Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shwetamishra Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shwetamishra Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshweta singh poetry dear crush, what happened to shweta tiwari, nikhil nanda and shweta nanda wedding photos, shweta singh poetry lyrics, shweta singh poetry,

  • 4 Followers
  • 9 Stories

Divyanshu Pathak

सुनो! बहन छोटी हो या बड़ी उसकी उपमा में किसे दूँ। वह तो 'उप-मा' ही होगी जबकि बहन तो साक्षात "माँ" होती है। : सारे रंज हो ग़म से दूर कर जाती हो। पत्थर की मूरत में रंग भर जाती हो। जब पूछती हो भैया तुम कैसे हो? मन -आँगन में बसन्त कर जाती हो। 😊💐😊

read more
तुम हो ममता का सगुण रूप और,
भाव भूमि की हलधर हो।
करती हो तुम सृजन खुशी का-
तुम करुणा रूप महिश्वर हो।

तुम जीवन भर की दौड़ धूप में,
मन्द-मन्द मुस्काती हो।
घर आँगन की तुलसी बनकर,
तुम मेहंदी सी खिल जाती हो।

छोटी हो कर भी फ़िक्र बड़ों की,
कैसे तुम कर लेती हो!
अगर बड़ी हो तो फिर झट से,
तुम माँ स्वरूप रख लेती हो। सुनो!
बहन छोटी हो या बड़ी उसकी उपमा में किसे दूँ। वह तो 'उप-मा' ही होगी जबकि बहन तो साक्षात "माँ" होती है।
:
सारे रंज हो ग़म से दूर कर जाती हो।
पत्थर की मूरत में रंग भर जाती हो।
जब पूछती हो भैया तुम कैसे हो?
मन -आँगन में बसन्त कर जाती हो।
😊💐😊

Divyanshu Pathak

#पाठकपुराण की ओर से आप सभी को गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि शिव-पार्वती परिवार की कृपा आप सभी पर बनी रहे। आप सभी नीरोग और सुख प्राप्त करें। विघ्न विनाशक गणेश आपके जीवन में शुभता का प्रवेश करायें। : हुलस रहा माँटी का कण-कण उमड़ रही रसधार है। त्योहारों का देश हमारा हमको इससे प्यार है। : बैसे तो साल भर हम व्रत ,पर्व, स्नान आदि के उत्साह और उल्लास में रहते ही हैं लेकिन- सावन माह लगते ही उत्सव, त्योहार, मेले, लगना शुरू हो जाता है। और इन चातुर्मास में जितने धार्मिक अनुष्ठा

read more
शिव- पार्वती के छोटे बेटे के रूप में पूजे जाने वाले गणपति रिद्धि-सिद्धि के स्वामी और शुभता की प्रतिष्ठा करने वाले देवता हैं। वे अपने परिवार के साथ कैलाश पर ही निवास करते हैं।उनके लिए माता-पिता से श्रेष्ठ कुछ और नहीं।कर्तव्य निभाने में इतने द्रण है कि स्वयं के पिता से भिड़ जाते हैं।परिणाम कुछ भी हो वो विनोदी हैं और प्रसन्नता का वितरण करते हैं।उन्हें मोदक प्रिय भी कहते हैं मीठा खाते और मीठा ही बोलते हैं।जो मीठा बोलते हैं उनको ही मङ्गल कार्यों में आगे किया जाता है।उनके मधुर स्वभाव के कारण ही वे प्रथम पूज्य हैं। #पाठकपुराण की ओर से आप सभी को गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि शिव-पार्वती परिवार की कृपा आप सभी पर बनी रहे। आप सभी नीरोग और सुख प्राप्त करें। विघ्न विनाशक गणेश आपके जीवन में शुभता का प्रवेश करायें।
:
हुलस रहा माँटी का कण-कण उमड़ रही रसधार है।
त्योहारों का देश हमारा हमको इससे प्यार है।
:
बैसे तो साल भर हम व्रत ,पर्व, स्नान आदि के उत्साह और उल्लास में रहते ही हैं लेकिन-
सावन माह लगते ही उत्सव, त्योहार, मेले, लगना शुरू हो जाता है। और इन चातुर्मास में जितने धार्मिक अनुष्ठा

Shweta Mishra

इन्तेहा इश्क़ की में एक मुलाक़ात दे गया....
ये अफ़साना प्यार में एक याद दे गया....

©Shweta Mishra #lovepoetry #ShwetaMishra #onelinerquotes Nalini Mishra

Shweta Mishra

Shweta Mishra

सुकून की तलाश में दर ब दर भटकते रहे..

जब लगी हो आग ख़ुद के सीने में तो क्यूं,
पानी के लिए किसी और चौखट पर बैठे रहे।

सुकून की तलाश में दर ब दर भटकते रहे..

जब अपना ही दम घुटता रहा तब क्यूं,
तुम अजनबी हवाओं से रिश्ता निभाता रहे।

सुकून की तलाश में दर ब दर भटकते रहे..

जो रात की काली चादर तुमने ओढ़ रखी है,
क्यूं सुबह की धूप की आशायें मन में जगाये रहे।

सुकून की तलाश में दर ब दर भटकते रहे..

जो दर्द मजबूर आंखों में गीले सूखे आंसुओं में हैं,
क्यूं चंद खुशियां को पाने किसी और महफ़िल में जाते रहे।

क्यूं सुकून की तलाश में दर ब दर भटकते रहे..!!

                     _ShwetaMishra #Dilkibaatein  #mydiaryfeelings #shwetamishra 

#MichaelJackson  Nalini Mishra

Shweta Mishra

ज़िंदगी, अपनी जिंदादिली 
पर ख़ुश होती है...
कोई बख़्शीश दे न दे 
हर मायने में हसीन होती है..!!


                _ShwetaMishra #life #lifelesson #Life_experience #ShwetaMishra

#Freedom

Shweta Mishra

साहिल पे खड़े होकर गहराई नाप रहे थे
कि फ़लक पर चांद ने दस्तक दे दी

               
                       -ShwetaMishra #onelinerquotes #Love #lovelife #shwetamishra
#moonlight

Shweta Mishra

Alone   कैसे कह दूं उन्हेंं वो अपनी 
मंज़िल कहीं और ढूंढें,
मुझे मेरी राहे-सफ़र में 
यूं तन्हा अकेला छोड़ दें!
          
                  _ShwetaMishra #lifepoetry #onelinerquotes #lovelife #Safar_E_Zindagi #shwetamishra 

#alone

Shweta Mishra

मोहब्बत में ग़र बिछड़ना है
तो बिछड़ेंगे हम भी..
शाख से टूटे पत्तों की तरह 
जिएंगे शान से हम भी.. #leaf #lovelife #lovepoetry #love #shwetamishra #lovequotes #mydiary

Anupam Bodana

#shwetamishra

read more
तुम से कितनी बहोब्बत है,
तुम्हे मालूम नही!
मुजे आज भी लोग,
तुम्हारी कसम दे कर मना लेते है!
love you shona #shwetamishra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile