Find the Best sabkasuraj Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttum hi mere sabkuch love shayari, who is the speaker of lok sabha, chehre sabke yaad hai status in hindi, ek din sabko jana hai shayari, waqt sabka aata hai shayari,
Sabka Suraj (सबका सूरज)
सूरज तो फीका पड़ने लगा दिन में जो अंधेरा हो गया अभी तक चांद में दाग ही था अब वो भी पूरा काला पड़ गया इंसान - इंसानियत कहते कहते लोगों का कलेजा बैठ गया सुबह कुछ पल सब अच्छा था शाम होते जुर्म दिलों में सबके बैठ गया नरक का कोई पता दो उसे वो शमशान और कब्र का डर दिखाते दिखाते मर गया ये सब कहने की बातें हैं जिंदगी और मौत सबकी है गरीब लाचार बेबस मौत से पहले ही क्यूं मर गया ये जो कहते हैं कि कुछ अच्छे लोग आज भी जिंदा हैं अरे ऊपरी परत तो हटाओ अपनी रूह से देखो कौन कितना बड़ा दरिंदा है ये जो कहते हैं यहां देखो अच्छा है वहां देखो अच्छा है कैसे समझाऊं इन पागलों को जिनका दिमाग अभी बच्चा है ये जो दुनिया को दिखाने के लिए गरीबों की भलाई का तमाशा करते हो इन अंधे बहरे लोगों को सब पता है अख़बारों में ना छपाओ तो अच्छा है। ✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज #Nojoto #Sabkasuraj
Sabka Suraj (सबका सूरज)
एक मच्छर ने मुझे सोने नहीं दिया एक तेरी यादों ने मुझे रोने ना दिया रात पूरी यूं तेरी कहानी लिखने में गुजार दी इस कलम ने भी तेरे नाम पर धोखा ना दिया रात भर सितारे उस चांद को पाने की कोशिश करते रहे पर सुबह के "सूरज" ने उनका ख्वाब पूरा होने ना दिया। #sabkasuraj
Sabka Suraj (सबका सूरज)
सबसे लड़ा हूँ मैं सबसे हारा हूँ मैं सबको परखा हूँ मैं सबसे खाया धोखा हूँ मैं मेरी एक गलती और मेरे दोस्तों की चालपन्ती क्या खूब सजा मिली, डूब गयी मेरी ही किश्ती अपने दोस्तों में बहुत खोया रहता था मैं शायद तभी अपनों से दूर रहता था मैं काश मैं केवल अपनों की बात मानता तो ऊपरवाला भी मेरा कुछ न बिगाड़ता मेरी सजा मेरी मासूम बीवी को मिली हर बद्दुआ मेरी जो अपने नाम ली कसूर मेरा था मेरे माँ बाप का नहीं फिर भी दूरियाँ उनसे मुफ्त में मिली ©Sabka Suraj - सबका सूरज #sabkasuraj #nojoto #poerry
#sabkasuraj nojoto #poerry
read moreSabka Suraj (सबका सूरज)
मेरे हिस्से में जो नहीं था वो खुद छूट गया यार पहला प्यार कच्चा था रिश्ता टूट गया, मेरे इश्क ए चाक की मिट्टी पाक ना थी शायद तभी तो वफ़ा का हर एक मटका फूट गया, मोहब्बत के बगीचे में एक ही फूल था खिलाया, शायद उसको भी कोई दूसरा माली लूट गया। ✍️©Sabka Suraj - सबका सूरज #sabkasuraj
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited