Find the Best myfantasy Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlovely poem for myfuture wife, myfair cream in hindi, myfirst200 in bigbasket, sites like myfreecams 20, dead poets society myflixer,
Ruksar Bano
कि कभी हम मिले तुमसे,तो फख्र तुम्हे उस मुलाकात पर हो जाए। ©Ruksar Bano #myfantasy
Ajeet Singh Rana
जया किशोरी जो की एक विद्वान व अतिसुंदर कथावाचिका है । वो मन को मोह लेती है जो मुझे अति पसंद हैं। वो मुझे जल्द से जल्द मिले।ये मेरी दिल से इच्छा है। ©Ajeet Singh Rana #myfantasy
pramodini Mohapatra
मैं क्या बनना चाहती थी, क्या बन गई क्या फर्क पड़ता हैं मै क्या बन गई किसी को धोका ना दर्द दे के आगे बड़ी ईमानदारी से आपना काम कर रही हु हमेशा जो चाहती थी एक सचा ओर अच्छा इंसान बनु आज वह बन्ने कि कोशिस कर रही हु ©Pramodini Mohapatra #myfantasy #myfantasy
Unpredictable.Ink
कोई चाह ले इस कदर कि फिर कोई आरजू बाकि न रह जाए हो एक शख्स ऐसा जिसके आगे मैं.... मैं बन जाऊँ झूठे इस दौर में एक सच्चे साथ कि तलाश है इसी उम्मीद में जीना फ़िलहाल हैं ज्यादा कुछ चाहा नहीं मैंने बस किसी का साथ हो तन्हा सफ़र हो हाथों में उसका हाथ हजार बातें हो तो कभी खामोशी से बात हो न कोई डर रहे न कोई कैद एक दिन मैं कुछ इस कदर आज़ाद हूँ किसी की हूँ इस कदर की मेरी रूह से उसके होने का एहसास हो। ©Unpredictableink एक छोटी सी चाहत है, नादान दिल की। कोई मिल जाए ऐसा, जो साथ चले उम्रभर।❤ My fantasy #myfantasy #fantasy #myfantasy #findinglove #true_love #poem #nojoyohindi
एक छोटी सी चाहत है, नादान दिल की। कोई मिल जाए ऐसा, जो साथ चले उम्रभर।❤ My fantasy #myfantasy #fantasy #myfantasy #findinglove #true_love #poem #nojoyohindi
read moreMR.PAWAN
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!! ©MR.PAWAN mere dil ko tum hi rak lo #myfantasy
mere dil ko tum hi rak lo #myfantasy
read moreKhayal-e-pushp
आते-जाते बादलों पे, मैं लिखती हूँ पाती। कभी देखना उस बारिश को.. जो मेरे शहर से होकर, तेरे शहर में हैं आती। बारिश की उन बुन्दों में भी.. कुछ शब्द हैं मेरे, कुछ चाहत हैं मेरी। प्रीत की डोर कभी टूटती नहीं, कहीं गुम हो जाती हैं बादालों सी l ©पुष्प" #myfantasy
Viraj verma
में शायर तो नहीं मगर जब से मिला नोजोटो मुझको शायरी आ गई😊 ©Viraj verma Sayar to nahi #myfantasy #myfantasy
Sayar to nahi #myfantasy #myfantasy
read moreDayal "दीप, Goswami..
है आरजू इस दिल की,,, अगर खुद को मिटा कर भी जग रोशन करना पड़े, हे प्रभु दिल में बस आप सदा इतना हौंसला दीजिए, परहित , परोपकार में सदा व्यतीत हो हर दिन हमारा, आप बस हम दीनों पर सदा ये उपकार कीजिए,। जलती मोमबत्ती सा ये जीवन सफर हो हमारा, खुद भले ही हम मिट जाएं, करें जगमग जग सारा, मानव होकर बने रहे सदा हम मानवता के पुजारी, जलती बाती सा उज्ज्वल हो ये जीवन हमारा । ©Dayal "दीप, Goswami.. #myfantasy
Shilpa Yadav
सियाहसत की हवा अब बह ना पाए, करो कोई जतन कि सारा जहां मुस्कुराए। बादलों की ओट में चिघर रहीं हैं आवाज, फिक्र नहीं लोगों की मौत आती बिन बुलाए। जरा ठहाके न लगाओं खुद की करतूतों पर अब कि कहीं ये ठहाका समुंदर की बाढ़ न बन जाए।। बिखर रही मानव संस्कृति आज कोई ऐसा फरिश्ता बनाओ, जो इस पर रोकथाम लगाए अपराधों की गठरी में खुद न सिमट कर अब आओ एकजुट हो हम सब ऐसा एक पहल लगाएं।। ©Shilpa yadav #myfantasy #myfantasy Sandip rohilla SHAYAR (RK) shivbramha ankit sahu Prem Kavi mau jha Firoz Alah
#myfantasy #myfantasy Sandip rohilla SHAYAR (RK) shivbramha ankit sahu Prem Kavi mau jha Firoz Alah
read moreUma Vaishnav
चाहत बस इतनी सी हैं, मुझ से मेरे अपने ना रुठे और मुझे उनका साथ ना छूटे। ©Uma Vaishnav #अपने #साथ #myfantasy