Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shahryaarshayari Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shahryaarshayari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbulleh shah quotes on love in hindi, bulleh shah quotes on love in punjabi, bulleh shah love shayari in punjabi, bulleh shah love poetry in punjabi, bulleh shah quotes on love,

  • 1 Followers
  • 62 Stories

Shahryaar

तुम्हारे बारे में सोचना ही महज,
मेरे लिए एक अद्भुत सा एहसास है!
अकेला होता हूँ फिर भी,
ये लगता है कि तू मेरे पास है!
तुम्हारे साथ जो गुजरता है वक्त मेरा,
वो वक्त सच में मेरे लिए बहुत खास हैं!
करता हूं अब किसी से भी बातें मगर,
मेरी हर बात में सिर्फ तुम्हारी ही बात है!!
मैं मांगु और इक दुआ कबूल हो जाए,
तो मेरी हर दुआ में पाना बस तुम्हारा ही साथ है!!

!!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #ishq #Love #Quotes #shahryaar #shahryaarshayari 
#MusicLove

Shahryaar

Shahryaar

अब करता हूँ type msg मगर तुम्हें send नहीं करता,
करता है मन इक झलक देखने को तुम्हें 
मगर अपनी नजरों को अब तुम्हारी तरफ नहीं करता!
नहीं रहा जाता था तुमसे बात किए हुए कि
ऐसा कोई दिन नहीं जाता एक बार भी बात ना किए हुए,
जाना अब तो मैं खुद से बातों में भी तुम्हारी बात नहीं करता!
ये इश्क़ एक तरफा था इसे भुलाने के लिए,
मैं कलम का तो सहारा लुंगा मगर शराब का तलबगार नहीं बनता!!

!!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #शराब #ishq #Love #Nojoto #nojotohindi #shahryaar #shahryaarshayari

Shahryaar

आया था इक शख्स हसांने चंद पल के लिए,
दिल को मिलाने चंद पल के लिए!
दिल हमारा मिला एक तरफ़ा मिला,
दोष ना कोई उसमें उसका था!
वो उम्र में बड़ा समझदार बड़ा था,
इन सब बातों में शामिल ना कोई इजहार उसका था!
हम हार गये दिल फिर से हो गये तन्हा क्योंकि,
तुम उम्र में छोटे हो ये प्यारा सा पैगाम उनका था!
!!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #Nojoto #nojotohindi #shahryaar #shahryaarshayari #BreakUp 
#Walk

Shahryaar

ये last शायरी है ..ਸਨੇਮ.. तुम्हारे लिए इसके बाद,
मेरे status में बयां तुम्हारा नाम नहीं होगा!
दिखेंगे जब कभी भी तुम्हें याद रखना,
तुम्हारी तरफ फिर मेरा ध्यान नहीं होगा!!
तुम्हारी चाहत तुम पर ही खत्म कर दूँगा,
तुम्हारे सिवा इस दिल का कोई हकदार नहीं होगा!!
मिलेंगे बहुत से शख्स तुम्हें चाहने वाले भी 
मगर उन चेहेरों में कोई भी सिद्धार्थ नहीं होगा!!
                                      !!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #shahryaar #shahryaarshayari #shayri #Nojoto #nojotohindi 
#Rose

Shahryaar

कुछ तो अजीब सा होने लगा है आजकल,
करता कुछ और हूँ और हो कुछ और जाता है!
इतना busy रहने के बाद भी,
सिर्फ ध्यान तुम्हारा ही आता है!
घुमाऊं कहीं भी निगाहों को,
चेहरा तुम्हारा ही नजर आता है!!
मैं इस उलझनमयी दुनिआ से दुर होना चाहता हूँ,
पाना भी नहीं और सिर्फ पाना भी तुम्हें ही चाहता हूँ!!
                                    
!!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #ishq #Nojoto #nojotohindi #shahryaar #shahryaarshayari 
#together

Shahryaar

तुमसे बात ना हो जिस दिन,
सारा दिन ही तन्हा सा गुजरता है!
और चंद पल की ही तुम्हारी बात से,
कसम से मेरा पुरा दिन बन जाता है!!
                         !!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #doubleface #shahryaar #shahryaarshayari #nojohindi #nojotohindi

Shahryaar

इस दिल की वीरान बस्ती में,
आज मुदद्तो बाद एक कमल खिला है!
छोड़ दी थी चाहत किसी से नजर मिलाने की,
क्या बताऊं यारों कि कोई शख्स
उसी नजर से नजर को मिलाकर मिला है!!
                                 !!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #Nojoto #nojotohindi #nojotoLove #shahryaar #shahryaarshayari

Shahryaar

Love Shayari #shahryaarshayari #shahryaar

read more
मेरी बातों में प्यार भरपूर मिलेगा तुम्हें मगर,
मेरी बातों में कोई बात तुम्हें जिस्मानी नहीं मिलेगी!
ये इश्क़ रुखा सुखा मनचला जैसा भी हो मिलेगा तुम्हें,
मगर मेरे इश्क़ में तुम्हें कोई बेइमानी नहीं मिलेगी!!
                                                  !!! सिद्धार्थ शर्मा !!!

©Shahryaar #Love #Shayari #shahryaarshayari #shahryaar

Shahryaar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile