Find the Best सहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअब दर्द सहा नहीं जाता, नहीं जाता सहा नहीं जाता, सहा सोनेरी पाने पुस्तक, तीन शिरे सहा हात, सहा सोनेरी पाने pdf,
Shubham Bhardwaj
गम जुदाई का,अब सहा जाता नही। एक भ्रम था मोहब्बत में कहा जाता नही।। ©Shubham Bhardwaj #duniya #गम #जुदा #होनें #का #सहा #जाता #नही
Shubham Bhardwaj
दर्द जुदाई का,सहा नही जाता। कैसे रहते हैं तन्हाई में,कहा नही जाता।। ©Shubham Bhardwaj #दर्द #जुदाई #का #सहा #नही #जाता
Neetu Barak
खत में मैंने लिखा कि एक खता हो गई। प्रीत नहीं होती, अब ये सज़ा हो गई। दुख सहा, दर्द सहा, अब इंतहा हो गई। प्यार नही करती, अब मैं बेवफा हो गई। -Neetu Barak
Pratibha Tiwari(smile)🙂
[दर्द ] दो लोग ही बता सकते हैं इसे _ १} जिसने दर्द दिया है उसे पता है कि उसने कितना दर्द दिया है । २} जिसने दर्द सहा उसे पता है कि किसी के लिए उसने कितना दर्द सहा। __pratibha's writting ✍✍ Dard #nojoto #nojoto hindi ✍✍✍
Dard nojoto nojoto hindi ✍✍✍
read moreBhakt Ritesh Bairagi
इस बेजान सी पड़ी जान में क्यों जान डाल दी। पंडिताइन अब सहा नहीं जाता। आदत सी हो गई तुम्हारी, अब रहा नहीं जाता। क्या बताएं किस क़दर पागल हैं। तेरे प्यार में , पंडिताइन फिर से लौट आओ। हमारी जिंदगी में, क्योंकि अब रहा नहीं जाता। अब सहा नहीं जाता । #पंडिताईन
Usha Dravid Bhatt
"तुम ठहर गए होते तो ऐसा ना होता," क्या नहीं सहा मैने तुम्हारे जाने के बाद तुम ठहर गये होते तो ऐसा न होता , एक पल भी तुमने मुड़ कर न देखा कोई जीता है तुम्हारी एक नजर की खातिर बिखर गये सब सपने तुम्हारे जाने के बाद क्या नहीं सहा मैंने तुम्हारे जाने के बाद । तुम पुरुष थे हाथ छुड़ा कर चले गये दिल में खुद भी चोट खा के चले गये , न संवरा मेरा जीवन ,न तुम संवर सके खड़े हैं दोराहे पे न सुपथ चुन सके , अहंकार कैसा था ये , सोचा तेरे जाने के बाद क्या कुछ नहीं सहा मैने तुम्हारे जाने के बाद । न मेरी मजबूरी समझे, न जजबात मेरे क्यों नहीं समझे तुम अहसास मेरे प्यार किया था क्यों बेदर्द होकर चले गये राख हुई सब उमंगें तेरे जाने के बाद क्या कुछ नहीं सहा मैने तेरे जाने के बाद।। अब क्या सौंप दूं तेरे हाथों में मै, बटोर सकते हो क्या राख बिखरी हुई , तब समझे होते तो कुछ और होता तुम ठहर गये होते तो ऐसा न होता न तुम मायूस होते न मैं बेजान होती न प्यार अपना अमर बन के रोता तुम ठहर गये होते तो ऐसा न होता ।। #Love सब कुछ लुटा के होश में आये तो ,,,,,,,,,
#Love सब कुछ लुटा के होश में आये तो ,,,,,,,,,
read moreparthsarthi
Natural Morning क्या कहें कि कुछ भी कहा नहीं जाता दर्द इतना है,"दोस्तों" कि सहा नहीं जाता सोचता हूँ , हर बार कि इसबार नही पलटुँगा मजबूर हूँ क्या करूँ,लेकिन बिना पलटे,रहा नहीं जाता मैं कह भी दूं मुमकिन दिल- ऐ -इजहार बयां ,उसको पर कैसे कहूँ कुछ भी समझ नहीं आता दर्द इतना है "दोस्तों" कि सहा नहीं जाता क्या कहें कि कुछ भी कहा नहीं जाता 🙏 #पहलाप्यार #इज़हार #डर #जीत
Dimika2sister
तुम सुना मेने वो भी जो, तूने ना सुना, सहा वो दर्द भी, जो तूने ना सहा। ✍️dimika2sister✍️ #WOD #तुम
WOD #तुम
read moreNikhil Dongare
बंद पिंजरे मे रहणे वाली तितली थि वो उडणे वाली तिरस्कार सहा उसने पूरी उमर अपमान सहा उसने बचपन से लडकपन तक वो नन्ही सी परी जब हुई बडी नही पता उसे हे वो लंका मे खडी उडणे का ख्याल छिन लिया उससे पिंजरे मे फिर करदिया बंद उसको आज भी कैद है वो पिंजरे मे आस हे उसे बाहर निकलने की ..@अनिकेत