Find the Best syahi2 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsyahi meaning in hindi, syahi meaning in english, syahi animal in english, syahi in english, lÄsya meaning in sanskrit,
Vibhorwrites
तुम देखोगे मुझको तो किसी ग़ज़ल सा पाओगे कांटों भरे गुलाब सा नहीं एक कंवल सा पाओगे। बड़े से बाल और पतला सा शरीर लिए इरादों को तुम मेरे, किसी महल सा पाओगे। माना किताबों का ज्ञान ज्यादा नहीं है मुझको लेकिन मिलोगे जो तुम थोड़ा बदल सा पाओगे। ये दो चेहरे रखने वाला हुनर हमें नहीं आया जब कभी देखोगे मुझको असल सा पाओगे। कभी दोस्ती करना तो पहले ज़रा सोंच लेना रिश्ते निभाने में मुझको अड़ियल सा पाओगे। और हाँ धोखे से भी माँ से मेरे बारे में मत पूछना वरना इस कूड़े के ढेर को तुम ताजमहल सा पाओगे। Harishita Singh Dr.Imran Hassan Barbhuiya Wagish Chandra Mukund Mohan Ruma Gupta #syahi2
Harishita Singh Dr.Imran Hassan Barbhuiya Wagish Chandra Mukund Mohan Ruma Gupta #syahi2
read moreakki goswami
उस शाम वो मलाल थी, उन कड़की शर्द हवाओं में , अब हो गया उजाला जैसे धूप निकल आयी हो। 📝 मेरी ✒ कलम से 📝 शर्द हवाओं में धूप #Walk_on_the_way #syahi2 #nojotohindi #poetry
शर्द हवाओं में धूप #Walk_on_the_way #syahi2 #nojotohindi #Poetry
read moreVishnu Bhadauriya
फलक पर थे जो, इतराते ही जमीन निगल गई जिसने दुनिया जीत ली, उसके साथ भी एक गज़ ना गई क्यों इस ख्वाब में है कि होगा सब तेरा, इसी चाहत में खुद को खुद का बनाने की कसक वाकी रह गई तू जीता रहा किसी और के इशारों पर... तू रोता रहा बैठ, बहते गम के किनारों पर... खुद को कोसता रहा, क्योंकि कोशिश तो तेरी ही थी, पर चलना किसी और के इशारों पर जो कहते थे कि परछाई बनकर रहेंगे... कमबख़्त धूप भी नहीं निकलती उन्ही के इशारों पर। #syahi2
Vibhorwrites
एक लड़की है जो कुछ अलग सी लगती है कभी तीखी तो कभी शहद सी लगती है मैं जब कभी बात करता हूँ उससे कभी सरल तो कभी चटख सी लगती है ना जाने कितनी महफिलें हम छोड़ देते थे अब वो जिंदगी-ए-महफिल की चमक सी लगती है ऐसे तो हसीं नज़ारे और भी हैं कई लेकिन मेरी आँखों के सुकून का सबब सी लगती है एक लड़की है जो कुछ अलग सी लगती है ये चांद ये सूरज सब उसे देखकर जल जाते हैं जब भी वो साड़ी पहनती है ग़ज़ब सी लगती है जिस रोज़ से मैंने उसको देखा है, सब कुछ बदल गया है कभी वो मेरा ख़ुदा तो कभी मजहब सी लगती है वो मेरे दिलो दिमाग पर छाने लगी है ऐसे अब तो बस फ़िज़ाओं में आती महक सी लगती है सुनो वो सिर्फ़ लड़की नहीं लगती कोई मैं लखनऊ हूं उसका वो मेरी अदब सी लगती है एक लड़की है जो कुछ अलग सी लगती है.... Tooba Hina #love#forever#syahi2
Vibhorwrites
इश्क़ का दिन है चलो इश्क़ लिखें जो सच्चा होता है ना, वो इश्क़ लिखें रोज़ सुबह जो पापा का टिफिन बनाती है गुस्से में हों पापा, तो बातें सुन जाती हैं इसे उनकी मज़बूरी कहें या बस इश्क़ लिखें 70 बर्ष की मेरी दादी , भले ही कितना थक जाती हैं शाम को जब आते हैं दादा, तो उनके पैर दबाती हैं इसे उनका काम कहें या बस इश्क़ लिखें एक मेरे पिता जो साल के किसी भी दिन छुट्टी नहीं लेते सर्दी, गर्मी, बरसात कई बहाने होते हैं, पर वो बहाने नहीं देते इसे उनका फ़र्ज़ कहें या बस इश्क़ लिखें तपते हो जब तुम बुखार में वो माथा सहला देती हैं परीक्षाएं हों तुम्हारी, वो ख़ुद को जगा देती हैं अब तुम ही बताओ vibhor, हम शीर्षक माँ लिखें या बस इश्क़ लिखें। इश्क़ का दिन है चलो इश्क़ लिखें जो सच्चा होता है ना, वो इश्क़ लिखें Suman Zaniyan Ashish Rana@.... shivam kumar mishra रोहित तिवारी । A.sahu🖋️ 📒 #maa#syahi2
Prateek Saxena
तुम्हारे हर अपराध, तुम्हारी गलतियां चुन - चुन कर निकाली जाएंगी बाज़ी जो भी खेलोगे , अगर इंसान के अहित होगी तो हारी जाएगी पानी बचालो, अपना जीवन बचालो वरना ज़िन्दगी तुम्हारी बेमौत मारी जाएगी Shayari on Water conservation #syahi2 #syahi2 #ps1003 #itsmeps1003 #nojoto
Shayari on Water conservation #syahi2 #syahi2 #pS1003 #itsmeps1003 nojoto
read moreVibhorwrites
मैं उसके शहर में था चाहता तो उसे गुलाब दे सकता था ये कीमती तौफे कुछ भी नहीं मैं उसे महताब दे सकता था लेकिन मुझे याद है उसके वो आख़िरी अल्फाज़ मैं इश्क़ में था वरना मैं उससे बेहतर ज़वाब दे सकता था.... #syahi2