Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सरेआम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सरेआम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसरेआम चल रहा है, सरेआम की टीम, रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा, रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा, मतों का दरिया सरेआम चल रहा,

  • 82 Followers
  • 246 Stories

Rishi

singer narendra charan jaisalmer

ढूँढ लेना खुद को मेरे अल्फाजों की बारिश में....!

!
!


सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगे....!!
  #नरु💝 #अल्फ़ाज़ #बारिश #सरेआम

Rabindra Kumar Ram

" रंजिशे अब ये आम हो रही , तेरी चाहते सरेआम हो रही हैं , बोलो ज़रा तुम भी कुछ इस दिल से , कमबख्त दिल को किस हाल में सम्भाला जाये ." --- रबिन्द्र राम #रंजिशे #चाहते

read more
" रंजिशे अब ये आम हो रही ,
तेरी चाहते सरेआम हो रही हैं ,
बोलो ज़रा तुम भी कुछ इस दिल से ,
कमबख्त दिल को किस हाल में सम्भाला जाये ."

                         --- रबिन्द्र राम
                              " रंजिशे अब ये आम हो रही ,
तेरी चाहते सरेआम हो रही हैं ,
बोलो ज़रा तुम भी कुछ इस दिल से ,
कमबख्त दिल को किस हाल में सम्भाला जाये ."

                         --- रबिन्द्र राम

#रंजिशे #चाहते

Rabindra Kumar Ram

" तमाम हसरतें ख्याल कर के बैठे हैं , सहर को शाम कर के बैठे हैं , बस कर की कुछ और दिलचस्प ना लगे , तेरी तिसनगी का शौख सरेआम कर बैठे हैं ." --- रबिन्द्र राम सहर ( सुबह )

read more
" तमाम हसरतें ख्याल कर के बैठे हैं ,
सहर को शाम कर के बैठे हैं ,
बस कर की कुछ और दिलचस्प ना लगे ,
तेरी तिसनगी का शौख सरेआम कर बैठे हैं ." 

                                --- रबिन्द्र राम " तमाम हसरतें ख्याल कर के बैठे हैं ,
सहर को शाम कर के बैठे हैं ,
बस कर की कुछ और दिलचस्प ना लगे ,
तेरी तिसनगी का शौख सरेआम कर बैठे हैं ." 

                                --- रबिन्द्र राम 
सहर ( सुबह )

RAHUL VERMA

एक लेखक को “लेखक” उसकी कल्पना शक्ति बनाती है जोकि बिलकुल भी आसान काम नहीं है। लिखते समय आप कई बार ऐसी जगह आजायेंगे जहाँ आपको नहीं पता होगा कि आगे क्या लिखना है। लेखक इसे Grey Area कहते हैं। यह वह जगह है जहाँ आपकी कल्पना आपको सबसे अधिक मदद करेगी। #निलामदर्द #किताब #दर्द #सरेआम #लेखक 
#आजफिर #किताब_एक_जरिया #YourQuoteAndMine
Collaborating with Saumya

Vishesh Pandey

मै तुझसे , थोड़ा - सा नहीं ... बेइंतिहा प्यार करती हूं ... तेरी इज्ज़त के खातिर ... मै , अपने शब्दों को नीलाम ... करती हूं! महफ़िल में होती है , जब तेरे ख़िलाफ़ बातें तब मै , तेरी तारीफ़ ... सरेआम करती हूं!

read more
बेइंतहा इश्क़ करने लगे हैं उनसे
इक पल मिलना हमसे जिसे गवारा नहीं मै तुझसे , थोड़ा - सा नहीं ...
बेइंतिहा प्यार करती हूं ...

तेरी इज्ज़त के खातिर ...
मै , अपने शब्दों को नीलाम ... करती हूं!

महफ़िल में होती है , जब तेरे ख़िलाफ़ बातें  
तब मै , तेरी तारीफ़ ... सरेआम करती हूं!

Juhi Grover

ढका - छिपा था जो सब सरेआम हो गया,
ज़िन्दगी का मतलब अब बदनाम हो गया।

किसी की खुशियों की अहमियत थी कभी,
खुद के लिये सोचना ही अब आम हो गया।

इश्क़ के लिये खुद को खत्म कर लेते थे लोग,
मग़र दूसरों को परेशान करना काम हो गया।

पवित्रता को कायम रखना जो जानते थे,
जिस्म को तार तार करना तमाम हो गया।

इश्क़ तो बहाना था रूह को घायल करने का,
यूँ रूह का बलात्कार सुबह शाम हो गया।

मौत की भी दुआ करना आसान नही रहा,
ज़िन्दगी जीना भी अब बस इल्ज़ाम हो गया।

ढका - छिपा था जो सब सरेआम हो गया,
ज़िन्दगी का मतलब अब बदनाम हो गया। #सरेआम 
#बदनाम 
#अहमियत 
#बलात्कार 
#इल्ज़ाम 
#yqhindi 
#yqquotes 
#bestyqhindiquotes

Juhi Grover

कभी दूसरों का मज़ाक उड़ाया करते थे,
आज खुद ही अब यों चोट खाये बैठे हैं।

जिस दर्द की कभी दवा बनाया करते थे,
वही रोग सीने में लाइलाज लिये बैठे हैं।

दूसरों की पीठ पीछे वार किया करते थे,
खुद की पीठ पे अब खंजर लिये बैठे हैं।

जिन ज़ख्मों को उपहार में दिया करते थे,
आज उन्हें ही दिल में बस सजाये बैठे हैं।

हम मज़ाक उड़ा कर भूल जाया करते हैं,
खुद ही किसी का अब मज़ाक बने बैठे हैं।

सफ़र में हमसफ़र साथ छोड़ जाया करते हैं,
वहीं ज़ख्म अब रूह में बेहिसाब लिये बैठे हैं।

ज़िन्दा इन्सानों में कभी शामिल हुआ करते थे,
अपनी ही मौत का कत्ल सरेआम किये बैठे हैं। #लाइलाज 
#खंजर 
#बेहिसाब
#सरेआम
#yqdidi
#yqhindi
#yqquotes
#bestyqhindiquotes

Juhi Grover

कभी तो आना है तेरे उतने करीब  जितना की मैं अपने हूँ,
कि हम जितने ही पास गये, वो उतने ही दूर होते चले गये,
आशियाना अपना  तेरे घर  के पास  तो बना लिया हमने,
दूर होने पे भी मेरी हालतों के चर्चे सरेआम होते चले गये। #चर्चे 
#आशियाना 
#सरेआम 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqhindi 
#yqquotes 
#bestyqhindiquotes

Sumeet Pathak

बिकती है तनहाईयाँ यहाँ ज़रा आहिसता से
चौरास्ते पर खड़े वो खुद ही आ पढ़ लेता जिसे
ना खुली कहानी दिल के उन पन्नो से
लिफाफे बयां जो रूह का करे
अब शिकायत ना रही ना पछतावा किसी गम का
जब मेहफिल भी हम और खरीददार भी हम  ही निकले
 DQ : 013

 #रूह #बिकती #है #सरेआम #मेहफिलों में
#wordplay2  
#yqbaba #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile