Find the Best वायरस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजीका वायरस क्या होता है, जीका वायरस क्या है, नीड वायरस क्या है, वायरस क्या है, जीका वायरस कैसे फैलता है,
अर्पिता
अरसे बाद इस घर ने अपनी गोदी में सुलाया हमने भी तसल्ली से हाँ में सर हिलाया एक वायरस ने मुझे खुद से मिलवाया खुदा भी ये काम हमसे ना करवा पाया जहाँ दौड़ती भागती दुनिया ने फँसा रखा था वहीं से इसने अपना जादू दिखालाया अपनी मर्ज़ी की मस्ती से इसी ने जगाया जिने की इस चाह ने सभी को घर बिठाया सालों की तमन्ना को आज आजमाया ख्वाबों के सवालों का हल घर को ही बतलाया बड़े मनमाने हो चले थे कई बरसों से आज इसी ने परिवारों को मिलवाया ©अर्पिता #वायरस
deepali sethi mehndiratta
कब थमेगा ये कहर कब आयेगी खुशी की लहर कब होगा सब पहले जैसा कब होगी हम पर ईश्वर की महर उदास है हर कोई बंद हैं शहर के शहर बीमार कब होंगे ठीक और ना फैलेगा ये ज़हर सोचते है सब यही हर घड़ी हर पहर #कोरोना #शहर #वायरस #हिन्दी #yqdidi #yopowrimo #yqbaba
kavi manish mann
शहर बदलो चाहे जितने,चाहे कहीं भी छुप जाओ, मौत का दिन है जो मुकर्रर,वो बदल नहीं सकता। कोरॉना वायरस की तबाही से कौन अनभिज्ञ है। ईश्वर करे ऐसी तबाही न आए तो अच्छा है लेकिन कुदरत की कहर को कौन बच पाया है।ये हमारी गलतियों का ही नतीजा है जो आज भुगत रहें हैं। चीन हमेशा से ही कुछ ऐसे कारनामें करता आ रहा है जो सम्पूर्ण मानव जाति संकट में ला दे। आज अपने है बिछाए गए जाल में कैद हो गया तो कोई बड़ी बात नहीं है। #yqdidi #koronavirus #वायरस #china #wuhan
कोरॉना वायरस की तबाही से कौन अनभिज्ञ है। ईश्वर करे ऐसी तबाही न आए तो अच्छा है लेकिन कुदरत की कहर को कौन बच पाया है।ये हमारी गलतियों का ही नतीजा है जो आज भुगत रहें हैं। चीन हमेशा से ही कुछ ऐसे कारनामें करता आ रहा है जो सम्पूर्ण मानव जाति संकट में ला दे। आज अपने है बिछाए गए जाल में कैद हो गया तो कोई बड़ी बात नहीं है। #yqdidi #koronavirus #वायरस #china #wuhan
read moreSunil itawadiya
डर से बड़ा कोई "वायरस" नहीं और हिम्मत से बड़ी कोई "वैक्सीन" नहीं Gm aap sabhi ko 😊😊🍫🍫🍫💐💐💐🙏#डर #वैक्सीन #हिम्मत #वायरस #love #life #pyaar #priority
Sunil itawadiya
#वायरस का क़हर अभी समाप्त नहीं हुआ है ll 😷 अत: घर से उतना ही निकलें, जितना चुनाव के बाद #राहुल_गांधी मंदिर जाते हैं, और #प्रियंका_गाँधी साड़ी पहनती हैं ! और रही बात #कोरोना के बारे में जानकारी की, तो डॉक्टर भी उतना ही जानते हैं, जितना #सोनिया_गाँधी हिन्दी जानती हैं... 🤣🤣 corona का क़हर अभी समाप्त नहीं हुआ है ll 😷😷 अत: घर से उतना ही निकलें, जितना चुनाव के बाद राहुल_गांधी मंदिर जाते हैं, और प्रियंका_गाँधी साड़ी पहनती हैं ! और रही बात कोरोना के बारे में जानकारी की, तो डॉक्टर भी उतना ही जानते हैं,
corona का क़हर अभी समाप्त नहीं हुआ है ll 😷😷 अत: घर से उतना ही निकलें, जितना चुनाव के बाद राहुल_गांधी मंदिर जाते हैं, और प्रियंका_गाँधी साड़ी पहनती हैं ! और रही बात कोरोना के बारे में जानकारी की, तो डॉक्टर भी उतना ही जानते हैं,
read moreAnupama Jha
प्रथाओं के वायरस के डर से अपने मन को आँसूओं से धोकर नसीब का मास्क लगाकर मुस्कान से अपनी खुद को सेनेटाइज करती बिना किसी प्रतिरोध के सदियों तक संगरोध में रहीं है स्त्रियाँ..... #virus #संगरोध # सेनेटाइज़ #senetizer #प्रतिरोध #स्त्रियाँ #वायरस #yqdidi #quorantinedlife
#virus #संगरोध # सेनेटाइज़ #senetizer #प्रतिरोध #स्त्रियाँ #वायरस #yqdidi #quorantinedlife
read moreRakesh Jaiswal
मनुष्य, एक सामाजिक वायरस कौन किससे बचा रहा है खुद को? मनुष्य या प्रकृति? कौन किसको बिगाड़ रहा है? मनुष्य या प्रकृति? नियति कौन लिख रहा है? मनुष्य या प्रकृति? कौन वायरस है किसके लिए? मनुष्य या वायरस? बना हुआ बिगड़ रहा है या बिगड़ा हुआ बन रहा है? #मनुष्य #वायरस #yqbaba मनुष्य, एक सामाजिक वायरस
Anamika
बिन छुये मुझे, प्रेम का लाइलाज वायरस दे गये। #प्रेम#लाइलाज#वायरस #तूलिका #योरकोटदोस्ती #दोस्ती भी प्रेम से कम नहीं
Anamika
रद्द् हो गई बातें मुस्कुराहटों पे वायरस छा गया। #रद्द #बातें #मुस्कुराहटों #वाइरस #वायरस #तूलिका
Anamika
रिश्तों पर टांके न लगाएं शीघ्रतशीघ्र वायरस हटाएं। #cinemagraph #टांका#टांके #वायरस #वाइरस #दीमक लगे हिस्से को काटना जरूरी #मजबूती से डटकर खड़े रहना जरूरी #तूलिका