Find the Best साथ_साथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है lyrics, साथ में है मेरा साथिया, मेरे पास नहीं है कोई साथ, साथ में कौन है, साथ में है,
Rajni Sardana
सोचती हूँ जिंदगी को फिर से पढूँ, पढ़ लिख कर नये ज़माने संग चलूँ, शायद... ना दौड़ पाऊँ तेज क़दमों से, पर संग उनके कुछ रास्ता तो तय कर सकूँ, फिर कहीं हो जाये दोस्ती थोड़ी-थोड़ी फिर अकेला ना पाऊँ खुद को मैं... उनके बीच खड़ी हाँ, कोशिश करनी ही होगी कुछ तो फांसले की दूरी तय करनी होगी ©Rajni Sardana #Sawera#नईसोच #नया_ज़माना #साथ_साथ
#Sawera#नईसोच #नया_ज़माना #साथ_साथ
read moreparas Dlonelystar
कभी साथ-साथ, होते थे हम-तुम अब बस यादों के झोंके है कभी ये वक़्त के सफर पे, तन्हा अकेले ठहरे हुए से वक़्त के झूले सभी ©paras Dlonelystar #parasd #PoetryMonth #सफर #झूले #साथ_साथ
#parasd #poetrymonth #सफर #झूले #साथ_साथ
read moreNidhi Pant
जो साथ हैं बस वही काफी हैं। जो आते जाते रहते हैं वो तो कभी फ़ेहरिस्त में थे ही नहीं। #साथ_साथ
तुषार"आदित्य"
ज़िंदगी "बस" गुज़र-बसर कर रहे है सब साथ-साथ,अकेले सफर कर रहे है ज़िंदगी बस गुज़र-बसर कर रहे है सब साथ-साथ,अकेले सफर कर रहे है #ज़िंदगी #बस #गुज़र #बसर #साथ_साथ #अकेले #सफर
Poonam
सवेरा ढलता है शाम में जैसे मैं भी तुझमें ढली हूं वैसे तुम्हारे कदमों से कदम मिलाई है वैसे चली हूं मैं भी तुम्हारी ही रफ्तार से तुम्हारी मुस्कुराहटों में शामिल हुई हूं जैसे तुम्हारी उदासियों में खोई भी हूं वैसे फूलों में खुशबू बसती हो जैसे तेरी ही खुशबू से मैं महकी हूं वैसे हां; तुझमें ढलती गई हूं मैं वक्त के साथ_साथ धीमे_धीमे से ©Poonam #शाम #शामिल #ढली #साथ_साथ
Diwan G
मैं तेरी मुस्कुराहटों का नही, तेरे दर्द का हिस्सेदार होना चाहता हूँ। खुशियों में साथी होंगे बहुत, तेरे दुख का साझीदार होना चाहता हूँ। ©Diwan G #हमसफर #हमसाया #हमराज #हमदम #हमतुम #हम #साथ_साथ # #together
Vijay Kumar
सब लोग तुझे चाहेंगे तुझे पाने के लिए, हम तो तेरे साथ चलेंगे साथ निभाने के लिए। ©Vijay Kumar #साथ_साथ #NojotoFilms#Nojotofamily#NojotoHindi#Nojoto#hindiwriting #thought_meri_pahchan#hindiwritingcommunity
सुधा भारद्वाज"निराकृति"
उडती पतंगो से ही तो अपने अरमान है। जरा सी ढील मिलते ही छूते आसमान है। सहेजने से ही बढती है मोहब्बतों की ये डोर। उन्मुक्त सी डोर ही तेरी-मेरी पहचान है। ©सुधा भारद्वाज #together #साथ_साथ
Gaurav's write
गिरते फिसलते बढ़ा कदम मंजिल पास हो, ऐसा जरूरी तो नहीं... राह चलते अगर छूट जाये साथ उसका देकर आवाज बुला लो उसे बिछ्ड कर दोबारा मिल जाये, ऐसा जरूरी तो नहीं... मन के समन्दर में बहती वो तस्वीर जो सजाई थी उस दिन आँखों में पड़ी है कश्मकश के अंधेरे कोने में लौटेगी शाम को रोशनी आज मेरे जाने के बाद, ऐसा जरूरी तो नहीं... ©Aesthetic.Poet #साथ_साथ #gaurav_iit #nojotoLove #nojotoquote #nojotohindi #poem #Poetry #Hindi
#साथ_साथ #gaurav_iit #nojotoLove #nojotohindi #poem Poetry #Hindi
read more