Find the Best रुखसत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुखसत का मतलब क्या है, रुखसत क्या होता है, रुखसत क्या है, रुखसत means in hindi, रुखसत की मीनिंग,
Rabindra Kumar Ram
*** ग़ज़ल *** *** आजमाइश *** " क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं , मुकम्बल जो ना हो जाने किसकी आजमाईश में जिते हैं , फिर बेजोर तौर पें तेरा होने का आजमाईश की जाये , फिर जाने तुम किसकी ख्वाहिश की तलब किये हो , क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं , मुकम्बल जो ना हो जाने किसकी आजमाईश में जिते हैं , रुखसत करें की क्या करें तेरे बगैर ही रहा जाये , तसव्वुर के ख्यालों में फिर किसी की आजमाइश की जाये , मिला है तो मिल बर्ना कभी ऐसे कभी फ़ुर्क़त हुई ना हो , रफ़ाक़त के कुछ सलीके तु मुझपे आजमायें तो सही तो सही हैं , रह रह के उठता है गुब्बार तेरा , तु भी कभी मुझे इस सलीके से आजमायें सही , क्या बतायें कि क्या आजमायें अब , मुहब्बत की कौंन सी तिलिस्म आजमायें है, वो आती हैं और चली जाती मेरी ख़्वाहिशों में , कि अब कौन सा क़सम दे उसे जो वो रुक जाये अब . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल *** *** आजमाइश *** " क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं , मुकम्बल जो ना हो जाने किसकी आजमाईश में जिते हैं , फिर बेजोर तौर पें तेरा होने का आजमाईश की जाये , फिर जाने तुम किसकी ख्वाहिश की तलब किये हो , क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं ,
*** ग़ज़ल *** *** आजमाइश *** " क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं , मुकम्बल जो ना हो जाने किसकी आजमाईश में जिते हैं , फिर बेजोर तौर पें तेरा होने का आजमाईश की जाये , फिर जाने तुम किसकी ख्वाहिश की तलब किये हो , क्या बतायें कि किसी की ख़्वाहिश में जिते हैं ,
read moreRabindra Kumar Ram
" खैर तलब ये भी कि बेशक ना मिल तु मुझे , बस ताउम्र तुझे दुर से देखने का आसार चाहिए मुझे , जो भी हैं बेशक नागवार लगने ना दुंगा , तु जायेगी महफ़िल से वेशक मेरे अब तुझे दिल से रुखसत ना होने दुंगा ." --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " खैर तलब ये भी कि बेशक ना मिल तु मुझे , बस ताउम्र तुझे दुर से देखने का आसार चाहिए मुझे , जो भी हैं बेशक नागवार लगने ना दुंगा , तु जायेगी महफ़िल से वेशक मेरे अब तुझे दिल से रुखसत ना होने दुंगा ." --- रबिन्द्र राम #तलब #आसार #नागवार #महफ़िल #वेशक #रुखसत
Ravindra Gangwar
मैं इक फूल ही तो हूं, क्या हुआ जो टूट जाऊंगा ! गर जो मिल गया तू, तो कहीं भी जी जाऊंगा !! ना करना कभी रुखसत, दिल से अपने मुझको ! गर छोड़ गया जो तू, फिर जी ना पाऊंगा !! #फूल #रुखसत #बिछड़न #प्यार #विरह #याद #ravindragangwar
Rabindra Kumar Ram
" हर आरजू टुट के बिखर जाती , ज़िन्दगी में मुश्किले कम तो नहीं , चाहत के सफर में जो मिलता ना तेरा साथ , जाने क्या हो जाता रुखसत कर देता सांसों को ज़िन्दगी से , जो दिल को तेरे साथ होने का एहसास ना मिलता ." --- रबिन्द्र राम " हर आरजू टुट के बिखर जाती , ज़िन्दगी में मुश्किले कम तो नहीं , चाहत के सफर में जो मिलता ना तेरा साथ , जाने क्या हो जाता रुखसत कर देता सांसों को ज़िन्दगी से , जो दिल को तेरे साथ होने का एहसास ना मिलता ." --- रबिन्द्र राम
" हर आरजू टुट के बिखर जाती , ज़िन्दगी में मुश्किले कम तो नहीं , चाहत के सफर में जो मिलता ना तेरा साथ , जाने क्या हो जाता रुखसत कर देता सांसों को ज़िन्दगी से , जो दिल को तेरे साथ होने का एहसास ना मिलता ." --- रबिन्द्र राम
read morePOET PRATAP CHAUHAN
आदिल से साजिद हमारी गजल, वो रुखसत हुए हम रुतबा हुए I जहन हो गए,वो दिल को छुए💞 ©PRATAP CHAUHAN #Oscar #आदिल से साजिद हमारी गजल वो #रुखसत हुए हम रुतबा हुए जहन हो गए, वो दिल को छुए ❤
Chavi Saxena
कैसे पूजते हो किसी देव को उस देवालय में ऐ दरिंदों? जिसके आंगन तले ज़ार ज़ार की तुमने उस मासूम की अस्मत! सलाखों के पीछे पहुँचो न पहुँचो अंधेर नगरी के बाशिंदों, दोज़ख़ में भी दाखिला न मिलेगा जब होगे जहाँ से रुख़सत! #अस्मत #yqquotes #yqbaba #yqthoughts #yqhindi #yqdidi #रुखसत #बाशिंदा
अनजान_व्यक्ति
हर उस शख्स को बता दो की आज अनजान को जो निक्कमा कह रहे है। कल फिर हो जाएगा वो रुखसत इन अनजानो से जो आज देख कर अपना चेहरा घुमा लेते है। #रुखसत #दोस्ती
Shiwalika_SSS
उनकी रुसवाइयों के जब सिलसिले बढ़ने लगे थे, हमे खबर थी हम उनके दिल से उतरने लगे थे। जीने का मिल गया होगा कोई और ही बहाना, शायद हम उनपे कुछ ज्यादा ही मरने लगे थे। इज़हार-ए-रुख़सत जरूरी तो नहीं था, हम तो उनकी बेरुखी से ही डरने लगे थे। दोझख में भी जन्नत थी जब तलक मौजूद थे वो, उनके जाते ही जन्नतो में दोझख बनने लगे थे। कोई खता हुई होती तो सुधार भी लेते, हम तो गुनाह-ए-मोहब्बत में जलने लगे थे। जब फन में वफ़ा के माहिर ना थे तो, फिर क्यों वफ़ा के मुखोटों में वो ढलने लगे थे। तय था ना आएंगे इस दिल की बातो में हम फिर कैसे प्यार करने लगे थे। मुखातिब से सच कैसे झूठ लगे हमें, उनके तो झूठ भी सच लगने लगे थे।। #रुसवाइयाँ #रुखसत #दोज़ख #जन्नत #yourquotehindi #hindipoetry #gazal #गज़ल
#रुसवाइयाँ #रुखसत #दोज़ख #जन्नत #yourquotehindi #hindipoetry #gazal #गज़ल
read moreअnil कुmar
हो गई जिस्म से रूह रूखशत अब वो आए है तो क्या वो उठा रहे है मेरे चेहरे से कफ़न तो क्या मेरे जीते जी जिसे रास न आई मेरी मोहब्बत अब बेजान हु मैं वो रो रहे है तो क्या बेवफाई करके एक जीते जागते इंसान से अब लाश से माफी मांग रहे हो तो क्या तड़पा कर मार दिया जिसे तुमने अब तुम्हे तड़प समझ आ रही है तो क्या । #रुखसत #रूबरू #लाश #मोहब्बत #तड़प #yqdidi #yqbaba #yqquotes
Shashank Rastogi
और कितनी बार कत्ल करोगे मेरा मोहब्बत तो कब की रुखसत हो चुकी है अब तो इस नफरत को भी छोड़ दो ऐ खुदा, हमारे रस्तों को अलग अलग मोड़ दो कत्ल #कत्ल #मोहब्बत #रुखसत