Find the Best गगन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगगनचुंबी में समास है, हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता का अनुवाद, हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता का भावार्थ, गगनचुंबी कौन समास है, ज्योतिपुंज एक गगन से,
Bindu Sharma
White चलो आज आंसमा छू कर आते हैं, ख़ुद न पहुंच सके तो क्या, गुब्बारों को गगन की सैर कराते हैं ... चलो आज अपनी मां को अपना प्यार भरा पैगाम पहुंचाते हैं ©Bindu Sharma #गगन #गुब्बारे #आसमां
Manvi Singh Manu
White तुम सूरज की लालिमा हो, मैं #गगन का #चांद हूं, तुम अगर एहसास हो तो, मैं मौन सा सवांद हूं।।❤️ ©Manvi Singh Manu #love_shayari
Shubham Bhardwaj
टूटा तारा आज गगन से,धूमिल होता जाता है। जीवन इसका नाम नही है,जो पीछे पछताता है।। जीवन की इस पगडंडी पर,धूमकेतु कई आते हैं। सच्चा जीवन और सजीला, ध्रुव नाम कहलाता है।। प्रभु की महिमा का कर ध्यान, जीवन का कर कल्याण। क्षणभंगुर जीवन में तो बस यही सुहाता है ।। तू भी मेरा, वह भी मेरा, दो दिन का है रैनबसेरा। क्यों व्यर्थ कहावत गढ़ते हो,जब कुछ साथ नही जाना है।। ©Shubham Bhardwaj #chaand #टूटा #तारा #आज #गगन #से #धूमिल #होता #जाता #है
Gagan Sahni
गुरूर्ब्रह्मा गुरूर्विष्णुः गुरूर्देवो महेश्वरः । गुरूर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च रहा है। गुरु अपने ज्ञान से शिष्यों के उज्ज्वल भविष्य का सृजन करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जीवन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दिशा देने वाले समस्त श्रद्धेय गुरुजनों को सादर वन्दन! #गगन निषाद 2023 ©Gagan Sahni #नमोस्तु
Balwant Mehta
भोली चिडकली मतवाली चिडकली गगन छूए आ पंख फैला एकली। ©Balwant Mehta #lovebirds #RAJASTHANI #राजस्थानी #चिडियाँ #गगन
#lovebirds #RAJASTHANI #राजस्थानी #चिडियाँ #गगन
read moreSrishti Yadav
नन्ही चिड़िया जिसके पंख नीले गगन को छूने तत्पर रहते है, हर वक़्त नई राह तलाशते, नई मंज़िल की ओर बढ़ते, जिसके नन्हे पंजे कभी एक डाल पर ना रुकते। आज वो चिड़िया गुमसुम है, आज भी उससे उड़ना है पर, आज चारों ओर से कोई रुकावट रोके है उसे, आज वो कैद है , "पिंजरे" में । #गगन#पंख#तलाश#पिंजरा#infinity
Nammy S
भोर भई कुछ दाना चुगते कुछ जाते नील गगन में सूरज की लालिमा जो चमके गंगा मुस्काती मन ही मन में। इस माहौल में कुछ तो ठनके आ जाओ तुम भी मगन में दो पल बोल बोलो कुछ मन के चित्त के रंग को मिलाओ चमन में । #भोर #गंगा #पंछी #मन #गगन #yqbaba #bestyqhindiquotes #nammy27 PC: Sanjay Sharma
Insprational Qoute
खोल दो मेरे पंख मुझें उड़ना हैं, देखू ज़रा गगन की तह मापनी हैं। #शेर_ओ_शायरी #गगन #motivation #instawriters #inspirationalquotes
Upare Shyam
गगन भेदी झेप घेणाऱ्या गरुडला सुद्धा, शेवटी जमिनीवरच उतरावं लागत, तसच किती पण मोठ झालेल्या माणसाला देखील जमिनीतच पुराव लागत..... ◆ #collbwithme #मराठीलेखणी #मराठी #गगन #आभाळ #माती #हिंदी_कोट्स_शायरी #love
#collbwithme #मराठीलेखणी #मराठी #गगन #आभाळ #माती #हिंदी_कोट्स_शायरी love
read more