Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MadhavAwana Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MadhavAwana Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmohan aao to sahi madhav ke mandir, riya somani and madhav jha real photos 480, mann baawreya by madhav mahajan, keshava madhava lyrics in marathi, madhav kumar facebook 10,

  • 1 Followers
  • 80 Stories

Madhav Awana

उम्मीदों ने ज़िंदा रखा, वरना मर जाता ❤️🌹🌹🌹🌹🌹 Please share and comments #MadhavAwana #motivationalquotes #lovequotes #yqdidi #YQBhaiJaan #yqbhaijan #hindipoetry

read more
मैं इस ग़म की तादाद से बिखर जाता
उम्मीदों ने ज़िंदा रखा,वरना मर जाता
राह दिलकश थी,मुझे चलते रहना था 
मैं अगर जो रुकता तो सफ़र मर जाता
सूरज थक के डूबता,चाँद छुप जाता,
और मैं भी तो लौट के अपने घर जाता
मेरा हर ख्याल तेरा ही प्यासा है शायद
गर तुझ तक ना जाता तो किधर जाता

 उम्मीदों ने ज़िंदा रखा, वरना मर जाता
❤️🌹🌹🌹🌹🌹
Please  share and comments
#madhavawana #motivationalquotes #lovequotes #yqdidi #yqbhaijaan #yqbhaijan #hindipoetry

Madhav Awana

चल बता मुझमें मेरा रहा क्या #hindipoetry #हिन्दीशायरी #lovequotes #pyar_ke_alfaz #Ashaar #hindipoetry #MadhavAwana

read more
चल बता मेरे पास,
मेरा रहा क्या,
अब,सब तेरा हुआ
दिल-विल,जिस्म-विस्म,
रूह तक भी तेरी,
एक रिश्ता सब ले गया,
तेरा-मेरा,चैन-ओ-सुकून,गुरुर और भरम
और मैं, तुम्हारी ही रहूंगी ,
ज़ब तक रहेगा मुझमें दम,
तो चल बता मेरे पास,
मेरा रहा क्या,
मेरा रहा क्या,
अब,सब तेरा हुआ
दिल-विल,जिस्म-विस्म।


 चल बता मुझमें मेरा रहा क्या
#hindipoetry #हिन्दीशायरी #lovequotes #pyar_ke_alfaz #ashaar #hindipoetry #madhavawana

Madhav Awana

___________औरत _____________
वो अपनी ज़ोर ज़ोर से वफ़ाएं बता रहा था
मुझ इश्क़ की अंधी को आईना दिखा रहा था
जहाँ मेरा वज़ूद भी ख़त्म हो जाता था 
वो बा वफ़ा मुझे इतना नीचा दिखा रहा था
मैं इश्क़ में डूब के रो रही थी जार जार
और वो सरे आम मुझ पर चिल्ला रहा था
नक्स ज़ुल्म के मेरी रूह पे खरोंच कर,
पता नहीं क्या बना रहा था,क्या मिटा रहा था
मिट कर भी महकाना है घर आँगन मुझे,
मेरी माँ ने कहा था,मुझे बड़ा याद आ रहा था  औरत
#women #aurat #hindipoetry #hindishayari #gazal #madhavawana

Madhav Awana

हम वो बीज हैं जो ख़ुद ब ख़ुद उग आए होंगे किसी अपने को जरूर भेजें #Motivation #Inspiration #MadhavAwana shayari #shayri #hindipoetry

read more
हम पानी हैं,रास्ते पत्थरों से लड़ कर बनाए होंगें
हम वो बीज हैं जो ख़ुद ब ख़ुद उग आए होंगे
महज़ पेट की फिक्र ने ही शहर नहीं छुड़ाया
कुछ मसअले मोहब्बत के भी निकल आए होंगे 
अब वो सब मिलके हमें तोहमतें दिया करते हैं,
वो लोग,जिन्होंने दिल हमारे पत्थर बनाए होंगे
उनसे जुदा होके यकीनन हम खुश नहीं हैं 
पर हमें छोड कर यार भी तो  पछताए होंगें
बेशक उन्होंने  मुझे कोई सदा नहीं दी होगी,
पर ये तो मुमक़िन है वो मेरी गली तक आए होंगे 
 हम वो बीज हैं जो ख़ुद ब ख़ुद उग आए होंगे
किसी अपने को जरूर भेजें
#motivation #inspiration #madhavawana #shayari #shayri #hindipoetry

Madhav Awana

अब यारों से होती,
पहली सी मुलाक़ात नहीं,
अब हमारे बीच अल्फाज़ हैं,
वो जज़्बात नहीं।
अल्फाज़ मरे हुए,
ज्यों शाख से पत्ते झरे हुए,
तआल्लुक़ दम तोड़ता हुआ ,
और दम तोड़ते तआल्लुक़ से डरे हुए,
अल्फाज़ ग़म ओ कोफ़्त से भरे हुए,
ज़ख्म फिर से कुछ हरे हुए,
ये डूबता सूरज,
हो जाये ना सियाह रात कहीं।
अब यारों से होती,
पहली सी मुलाक़ात नहीं,
अब हमारे बीच महज़ अल्फाज़ हैं,
वो जज़्बात नहीं। #madhavawana #dosti #zindagi #poetry #hardtimes

Madhav Awana

हाथों से रेत फिसलती है
ज़िन्दगी यूं ही चलती है
रिश्ते बचाने थे मुझे तो,
ये कहा वक़्त की गलती है
कोई जब नज़रें चुराता है
उम्मीदों की चिता जलती हैं
यूं तो खिले हैं गुल चमन में
एक गुलाब की कमी खलती है
पत्थर दिल पहाड़ हो चला है
आंसुओं की नदी निकलती है
आज रात तो कर लो बातें मुझसे 
तुम्हें जुदा होने की क्या जल्दी है 

 #sadquotes #sad #zindagi #love #hindipoetry #shayari #hindiurdu #madhavawana

Madhav Awana

उम्र कुछ भी सही मेरी,पर समझ में कच्चा हूँ मैं
अब भी समझाती हैं मुझे,माँ के लिए बच्चा हूँ मैं
       HAPPY MOTHER'S DAY
 #mothersday #motherlove #hindipoetry #hindiquotes #madhavawana

Madhav Awana

तेरे उस फैसले को याद रखूँ,या तेरे इस फैसले को याद रखूँ
चल अब तू ही बता मुझे,कि तेरे किस फैसले को याद रखूं
वो आख़िरी साँस साथ रहने का,अब फैसला जुदा होने का
तेरे उस फैसले को याद रखूँ,या तेरे इस फैसले को याद रखूँ
तुमने साँस छीन कर हुक्म दिया कि जिन्दा रहना होगा
बड़ी गफ़लत में हूँ,तू ही बता तेरे किस फैसले को याद रखूँ
 #shayari #sadquotes #lovequotes #urduhindi_poetry #madhavawana #hindipoetry

Madhav Awana

जब जब भी रिश्तों को सम्भाला था
हमने दिल को मुश्किल में डाला था
वो कहता है दूरियों से बढ़ता है इश्क़
बेरुख़ी का अजब हल निकाला था
ये पता नहीं कितना सफ़र तय हुआ
मैं चलता गया जहां तक उजाला था
दर्द भी ख़ूब दिलफ़रेब था इश्क़ का
हमने भी क्या रोग जी को पाला था

 #painoflove #heartbroken #ishqwalalove #kavita #shayari #madhavawana #hindikavita

Madhav Awana

जिस मोड़ पे मिलने का वादा था
मेरी उम्मीदें वहीं पे रुकी है
दुआओं में उसे मांगा था मैंने,
जबीं आज भी सजदे में झुकी है #madhavawana #poetry #ishq #mohabbat #pyar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile