Find the Best सौरभ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसौरभ गांगुली की जीवनी, मधुकर सौरभ के भजन, सौरभ दी में मरजावां, सौरभ नाम का मतलब, सौरभ दी का गाना,
सौरभ अश्क
White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क #flowers #प्रेम #प्रकृति #फूलों #सौरभ अश्क
सौरभ अश्क
White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क #सौरभ अश्क
#सौरभ अश्क
read moreसौरभ अश्क
White हमने तोड़े नहीं कभी कोई फुल टहनियों से अनुमति लेकर क्योंकि न तो फूलों की भाषा हमें मालूम है और न ही उनकी बोली हमने तो पुरुषार्थ के कलुषित झूठे आन में बेबस कर दिया है इन फूलों को और डरा दिया है इन टहनियों को किताबों की चाकरी करने वाले हम इंसान फूलों की भाषा नहीं पढ़ पाए हमने कभी ईश्वर के चरणों में तो कभी शहीद के पांवों में बिछाया है इन्हें पर इनकी शहादत कौन मनाए फूल के छोटे जीवन होते हैं उन छोटे जीवन में उनके भी सपने होते हैं खिलने का फूलने का और मुरझाने का हम छलिए मनुष्य किसी मुरझाए फूलों को कभी प्रेम न किया हमने लील ली है फूलों के जीवन ©सौरभ अश्क #flowers #फूल #पुष्प #प्रेरणा #अपनापन #सौरभ अश्क
सौरभ अश्क
भरोसा इस बात का है... की ये जमीं ये आसमां ये कुदरत के बनाए सारे चीज हमेशा बने रहेंगे विश्वाश इस बात का है कि.... इसे अभिभूत करने वाला हम इंसान शरीर रूपी होकर इसे विलासिता या अध्यात्म के भोग रूपी बंधन में कुछ दिन रहकर विदा लेंगे । डर इस बात का है.... की मेरे सानिध्य में रहने वाले लोग इस बात की चिंता में रहेंगे की मेरे बाद कौन घर की जिम्मेवारी लेगा कौन ? और मैं दिल को शुकून देता हूँ... की दुनिया सिर्फ और सिर्फ मुझे से नहीं चलती । ©सौरभ अश्क #सौरभ अश्क
#सौरभ अश्क
read moreसौरभ अश्क
बरसते बूंदों से विनती है तुम बरसो पर किसी बेवा औरत के घर नहीं जो मिट्टी के बने खोली में अभागन जिंदगी को काटती हो। खैरात में मिले दुःख जीवन को शेष उम्र के पूर्व हर रोज मारता हो अक्सर खांसती हुई खुद के लिए मृत्यु की दुहाई रब से करती हो बारिश मत सतना उसे वो लड़खड़ाते पांव से जमी पर चलती है जहां पांव के साथ मिट्टी भी साथ चलती है। तुम मत सताना उसे उसे हिम्मत करने दो जिंदगी के आखिरी दिनों में उत्साह से अंत होने की ©सौरभ अश्क #Twowords #सौरभ अश्क
Saurav Kumar
🔅मैं जा रहा हुं, मगर जा नहीं पा रहा हुं मैं।🔅 🔆🔆🔆 मैं जा रहा हुं, मगर जा नहीं पा रहा हुं मैं। घर से निकल भी चुका हुं मैं, मगर इतने सालौं के लम्हों को खुद के अंदर से निकाल नहीं पा रहा हुं मैं। ना जाने कितनी सारी यादें, कितने सारे लम्हों को खुद में समेटे अपने मां-पापा से दूर जा रहा हुं मैं। "मैं जा रहा हूं, मगर जा नहीं पा रहा हूं मैं।" मां-पापा मेरी दुनियां हैं, अपनीं दुनियां से दूर जा रहा हुं मैं। "मैं जा रहा हूं, मगर जा नहीं पा रहा हूं मैं।" मां-पापा का बहुत बडा कर्जदार हुं मैं, जिनके कर्ज को किसी जन्मों के किस्तों में भी नहीं चुका सकता मैं। मां मेरी धडकन तो पापा मेरी सांसें हैं मां मेरी हिम्मत तो पापा मेरी ताकत हैं आज अपनी धडकन,अपनी सांसें, घर पे गिरवी रख के जा रहा हुं मैं। हां आज मैं जा रहा हुं, मगर जा नहीं पा रहा हुं मैं। ~*LOVE U MAA-PAPA*~ ©Saurav Kumar #walkalone #पंक्ति #एहसास ##मांबापकाप्यार #सौरभ #परिवार #लाइफ #लाइक #शेयर #कमेंट
#walkalone #पंक्ति #एहसास ##मांबापकाप्यार #सौरभ #परिवार #लाइफ #लाइक #शेयर #कमेंट
read moreसौरभ
की तू मरता है जिसके लिए, तेरे मरने के बाद उसका क्या होगा, होगा क्या, कोई और उस पर मरेगा,और वो किसी और पर.!! बैठे बैठे यूँ ही ख़याल आया... #यूँहीख़यालआया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #secondquote #सौरभ
बैठे बैठे यूँ ही ख़याल आया... #यूँहीख़यालआया #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #secondquote #सौरभ
read moresaurabh parihar
#सौरभ #SelfWritten #Trending #Dosti #dost #Nozoto #nozotohindi #bestpoetry Poetry #Flute
read more