Find the Best कपिल_राही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
कपिल राही
बारिश तेरे आने की खबर से मयूर को नृत्य बहुत सुहाता है बारिश के पावन पानी से पपीहा भी पीहू बोल जाता है बारिश तेरे आ जाने से किसान भी नया जन्म पाता है बारिश जब जब आती है सबकुछ हरा भरा हो जाता है बारिश पानी ही नही बरसाती प्रेम भी ह्रदय में उग आता है। ~ #कपिल_राही #बारिश_तेरे_आ_जाने_से
कपिल राही
आपसी नफरती दौर गहरा है हर आवाज़ पर एक पहरा है बाहर से दिखता है सब सुंदर अंदर पल रहा सर्प विषैला है ऐसे भयानक दौर में लड़ने को अब नही बोलोगे तो कब बोलोगे ~ #कपिल_राही अब नहीं बोलोगे तो कब बोलोगे
अब नहीं बोलोगे तो कब बोलोगे
read moreकपिल राही
जिसके मन में बड़ा होने का भृम है वो तो कभी बड़ा हो ही नही सकता। सब जी रहे हैं एक उम्र धरती पर उसे पूरी कर सभी को जाना है बड़ा छोटा होना सब एक भृम है यही शुरू हुआ यही खत्म होना है।। ~ #कपिल_राही बड़ा छोटा
बड़ा छोटा
read moreकपिल राही
कलम के ताने बनेंगे हमारे गाने कलम ही बनाएगी हमारे बिगड़े बाने बिखरे हैं कितने यहां सुर लय ताल इनको मिलाकर लिखेंगे कुछ कमाल आज नही है कोई यहां पढ़ने वाला करेंगे कल हमारे ही शब्द धमाल ~ #कपिल_राही कलम के ताने
कलम के ताने
read moreकपिल राही
आँच न आये साँच को चाहे कितना भी कर लीजिए झूठ का जाप प्रेम से ही रहेगा जीवन नफरतों की चाहे कितनी भी लगे आग प्रेम और सत्य पर विश्वाश हमेशा देता रहेगा जीवन की आस #कपिल_राही साँच को आंच नही
साँच को आंच नही
read moreकपिल राही
हम लड़ते रहते आपस में वो वोटों की फसल काट गया हमने न सोचा घर आंगन का उसने दिल्ली में महल बनाया हमको जाति धर्म रहे प्यारे उसने सरकारों का गठन किया हमारे दायरे सिमटे थे खुद तक . उसने दायरों का फायदा उठाया हमने किया नही उससे सवाल उसने हमको ही सवाल बनाया वो बड़ा नेता है देश का जो हमको हमीं से बाँट गया ~ #कपिल_राही बड़ा नेता
बड़ा नेता
read moreकपिल राही
चाँद से क्या स्नेह करूँ जो अंधियारा लाता है मेरा स्नेह तो सूरज से है जो उजियारा लाता है जग को प्रकाशित करता है नया सवेरा लाता है मनों में उम्मीद की किरण आकर के जगाता है।। ~ #कपिल_राही
कपिल राही
कोई पास होकर भी दूर दूर रहता है कोई दूर होकर भी पास पास रहता है एहसास का समुंदर भी अजब बहता है किसी के सितम भी लगते प्यारे हैं किसी के गुस्से पर भी प्यार आता है किसी कीजरा सी चूक भी बड़ी दुखती है एहसासों की ये दुनिया क्या क्या रचती है।। ~ #कपिल_राही एहसासों की दुनिया
एहसासों की दुनिया
read moreकपिल राही
छोटा बड़ा, दलित सवर्ण हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ये सभी धरती वालो की बातें, ईश्वर ने थोड़े ये सब बनाई।। ईश्वर ने बनाये इंसान सिर्फ उन्हें प्रेम की सीख सिखलाई धरती वालों ने बनायी घृणा धरती पर बर्बादी उगाई।। ~ #कपिल_राही ईश्वर और इंसान
ईश्वर और इंसान
read moreकपिल राही
हम तुम सारा दिन बिताते थे एक साथ बातों के वो मौसम फिर क्यों नही आते जानता हूँ हम तुम में है करीबी बहुत दिल की बेकरारी रोक क्यों नही पाते।। साथ साथ गुजरे पल आते हैं नजर यादों में दिन गुजर क्यों नही पाते मोहब्बत में अक्स आता है नजर अक्स से बात कर क्यों नही पाते अब तो वक़्त भी बेबस सा लगता है वक़्त में बेसबब तुम क्यों नही आते इंतजार में तुम्हारे बढ़ती है धड़कन धड़कन को थामने क्यों नही आते रातों के ख्वाबों में पुकारा है तुम्हें आकर आगोश में क्यों नही समाते बेदर्द दुनिया के हवाले किया हुआ है तुम मेरी दुनिया समझ क्यों नही जाते ~ #कपिल_राही #तुम्हारी_याद