Find the Best मूर्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमूर्ति meaning in hindi, मैं बसा के तेरी मूर्ति, मूर्ति हनुमान जी की, संगमरमर की मूर्ति मूल्य, नर्तकी की मूर्ति,
Sunil Kumar Maurya Bekhud
सभी अंग मानव के जैसे गायब है स्फुर्ति देव समझ हम पूजा करते दुनिया कहती मूर्ति हंसती है तो रोनहीं सकती रोकर ना मुश्काती कभी खुशी से झूम न सकती कभी नहीं है गाती अपनी जगह से नहीं है हिलती कितना कोई पुकारे नफरत से उसको कोई देखे या अपना दिल हारे बेखुद फिर भी करें याचना शायद कुछ मिल जाए आकर गले लगा ले अपनी जगह से वो हिल जाए शीर्षक =मूर्ति ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मूर्ति
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार 💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C19rfJ9SjvA/?igsh=N2V2eHl0aDdxZzdwहिंदी #हास्यकवि #सुरेंद्रशर्मा #गंभीर #समाज #मूर्ति #प्राणप्रतिष्ठा #Instagram #Facebook #अदनासा
read more'मनु' poetry -ek-khayaal
#मूर्ति #साकार #निराकार #भक्ति #devotinal #Life #beyond #sitarmusic
read moreTARUN KUMAR VIMAL
भगवान बुद्ध की एक मूर्ति को 'द गोल्डन बुद्धा' कहा जाता है। यह मूर्ति थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के 'वाट ट्रेमिट' मंदिर में स्थित है। 9.8 फीट लंबी इस मूर्ति का वजन करीब 5500 किलोग्राम है। वैसे तो यह प्रतिमा बिकाऊ नहीं है, लेकिन फिर भी सोने के हिसाब से इसकी कीमत का अनुमान 19 अरब रुपये के आसपास लगाया गया था। ©TARUN KUMAR VIMAL #BuddhaPurnima भगवान #बुद्ध की इस #मूर्ति को 'द गोल्डन बुद्धा' कहा जाता है। यह मूर्ति #थाईलैंड की राजधानी #बैंकॉक के 'वाट ट्रेमिट' मंदिर में स्थित है। 9.8 फीट लंबी इस मूर्ति का वजन करीब 5500 किलोग्राम है। वैसे तो यह प्रतिमा बिकाऊ नहीं है, लेकिन फिर भी सोने के हिसाब से इसकी कीमत का अनुमान 19 अरब रुपये के आसपास लगाया गया था। #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal
#BuddhaPurnima भगवान #बुद्ध की इस #मूर्ति को 'द गोल्डन बुद्धा' कहा जाता है। यह मूर्ति #थाईलैंड की राजधानी #बैंकॉक के 'वाट ट्रेमिट' मंदिर में स्थित है। 9.8 फीट लंबी इस मूर्ति का वजन करीब 5500 किलोग्राम है। वैसे तो यह प्रतिमा बिकाऊ नहीं है, लेकिन फिर भी सोने के हिसाब से इसकी कीमत का अनुमान 19 अरब रुपये के आसपास लगाया गया था। #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal
read moreVijay Tyagi
बीट कर गया जी देखो बीट कर गया बीट कर गया जी देखो बीट कर गया कभी चिड़िया कर गयी तो कभी कौवा कर गया साहेब की मूर्ति पे कोई बीट कर गया.... कभी कोयल कर गयी
बीट कर गया जी देखो बीट कर गया कभी चिड़िया कर गयी तो कभी कौवा कर गया साहेब की मूर्ति पे कोई बीट कर गया.... कभी कोयल कर गयी
read more@deep_sunshine1210
बेगानी रात में गुमनाम नींद है, तुम ख़्वाबों की बात करते हो, यहां हकीकत भी फितूर है। ©@deep_sunshine1210 #Nojoto #झुमके #Night #मूर्ति #Like #ColdMoon
Farukh Maniyar
मैं लात मारता हूँ उस 3000 करोड़ की #मूर्ति को, मैं थूकता हूँ इस देश के 4500 करोड़ के #महल में रहने वाले इंसानों पे, मैं थूकता हूँ इस देश के उन #नेताओं के मुँह पर जो #चुनावों में अरबो रुपये फूंक देते है। इनके रहते अगर इस देश में ऐसी तस्वीरे देखने को मिल रही है तो थूकता हूँ इस देश के हुक्मरानों और इस देश के व्यवस्थापकों पर। आक थू। 😭😭😭
dilkesandesh
उस फकीर को तू खाना ना दे सका और मेरे नाम से तू मूर्ति पर खाना चढ़ा रहा है, यह क्यों भूल गया बन्देया की तेरा साई मूर्ति से पहले फकीरो में बस्ता है || ॐॐ
Shivshankar Mishra
युग पुरुष महात्मा गांधी चल पड़े जिधर दो डग, मग में चल पड़े कोर्ट पर उसी ओर , पड़ गई जिधर भी एक दृष्टि,गढ़ गए कोटि द्रग उसी ओर। जिसके सिर पर निजी हाथ धरा,उसके सिर रक्षक कोटि हाथ , जिस पर निजी मस्तक झुका दिया,झुक गए उसी पर कोटि हाथ । हे कोटि चरण है कोटि बाहू हे ,,कोटि रूप है कोटि नाम तुम एक मूर्ति प्रतिमूर्ति कोटि ,हे कोटि मूर्ति तुमको प्रणाम । युग संचालक हैं युगा धार ,युग निर्माता ,युग मूर्ति तुम्हें , युग युग तक युग का नमस्कार ।। #GandhiJi