Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़ज्बात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़ज्बात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 19 Followers
  • 43 Stories

Quotes of Adi

#एक_सच

जितने को तो हम दुनिया जीत सकते है,
मगर सिर्फ लोगों का दिल जीतना काफ़ी है । #एक_सच #जीत #दुनिया #दोस्ती #दिल #ज़ज्बात #आदि #हिंदी

Quotes of Adi

सोचा था उन्होंने ये की तेरी जिंदगी रुक जाएगी,
लेकिन तेरी हिम्मत से मुसीबत भी झुक जाएगी। #जिंदगी #जीत #ज़ज्बात #हिम्मत #होंसला #हक़ीक़त #आदि #हिंदी

Quotes of Adi

#एक_सच

जबरदस्ती से जिंदगी नहीं चलती,
 ज़ज्बात से चलती है। #एक_सच #जींदगी #ज़ज्बात #जबरदस्ती #life #live  #love #हिंदी

Rashmi Vats

काश कि यह दिल ना होता ,
 ना ही  होते  ज़ज्बात ।
तो अश्क आखों से ना झरते ,
ना लब कुछ कहने को तरसते ।
ना दर्द का अहसास होता,
ना फिर कोई किसी का साथ खोता ।

 रश्मि वत्स ।

©Rashmi Vats #शायरी 

#दिल#ज़ज्बात#अश्क#लब

Rashmi Vats

जिन्दगी भी क्या खूब रंग दिखाती है ।कभी हंसाती तो कभी रूलाती है।
थामे थे जो ज़ज्बात बमुश्किल हमने,
फिर क्यों उन्हीं को जगाती है ।

रश्मि वत्स..।

©Rashmi Vats #जिन्दगी#रंग#ज़ज्बात#हंसना#रोना

Lonely Boy

कलम से दोस्ती सी कर ली है ,कलम ही यार बन गई है।
बातचीत चलती रहती है कलम से,यही प्यार बन गई है ..✍️✍️


गुरजीत-गुरी✍️✍️

©Gurjit Singh Guri #booklover #दिल_की_कलम_से #ज़ज्बात

gudiya

#भिगे हुये है फिर बरसात की तरह #ज़ज्बात #zazbaat #nojoto2021 #droplets

read more
भिगे हुये है हम  बरसात की तरह
बन के सावन आया है इस बार फिर उसी ज़जबात की तरह
हमारी आँखे बादलों को मात दे रही
भर गई है बिलकुल बरसात की तरह
फिर खामोश हुवा दिल 
बस उसी हालात की तरह ।

©gudiya #भिगे हुये है फिर बरसात की तरह
#ज़ज्बात
#zazbaat 
#Nojoto 
#nojoto2021 
#droplets

Ashraफ Ali (اشرف علی)

जुबान दरिंदा है 
अगर इसे आज़ाद छोड़ दोंगे
तो जख्मी कर देगी!

-hazrat Ali

©Ashraफ Ali (اشرف علی) #ज़ज्बात

#Jitendra777

ज़ज्बात जल्दी कहाँ महकते हैं,
पहले नजदीकियां बनाना पड़ता है।

©#Jitendra777 #ज़ज्बात 

#lovebirds

shilpigupta

ज़ज्बात क्या करते हैं?

खुद को ही ज़ज करते हैं 
खुद से बात करते हैं 
ये कहां दिल की सुनते
नादान हर किसी को अपना समझ
बेफिज़ूल अपने मन की बात कहते हैं 
फिर टूटता जब ख्वाब
 छिप-छिप उनके लिये ही व्यर्थ अश्रु बहाते हैं
जिन्हें आप की कद्र ही नहीं 
उनके आगे ही अपना सर झुकाते हैं
अपनी ही नज़रों में गिर जाते हैं
फिर मन ही मन पछताते हैं 
ये ज़ज्बात हालात के आगे हमें मज़बूर करते हैं
जो ना करना वो भी हमसे करवा ही जाते हैं

©shilpi gupta #zazbaat 
#ज़ज्बात 
#Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile