Find the Best नैतिकता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनैतिकता क्या है परिभाषा, नैतिकता क्या है, नैतिकता (एथिक्स )धारणा है, कार्यस्थल की नैतिकता, नैतिकता के प्रकार,
Prerna Singh
कोई कैसे किसी को बद्दुआ दे सकता हैं। अपना दुश्मन मान सकता हैं। आखिर सामने वाले की क्या गलती हैं। कि आप संबंध जोड़ना चाहते हो और उसने संबंध जोड़ने से नैतिकता के आधार पर मना कर दिया इस लिए..... ©Prerna Singh #samay कोई कैसे किसी को बद्दुआ दे सकता हैं। अपना #दुश्मन मान सकता हैं। आखिर सामने वाले की क्या #गलती हैं। कि आप उसे संबंध जोड़ना चाहते हो और उसने संबंध जोड़ने से #नैतिकता के आधार पर मना कर दिया इस लिए.....
अदनासा-
आज का दौर जैसे दिल का दौरा फ़िल्मों और किताबों में अख़्लाक़ियात आन बान और शान की बातें करती है मगर जब रू-ब-रू होती है हक़ीक़त से वह लड़ते-लड़ते दम तोड़ चुकी होती है शब्दार्थ👇 अख़्लाक़ियात (फ़ारसी या अरबी) - नैतिकता (Morality) ©अदनासा- #हिंदी #अख़्लाक़ियात #नैतिकता #किताबों #फ़िल्म #हक़ीक़त #दम #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
relationship quotes नैतिकता तो कहती है, चेहरे की सुंदरता ज़रूरी नही, वास्तविकता कहती है, चेहरे का सुंदर होना ज़रूरी है, वास्तव में पुरुष चाहे जैसा भी हो, उसे स्त्री सुंदर ही चाहिए, चेहरे की सुंदरता एवं महत्व को, आख़िर कोई कैसे परिभाषित करे ? ऐसे सुंदर लोग भी थे और है भी, जो ब्याह के पवित्र बंधन में बंधे, दो मे से केवल एक सुंदर है, परंतु साथ साथ रहते रहते, सुंदरता की जगह प्रेम श्रेष्ठ हो जाता है, जो कुरूपता में सुंदरता ख़ोज लेता है। ©अदनासा- #हिंदी #नैतिकता #ethics #सुंदरता #प्रेम #ब्याह #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
B Pawar
नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए। बेइमानो से देश बचाकर पापियों को धूल चटाकर भ्रष्टता को दूर भगाए दुष्टों के प्रति कट्टरता अपनाए। जातिवाद का भूत भगाकर आडम्बर पाखंड हटाकर, कंधे से कन्धा मिलाए हम सब उदारता अपनाएं। धर्मांधता कटुता मिटाकर सबको अपने गले लगाकर, सारे गिले-सिकवे भुलाए आओ ऐसी कट्टरता अपनाए। हम बदलेंगे देश बदलेगा भारत नई तकदीर लिखेगा, स्वर्ग से सुन्दर देश बनाए आओ मिलकर देश बचाएं। यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।
यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।
read moreJuhi Grover
इन्साफ इन्साफ की रट लगाए बैठे हैं, क्या है आख़िर ये इन्साफ? बस सुर्खियों में बने रहने की कोशिश और कुछ भी नहीं, भीख माँगने से भी कभी इन्साफ मिला है जो आज मिल जाएगा, और आवाज़ उठाने से भी क्या ही हो जाएगा छीनने से ही मिला है हमेशा इन्साफ आज तक। लड़कों को नैतिकता सिखानी होगी, लड़कियों को मज़बूत बनाना होगा, और जब हम मान लेंगे कि वो उसके नहीं सबके घर की बेटी है मान लेंगे कि वो एक घर की ज़िम्मेदारी नहीं, पूरी दुनिया की ज़िम्मेदारी है, उसको इस काबिल बनाए कि आगे चार भी हो, तब भी माथे पे शिक़न नहीं होगा, तब नई सुबह का आगाज़ होगा, और सही मायने में मिलेगा उस बेटी को इन्साफ। #इन्साफ #आगाज़ #सुर्खियों #मज़बूत #नैतिकता #ज़िम्मेदारी #yqhindi #bestyqhindiquotes
vinay vishwasi
आज का दोहा नैतिकता को छोड़कर,चलें अनैतिक राह। ईश्वर के भी दंड का, कौन करे परवाह।।१४३।। अर्थ उपार्जन के लिए,चलते कितने चाल। पल भर में कौआ बने,पल में बने मराल।।१४४।। #दोहे #नैतिकता #विश्वासी
Kisalay Shukla
हमारी आधुनिकता बढ़ी है जितनी नैतिकता ने स्तर गिरायी है उतनी #yqdidi #yqbaba #yqhindi #आधुनिकता #नैतिकता #कुछ_लोग #बस_यूँ_ही
Aditya Awasthi
नैतिकताओं के इस भँवर में सही नैतिकता अपने आप को समझ के आती है । जीवन की हर नयी परिस्थिति के लिए बने बनाए नियम नहीं हो सकते हर नयी परिस्थिति में क्या सही करने के लिए सतत ध्यान की आवश्यकता होती है। ©Aditya Awasthi #नैतिकता #जीवन
Aamir Qais AnZar
The real relation of religion is with morality. Those who are not sure of ethics are not worthy of any religion. धर्म का असली संबंध ईमान से है। जो ईमान के पक्के नहीं, वो किसी धर्म के लायक नहीं है। Hello writers, Collab with Democrats & Dissenters on this dndwow background and share your words of wisdom. #Justice dndwow288 धर्म का वास्तविक संबंध #नैतिकता से है। जो नैतिकता के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं वे किसी भी धर्म के योग्य नहीं हैं। If religion makes you unkind, dump religion. If nationality makes you unkind, dump nationality. If community makes you unkind, dump community. IF THE CHOICE IS BETWEEN ANYTHING AND KINDNESS, ALWAYS CHOOSE KINDNESS..(Dr. Wayne Dyer) #धर्म_मज़हब #मज़हब #Religi
Hello writers, Collab with Democrats & Dissenters on this dndwow background and share your words of wisdom. #justice dndwow288 धर्म का वास्तविक संबंध #नैतिकता से है। जो नैतिकता के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं वे किसी भी धर्म के योग्य नहीं हैं। If religion makes you unkind, dump religion. If nationality makes you unkind, dump nationality. If community makes you unkind, dump community. IF THE CHOICE IS BETWEEN ANYTHING AND KINDNESS, ALWAYS CHOOSE KINDNESS..(Dr. Wayne Dyer) #धर्म_मज़हब #मज़हब Religi
read more