Find the Best InnerTurmoil Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes about inner peace and love, inner peace and self love quotes, inner voice love quotes in hindi, inner voice love quotes, love inner beauty quotes,
Sotyria
MY WAR BY C.Wynter Scars decorated my body, I laugh with misery, why is it so hard to cry?; I am nobody, fighting my empty, oh how I wish to die, The good in Me, fights for my inner peace, but my darkness will not dim, It loves the company, oh! the mockery!, brighter side gives in, for its the final war, light verses dark, My soul wails at the revelation, an empty shell, I fight amongst myself, A victim of my own Armageddon. MY WAR #INNERTURMOIL
MY WAR #InnerTurmoil
read morePratyush Saxena
एक दंगल मेरे भीतर भी ।।। जब भी रात को बिस्तर पर सोने के लिए लेटता हूँ तो नींद की आगोश में जाने से पहले मेरा दिल और दिमाग , मेरे भीतर बैठी मेरी अंतर आत्मा से जंग करता है । वो अंतर आत्मा जिसकी आवाज़ दिन में गाड़ियों के शोर से , गानो की धुन में धीमी पढ़ जाती है । पर रात ज्यों ही अकेले होता हूँ , सोने के लिए लेटने को होता हूँ , न जाने क्यों ये दंगल करने के लिए आ जाती है मेरे साथ । मुझे सही गलत , अच्छा बुरा , संभव असंभव का ज्ञान देती है । न जाने क्यों मुझे उस मृगतृष्णा में नहीं रहने देती , जिसमे झूठी ही सही कोई उम्मीद तो है । ये भीतर भीतर मुझे एहसास दिलाती है की झूठ है , सब , मोह है , ये समझती नहीं की मैं एक आम इंसान हूँ जो जीने के लिए कुछ गलतफहमियां रखना चाहता है । कभी कभी जब ये मुझे रात भर यूँ कचोटती है , मुझे लगता है न जाने क्यों मेरे बारे में मुझे इतना बताने को उत्सुक है ये । मैं वो शख्श हूँ जो खुद को ढूंढ ढूंढ के अपने अंदर थक चूका हूँ ।। रोज ये दंगल मुझे सोने नहीं देता , फिर जब दिल लड़ कर थक जाता है , दिमाग झगड़ कर मूर्छित हो जाता है , तब कहीं जाके सोता हूँ मैं , और फिर अपने ख़्वाबों में अपने हिसाब की जिंदगी मानकर जीता हूँ में। अन्तरात्मा से हार के सो कर , नींद में सपनो में जी लेता हूँ मैं , हाँ जी लेता हूँ मैं ।। एक दंगल मेरे भीतर भी #PS #Nojoto #NojotoHindi #Dangal #InnerTurmoil
एक दंगल मेरे भीतर भी #PS #nojotohindi #Dangal #InnerTurmoil
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited