Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best koronavirus Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best koronavirus Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutonkunde van koronavirus, onkunde oor koronavirus, tor ja iccha tui seta kor bengali sad love shayari, korona meaning in hindi, dosti koro in,

  • 37 Followers
  • 58 Stories

Abhishek Trehan

कभी सोचा नहीं था,ऐसा वक्त भी आएगा
इंसान ही ख़तरा बनेगा,इंसान ही पार लगाएगा

ज़िदगी में उस मुकाम तक,जाना अभी नहीं है
जहाँ शहर तो होगा,साया नज़र नहीं आएगा

वक्त कह रहा है,अभी वक्त है संभल लो
अगर अब भी नहीं संभले,तो वजूद भी मिट जाएगा

अभी बंदिशें लगी हैं,कल नींद भी उड़ेंगी
अगर फिर भी नहीं रूके तो,ये घरौंदा बिखर जाएगा

कुछ भी गलत करके,अपनी बारी का इंतज़ार करना
अगर चिंगारी कोई भड़की,तो तुम्हारा भी घर जल जाएगा

अगर सपने ही देखने हैं,तो चारदीवारी में तुम रहना
ये रात भी ख़त्म होगी,नया सवेरा फिर मुस्कुराएगा...
© abhishek trehan

 #abhishektrehan #manawoawaratha #koronavirus #covid19 #yqdidi #yqbaba #stayhome #staymotivated

Sweta

Corona ne Ki wajah se exam cancel Sarii mehnat pr gyii pani fir 😑😑 ##yqdidi #koronavirus life #yqquotes

read more
सुनों मैं हूँ करोना , मेरी बात ध्यान से सुनोना
वक्त मेरे पीछे सोच कर खराब तुम करोना 
तुम्हारी संस्कृति क्या है तुम उसे याद रखोना
जीवों का संरक्षण तुम्हारा काम
तुम इसका भक्षण अब करोना 
सुनों मैं हूँ करोना , मेरी बात ध्यान से सुनोना 
Hi , Hello ,हाथ मिलाना तुम अब भूलोना
दोनों हाथ जोड़ नमस्ते ,नमस्कार अब तुम करोना
बाहर से जब आओं ,मुहँ हाथ धोलोना 
" Queen " मेरी बातों को गैर से तुम सुनोना 
कहती हूँ मैं जो वो तुम करोना सुनों मैं हूँ करोना !! Corona ne Ki wajah se exam cancel 
Sarii mehnat pr gyii pani fir 😑😑

##yqdidi #koronavirus #life #yqquotes

The unconditional Love

#yqbaba #yqdidi #everything #koronavirus #parwah क्या होगा ये दुनियाँ का

read more
अक्सर सुना था कि दिल नाजुक होता है।
पर अब वक़्त नाजुक दिख रहा है।
       ये समय अपनो के साथ बिता रहे है।
फिर भी अपने आप मे घुटन  सा लग रहा हैं।
    ये कोरोना वायरस का असर ही कुछ ऐसा हुआ है।
घर में कैद है फिर भी दुनिया का फ़िकर् हो रहा है।


 #yqbaba #yqdidi #everything #koronavirus #parwah 
क्या होगा ये दुनियाँ का

The unconditional Love

हाथ को सेनिटाइजर से प्यार हो गया।
ये दोनों को मिलाने वाला दोस्त कोरोना वायरस हो गया है।
  #koronavirus #yqbaba #yqdidi #everything 
#sanitizer

The unconditional Love

कल दिया जलना है सब को करवा चौथ नहीं मनना हैं।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
        जो इतना खुश हो रही हो।
दिया जला कर covid 19 को जलना है। Covid 19
#everyone  #yqbaba #yqdada #koronavirus

Insprational Qoute

प्रस्तावना:-कोरोना एक वायरस हैं जो कि covid-19 के नाम से जाना जाता है। 19 से अभिप्राय हैं कि यह विश्व मे दिसम्बर माह 2019 में आया था।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है। कोरोना वायरस की उत्पति:-इस वायरस के आने के आने का जन्मस्थान चीन के वुहान शहर को माना जाता हैं।परंतु कहाँ ?कैसे?आया इस पर एक मत नही

read more
कोरोना वायरस पर निबंध प्रस्तावना:-कोरोना एक वायरस हैं जो कि covid-19 के नाम से जाना जाता है। 19 से अभिप्राय हैं कि यह विश्व मे दिसम्बर माह 2019 में आया था।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है।
कोरोना वायरस की उत्पति:-इस वायरस के आने के आने का जन्मस्थान चीन के वुहान शहर को माना जाता हैं।परंतु कहाँ ?कैसे?आया इस पर एक मत नही

kavi manish mann

कर से कर का ये मिलन, दे मृत्यु सौगात।
मरी बने विष की डली, करे नित्य उत्पात। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #karona  #koronavirus #भारत

kavi manish mann

कैसी विपदा आन पड़ी है राम जी।
सबके लाले जान पड़ी है राम जी।।

हाय करोना कब  तक यूंँ मँडरायेगा,
कब तक मानव यूंँ ही जान गंँवाएगा।
सबकी झूठी शान  पड़ी  है  राम जी,
छोटा, बड़ा,  निर्धन  न धनवान जी।।

हाय  प्रभु! जनता  भूखी  लाचार  है,
बड़ी  भयानक  कोरोना  की  मार है।
छिड़ा भयानक आज यहांँ संग्राम जी,
चारो ओर मचा आज कोहराम जी।।

पास में अब न  पैसा है न राशन है,
नेता देते केवल अब  भी भाषण है।
मदद करें नही, मांँगे वोट प्रधान जी,
सब बंद,न इन पर लगे लगाम जी।।

अस्पतालो  में लंबी  लगी  कतार है,
लगता है अब खुला मौत का द्वार है।
छोटा पड़ गया है आज शमशान जी।
निष्ठुर,निर्मम हो गए क्यों भगवान जी?

खून के आंँसू कब तक भारत रोएगा,
रक्तबीज कब तक अट्टहास बोएगा।
बढ़ रहा माता कोरोना अविराम जी,
कब मांँ दुर्गे हरोगी  इसके प्राण जी?

करूंँ आज सब देवों का आव्हान जी।
ब्रम्हा, विष्णु, शंकर, केशव, राम  जी।
संकटमोचन  राम  भक्त  हनुमान जी,
हरो सभी के संकट श्री हनुमान जी।। #koronavirus #श्रीराम #मुक्तक_मन #गीत_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqdidi #yqhindi

kavi manish mann

//मनहरण घनाक्षरी छंद//

कोरोना की मार से कोई बच नही पाएगा।
बच भी गया जो,महंगाई मार डालेगी।१

तेल, दाल, प्याज,आलू,महंगे हुए हैं सारे।
लगता है गेहूं की पिसाई मार डालेगी।२

बिजली का बिल बढ़ा,बच्चों की पढ़ाई गई।
झूठों का दौर में ये, सच्चाई मार डालेगी।३

देश की चिंता ही नही,वोट इन्हें चाहिए जी,
लगता इनकी अब, ढिठाई मार डालेगी।४।

डीजल पेट्रोल के भी, दाम अब बढ़ गए।
लगता  है अब तेल भराई मार डालेगी। #मनहरण_घनाक्षरी_मन #koronavirus #mahangai #महंगाई #yqdidi #मौर्यवंशी_मनीष_मन

kavi manish mann

ईश्वर प्रार्थना Korona vaouras सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार। जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार। तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।

read more
सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।

हे जग के स्वामी अन्तर्यामी, तुम ही हो तारणहार।
त्रुटियांँ सारी क्षमा करो प्रभु, विनय करे "मन"  बारम्बार।

बीच धार में नैया है प्रभु , इस पार करो या उस पार।
अन्तिम आश आप पर भगवन, दुखिया जन की सुनो पुकार।

आज अगर न सुना किसी की , दुनिया कहेगी निराधार।
सारे जीव सुखमय हो जाएंँ, कर दो प्रभु कुछ चमत्कार।
        ईश्वर प्रार्थना
   Korona vaouras

सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile