Find the Best सुरभि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुरभि ज्योति की फोटो, सुरभि शब्द का अर्थ, सुरभि शर्मा, सुरभि ज्योति फोटो, सुरभि ज्योति टिक टॉक,
I_surbhiladha
पहचान खुद की पहचान मिली मुझको 6 की हुई थी उम्र मेरी, कभी पिता तो; कभी मां के नाम से पहचान कर बुलाया करते थे रिश्तेदार लोग।। जब हुई उम्र 14 की मेरी तब पुछे सवाल कहीं से खुद को, क्योंकि मुझे अपने नाम के "पहचान" बनानी थी खुद को..!! युह तो 7 की उम्र से लिखने का शौक पाल रखा था मैंने, पर इस शौक को कभी "पहचान"बना पाउंगी न ठानी कभी खुद से मैं तो , कितने जगह आज़माया जब मैंने खुद को, कामयाबी न मिलने की निराश ग़म में डुबती गई मैं #सुरभि# जब खुद को, रोशनी मिली तब मुझको जब प्रतियोगिता में हिस्सा लेते ही, २ स्थान लेखक कर तौर पर मिला मुझको..!! उस दिन से लेकर आजतक बदली नहीं कभी पहचान खुद की , लेखक बनकर हरदम आजमाती रही मैं #सुरभि हरदम खुद को ।। ©I_surbhiladha #पहचान #सुरभी_लड्डा #isurbhiladha #pechan #nojato #hindi #Poetry #Inspiration
#पहचान #सुरभी_लड्डा #isurbhiladha #pechan #nojato #Hindi Poetry #Inspiration
read moreI_surbhiladha
White पुरानी यादें... कैसे भुल सकती हूं वो पुरानी यादें?? जब दामन उसका छुट गया वक्त से पहले; जिम्मेदार बन गई थी मैं #सुरभि वक्त से पहले।। ना समझ की उम्र में समझदार बन गई, पुरानी यादें भुलाई नहीं जा सकती है, जिंदगी का सत्य यही है , वो मासूम सा बचपन छीन लिया गया।। खेलने-कूदने की उम्र में, क़ैद थे हम अपनो की जेल में।। ©I_surbhiladha #life_quotes #isurbhiladha #puraniyaadein #Poetry #Hindi #kavita
#life_quotes #isurbhiladha #puraniyaadein Poetry #Hindi #kavita
read moreMukesh Dholiya
अकबर ने बीरबल से कहा..? इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि खुशी में पढू तो दुःख, और दुःख में पढू तो ख़ुशी हो ।। बीरबल ने लिखा... ये वक़्त गुजर जायेगा ©MUKESH KUMAR choudhary #Nozoto #सुरभि #रवि #SUMAN #sunrays
Mangal Singh
90 का #दूरदर्शन और हम : 1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना 2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना 3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना 4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना 5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना 6.शनिवार और रविवार की शाम को #फिल्मों का इंतजार करना 7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना 8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना 9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना 10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता। जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना #घडी देखे, अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।। #जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।। वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', '#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।। #रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #एक रुपये किराए की साईकिल लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना! अब हर वार 'सोमवार' है काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे; बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता। बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही आता...।।। 🙂🙏m&p #seaside
Surbhi goli
हमारी जिंदगी हमसे गुजारी जायेगी न अब, कि आँखों में कोई बदली उतारी जायेगी न अब, फरेबी चाहतों से हम, हमारा दिल परेशां है किसी पे जान ये मेरी न हारी जायेगी न अब।। #सुरभि..✍️
Surbhi goli
❤️झरना💔 इसमें मेरी पीड़ाएँ है, आहों के स्वर है मिश्रित, मौन धरे जो बैठी हूँ तो देख रहीं हूँ खुदको ही, गिरते झरने की काया में जैसे मेरी काया है वर्षो नैनों में ठहरा जल जैसे बाहर आया है जीवन के गये अँधियारों की एक छवि फिर दिखती है, नदिया भर आँसू के बदले छाँव ख़ुशी की बिकती है, मेला जैसे है यादों का लगा हुआ मेरे सम्मुख जिसमें दिन की साज-सजावत, रैना पीछे छिपती है।। #सुरभि...✍️ #झरना..✍️
#झरना..✍️
read moreSurbhi goli
यार तुम सच को छुपाना छोड़ दो, झूठ का ये मुस्कुराना छोड़ दो, भूलना है भूल जाओ सब अभी भूलकर फिर याद लाना छोड़ दो, आये रोना रोओ जोरो से बहुत आँख भर के मुँह छुपाना छोड़ दो, जिंदगी लम्बी बहुत है आपकी कम उम्र में दिल लगाना छोड़ दो, खाओ खेलों खुश रहों जलसा करो शायरी अब गुनगुनाना छोड़ दो, प्रेम करलो आपकी ही जिस्त से गैर से चाहत निभाना छोड़ दो, वो कहाँ है हम कहाँ देखो जरा आसमा पर हक जमाना छोड़ दो, गा सको तो सुर सवारों गीत के ग़र नही तो ये तराना छोड़ दो, और कब तक आँख में रख पाओगी ख़्वाब में तारे सजाना छोड़ दो और सुरभि तुम नहीं काबिल यहाँ इश्क में गोते लगाना छोड़ दो!! #सुरभि..✍️
Surbhi goli
इतना कैसे टूट रहे हो, खुदकी हालात भूल रहे हो, बुझने को हो दीपक से तुम अँधियारों में डूब रहे हो!! #सुरभि..✍️
Surbhi goli
साथ बैठें,गम बहाये, हँस लिए थोड़ा, हाँ!और क्या, तन्हाईयाँ भी आप सी ही है!! #सुरभि..✍️