश्तेदारी हमारी,
तुम्हारी रातों के हाफिज़ हम हैं, जानते है हम ये,
तुम्हारी रातों को रौशन रखना है जिम्मेदारी हमारी,
दिन भर का मैं थका हूं, पर है सूकून अपरिमित,
इस सूकून में हर दर्द, वजूद अपना खो रहा है,
ऐ नींद आज डाल कहीं और अपना डेरा,
मुझको तो जागना है, मेरा मुल्क सो रहा है,

बाहर का सर्द अंधेरा  मेरे भीतर समा रहा है,
पर आग वतन परस्ती की फिर भी धधक रही है
ऊंची चोटियों पर छाया हुआ घना अंधेरा,
इन चोटियों को अनवरत गिरती बर्फ़ ढक रही है,
ये बर्फ़ और अंधेरा दुश्मन से ना छुपे हैं
ना जाने कैसे अरमान वो मन में संजो रहा है,
ऐ नींद आज डाल कहीं और अपना डेरा,
मुझको तो जागना है, मेरा मुल्क सो रहा है। #NojotoQuote अल्फाज़ ए सिपाही
#soldier#words#protection#responsibility#sacrifice#pride#duty#NojotoPune
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile