Find the Best गाउँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमै आरती तेरी गाउँ, गाउँ खाने कथा, गाउँ विकास समिति, भण्डारी गाउँ, गाउँ,
paras Dlonelystar
तेरे शहर में भी तो,सूरज उगता होगा तेरे शहर में भी तो शामें ढलती होगी आसमान चूमती होगी बेशक़ इमारतें तेरे शहर में भी तो ज़मीन, पिघलती होगी मेरे गाउँ सा तेरा शहर भी हंसता होगा मेरे गाउँ सा तेरे शहर में कोई रास्ता होगा जो ले जाती है अपनेपन के सफर में 'पारस' मेरे गाउँ सा तेरे शहर में भी दिल बसता होगा तेरा शहर-मेरा गाउँ #पारस #शहर #गाउँ #रास्ता
Raushan_rosi
वक़्त ही वक़्त मिलेगा कभी फ़ुर्सत से तुम आना ये गाउँ है साहब मसरूफ शहर नहीं जो गुलाम बन जाना #गाउँ #dil #mywords
नवीन बहुगुणा(शून्य)
बचपन के आईने में सुंदर सा चेहरा देखा,मैंने हर वक्त माँ के आंचल में प्यार का पेहरा देखा,खुसी मेरे होने की माँ की आंखों में थी,बाबा ने जब ये खबर फ़ोन पे सुनी थी,लोगो मे आस पास बस ये कानाफूसि हुई कि लड़की हुई है,मगर माँ बाबा के लिए मानो प्यार की उमंग जगी है,भाई ने भी खुसी के आँशु बहाये, मेरे बड़े होने तकमेरे लिए सुंदर सपने सजाये,घर की सबसे प्यारी लाडली थी,नटखट मन भावली थी,अब थोड़ा बडी हुई तो भाई की उंगली और माँ बाबा का सहारा लेके चली,घर के आंगन में मानो जैसे खिल रही हो कोई सुदंर कली,अब थोड़ा और बड़ी हुई तो बाबा ने पढ़ने के लिए स्कूल भेजा, मुझे स्कूल जाते हुए गाउँ वालो ने देखा,बोले भाई सहाब बेटी को पढ़ा लिखा के क्या करना है, आखिर शादी होने के बाद चुलाचौका ही तो फूंकना है, तब बाबा ने पास बुलाया औरबड़े प्यार से मेरी पीठ थापथपायी, और पूरे गाउँ को अपने पास बुला के ये बात बताई,बेटियों को पढ़ा लिखा के इनके मान बढ़ाना है, इन्हें शिक्षा जैसा हतियार देकर सशक्त और बहुत बडी कलेक्टर साहिबा बनाना है,बाबा के आंखों में उस सपने को साकार होते देखा, जब में और बड़ी हुई तो मुझे पढ़ने के लिए शहर भेजा,पूरे गाउँ ने विरोध किया बेटी को घर से बहार मत भेजो, बाबा ने एक ही स्वर में कहा इनकी नंन्ही आंखों में सभी कामयाबी के सपने देखो, बेटे को शहर भेजना उस मे कोई बुराई नही, बस बेटी बड़ी क्या हुई उसे शहर भेजा तो सबके लिए परायी वही, दोनों मे कोई भेदभाव न हो तभी बेटी को पढ़ने भेजा, अगर उन्हें भी कुछ बनना है आगे जाके पढ़ लिख के वो सुनेहरा सपना देखा, बोझ नही है बेटिया ये तो घर का मान है, बेटो को जितना प्यार लाड़ दिया बेटी भी तो पिता का अभिमान है,तोड़ दो उन सभी कुनीतियों को जो बेटी को कमजोर बनाता है,हाथ मिलाओ सभी आज बेटे बेटीयों को साथ लेकर चले संकल्प भारत नया सजाता है, जय हिंद जय माँ भारती बचपन के आइने में सुदंर चहेरा देखा,बेटी बोझ नही एक नई सोच है
बचपन के आइने में सुदंर चहेरा देखा,बेटी बोझ नही एक नई सोच है
read moreDr. Rahul Karmakar
पश्चिम की लालिमा बचपन की यादें साथ लाई है आज शहर में मेरे गाउँ की शाम नजर आई है ©author_eye #NojotoQuote *मेरे गाउँ की शाम* *मेरे गाउँ की शाम* पश्चिम की लालिमा बचपन की यादें साथ लाई है आज शहर में
*मेरे गाउँ की शाम* *मेरे गाउँ की शाम* पश्चिम की लालिमा बचपन की यादें साथ लाई है आज शहर में
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited