Find the Best उठाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदस्तरखान उठाने की दुआ, उठाने की खबर, उठाने की, उठाने के लिए, उठाने के दावे,
@Dilkhush gomladu
मेरे #अकेलेपन का #फ़ायदा उठाने #वाले #इतनी #भीड़ में #तुम्हारा कौन है | ©@Dilkhush gomladu #मेरे #अकेलेपन का #फ़ायदा #उठाने वाले
साहस
अजब सी अनैतिकता देखी तेरे इस जमाने में। चुटिहल किनारे पड़ा है,लोग लगे है मुस्कराने में।। #गजब #एकताn29 #देखी #जिंदगी #गिराने #मुर्दों #उठाने #YourQuoteAndMine Collaborating with Tum Se Tum Tak
sheikh sahab
मेरे #किरदार पर उंगली #उठाने वालो❤️ सुनो तुम्हारे गिरेबान से बदबू बहुत आती है❤️
mohdumar573
कितनी छोटी सी है, ये जन्नत मेरी, एक मै हूँ , और एक दोस्ती आप सबसे..!! #गिराने वाले #हज़ार मिलेंगे ज़िन्दगी में। मगर #उठाने वाला कोई एक ही मिलता है।। friends forever #Friendship
Vipin Verma
*नशे में हूं उठाने मुझे हुजूर आना चाहिए नशे में हूं उठाने मुझे हुजूर आना चाहिए और बत्तमीजो को भी आशिकी में सहूर आना चाहिए* #sleepless
khushboo subraj tiwari
आज मै खुद से नाराज़ हूँ, जानती हूँ मै अभी बेज़ुबान हूँ. मिलगा समय आवाज उठाने का, इस सोच के कारण क्यों स्थिर-उदास हूँ. आवाज़ उठाने का हक्क है मुझे जान कर, जुबान को रोकलगाने के लोगो द्वारा बावजूद इसके क्यों ना, विरोध का आगाज़ दूँ. हूँ मैं एक इंसान तो क्यों ना लोगो मे इंसानियत जगा दूँ. हूँ मैं एक इंसान तो क्यों ना लोगो मे इंसानियत जगा दूँ......
हूँ मैं एक इंसान तो क्यों ना लोगो मे इंसानियत जगा दूँ......
read morePriyank Karthik
नखरे उठाने वाला नहीं ज़िम्मेदारी उठाने वाला ढूंढो बेहेन ज़िन्दगी भर खुश रहोगी... #Quotes
Priyank Karthik
नखरे उठाने वाला नहीं ज़िम्मेदारी उठाने वाला ढूंढो बेहेन ज़िन्दगी भर खुश रहोगी...☺😉 #Quotes
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 13 - हृदय परिवर्तन 'मैडम! यह मेरा उपहार है - एक हिंसक डाकू का उपहार!' मैडम ने आगन्तुक के हाथ से पत्र लेकर पढा। 'मैं कृतज्ञ होऊंगा, यदि इसे आप स्वीकार कर लेंगी।' चर दोनों हाथों में एक अत्यन्त कोमल, भारी बहुमूल्य कम्बल लिये, हाथ आगे फैलाये, मस्तक झुकाये खड़ा था। 'मैं इसे स्वीकार करूंगी।' एक क्षण रुककर मैडम ने स्वतः कहा। उनका प्राइवेट सेक्रेटरी पास ही खड़ा था और मैडम ने उसकी ओर पत्र बढ़ा दिया था। 'तुम अपने स्वामी से कहना, मैंने उनका उपहार स्
read moreखामोशी और दस्तक
बूढी औरत -न्यायपालीका ..दो साल पहले मेरी गाड़ी से एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था उस समय मै कार चलाना सीख ही रही थी , ज्यादा नुकसान भी नही हुअा था तो मामला निपटा लिया गया था पर ताकीद दे दी गईं थी की एक दो बार कोर्ट आना पड सकता है , मैं लगभग भूल ही चुकी थी सब पर दो साल के बाद कोर्ट से बुलावा आया और मै तय समय से कुछ पहले ही कोर्ट पहुच गयी और इंस्पेक्टर का इंतज़ार करने लगी ,मेरी नज़र पेड़ के नीचे बैठी एक महिला पर पड़ी ...काफ़ी बुजुर्ग थी फटे हुए कपड़े ..कमर झुकी हुई ..चेहरे पर झुर्रिंयाँ , आँखे अंदर तक धँसी हुई , टूट
..दो साल पहले मेरी गाड़ी से एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया था उस समय मै कार चलाना सीख ही रही थी , ज्यादा नुकसान भी नही हुअा था तो मामला निपटा लिया गया था पर ताकीद दे दी गईं थी की एक दो बार कोर्ट आना पड सकता है , मैं लगभग भूल ही चुकी थी सब पर दो साल के बाद कोर्ट से बुलावा आया और मै तय समय से कुछ पहले ही कोर्ट पहुच गयी और इंस्पेक्टर का इंतज़ार करने लगी ,मेरी नज़र पेड़ के नीचे बैठी एक महिला पर पड़ी ...काफ़ी बुजुर्ग थी फटे हुए कपड़े ..कमर झुकी हुई ..चेहरे पर झुर्रिंयाँ , आँखे अंदर तक धँसी हुई , टूट
read more