Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेवफाई_के_किस्से Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेवफाई_के_किस्से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 5 Stories

mummy_s_prince

मेरे उस बदनाम प्यार के लिए, अब क्या कहूं उस शख्स़ के बारे में जो चाहता तो है मुझे पर साथ नहीं रह सकता, किस तरह बयान करूं मैं उसकी इन नादानी हरकतों के बारें में जो बहुत प्यारी है। शक्ल से वो बिलकुल मासूम जैसे कोई छोट़े बच्चों जैसा ही दिखाई देता है, पर उसकी इन्ही मासूम आदतो पर मुझे अक्सर प्यार और इकरार आता है। बरसों का रिश्ता रहा था हमारे बीच में आज ना जाने क्यों वह चाहता है तोड़ना इसे, हमने भी उसकी इस बात पर हमने भी हँसकर रजा दे दी ओर कहा रह सकोगे दूर इस रिश्ते से।

read more
अपनो के दिए हुए दुःख के सामने यह दर्द तो कुछ भी नहीं,
मिला दो शराब में ज़हर आज हमें मोत का भी ग़म नहीं।
ईश्क किया था उस बेगेरत ईन्सान को अपना बनाने के लिए,
पर वो निकला इतना कमीना कि उसकी बेवफ़ाई में कोई ग़म नहीं।
 मेरे उस बदनाम प्यार के लिए,

अब क्या कहूं उस शख्स़ के बारे में जो चाहता तो है मुझे पर साथ नहीं रह सकता,
किस तरह बयान करूं मैं उसकी इन नादानी हरकतों के बारें में जो बहुत प्यारी है।
शक्ल से वो बिलकुल मासूम जैसे कोई छोट़े बच्चों जैसा ही दिखाई देता है,
पर उसकी इन्ही मासूम आदतो पर मुझे अक्सर प्यार और इकरार आता है।
बरसों का रिश्ता रहा था हमारे बीच में आज ना जाने क्यों वह चाहता है तोड़ना इसे,
हमने भी उसकी इस बात पर हमने भी हँसकर रजा दे दी ओर कहा रह सकोगे दूर इस रिश्ते से।

яαмєѕн ϐοѕѕ

दिल से आवाज निकल रही है कि तेरी बेवफाई पर कुछ गा लूँ।
क्या करूँ यहाँ महसूस करने वाले बहुत हैं।।

©Ramesh Boss #बेवफाई_के_किस्से 

#Mic

madhu Kurmi

एहसास हुआ आज हमे
जिससे थी हमे मोहब्बत 
पूरे जोर शोर से 
गलत था मेरा उस पर यकीन 
उसने ही 
जब तोड़ा मेरा यकीन 
कर के सच बयान मुझसे
अपने मुंह से
थम गई पूरी ज़िन्दगी मेरी
लगा जैसे निकल गई 
पैरो तले से जमीन 
पर क्यो किया उसने ऐसा 
दिखावा झूठी मोहब्बत का
बस इसी सवालो में गुजरेगे 
अब जिंदगी के 
बाकी सारे दिन मेरे

©madhu Kurmi #झूठाप्यार #बेवफाई_के_किस्से

Parul (kiran)Yadav

" तेरे शहर की हवा से तो वफ़ा की खुशबू आती है ...
फिर तेरी फितरत में इतना फरेब क्यू हैं ..!!
kiran #opensky #बेवफाई_के_किस्से

Mani

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile