Find the Best बावरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबावरा अहेरी कविता की व्याख्या, बावरा के भजन, बावरा के गाने, बावरा अहेरी कविता का भावार्थ, बावरा का मतलब,
Amit Singhal "Aseemit"
तुझे देखे बिना हुआ जाए मेरा मन बावरा, यह तो बता दे तू कब आएगा मेरा साँवरा। तुझको मेरी ज़िंदगी अगर लगती है प्यारी, इस होली पर मिलन की कर लेना तैयारी। ©Amit Singhal "Aseemit" #मन #बावरा
kumaarkikalamse
उनको ज़रा भी एहसास नहीं, और तृष्णा है मेरी बे -लिबास, अश्क दिखते नहीं क्यों उनको कभी जिनका सब कुछ मेरे लिए है खास! सुनो एक-दूजे के ग़म चखते हैं... #आज #श्लील नहीं #अश्लील हुआ जाता है ये #बावरा #मन #YourQuoteAndMine Collaborating with Roli Abhilasha Collaborating with Anuup Kamal Agrawal
sanjay sheoran
छोड़ क्यों दूँ अपना पागलपन तेरी मोहब्बत में इसी ने तो मशहूर किया #बावरा# मुझे महफ़िलो में...$$!! हाँ और किसी को भी क्या! #तुमकोइससेक्या #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #sheoranshayari #yqquotes keerti srivastava
हाँ और किसी को भी क्या! #तुमकोइससेक्या #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #sheoranshayari #yqquotes keerti srivastava
read moreताजदार
शायद तुझ पर मेरा अटूट बावर ही है जो तेरे साथ होने पर बावरा बना फिरता हूं मैं 82/365 बावर - विश्वास, एतिबार #बावर #बावरा #bestyqhindiquotes #yqdidi #365days365quotes #writingresolution #collab #aprichit
82/365 बावर - विश्वास, एतिबार #बावर #बावरा #bestyqhindiquotes #yqdidi #365days365quotes #writingresolution #Collab #aprichit
read moreDinesh Paliwal
बस कुछ हुआ है कुछ दिनों से , कुछ बावरा मन बहका हुआ , देख कर छवि ये तुम्हारी , है बेवजह चहका हुआ ।। प्रिय लिखूँ प्रियतमा लिखूँ , बस मेरी लिखूँ या प्यारी भी संग, काग़ज़ रखूं कोरा कोई में , या गुलाबी उसे भी दे दूँ रंग ।। ©Dinesh Paliwal #बावरा #Bawra
Pankaj Singh Chawla
इश्क़ (अनुशीर्षक पढ़े) "इश्क़" नापने चले थे जो गहराई इश्क़ की, वो खुद कही इश्क़ की गहराई में खो गए।। यहां किसी को मुकम्मल जहां नही मिलता, वो दस्तान-ए-इश्क़ मुकम्मल करने चले थे।।
"इश्क़" नापने चले थे जो गहराई इश्क़ की, वो खुद कही इश्क़ की गहराई में खो गए।। यहां किसी को मुकम्मल जहां नही मिलता, वो दस्तान-ए-इश्क़ मुकम्मल करने चले थे।।
read moreपूनम जिलोवा
#बावरा मन# ओ मनवा तू क्यों इतना विचलित हो रहा है रे जो नहीं है तेरा तू उसके पीछे क्यूं बावरा हो रहा रे। कर अपने लक्ष्य पर केन्द्रित ध्यान भर आसमान में पंख लगा ऊंची उड़ान क्यों खुद को एक निर्मोही के चक्कर में खो रहा रे। क्यों बना फिरे है एक मुसाफ़िर के कदमों की धूल जो चला गया तुझे समझकर उड़ती धूल क्यों उसके पीछे पीछे बावरा भागे रे। यह नहीं है तेरे जीवन परिभाषा क्यों रखे बेमिलन प्रेम की अभिलाषा कर हिम्मत तू आगे बढ़ता जा रे। कर दृढ़ता से निश्चय, कर मेहनत से जग को फतेह क्यों बना भागे बदलते मौसम के पीछे पीछे रे। राह में सुंदर उपवन होगें मनमोहक सुंदर उसमें न जाने कितने पुष्प होगें रख अपने लक्ष्य पर केन्द्रित ध्यान क्यों छुई मुई के पीछे पीछे भागे रे। ©Poonam jilova #Sea
Shashank Singh Kushwaha
है वो नटखट,न कोई उसके जैसा दूजा, मन में है वो, जिसकी करूं पूजा। जिसका मुख तेज देख, सब हुए बावरें, वो ही हैं, मेरे मृग नैनी कृष्ण सांवरे। ©Shashank Singh Kushwaha #कृष्ण #कृष्णजन्माष्टमी #शshank #Sksingh #मृग #नैनों #बावरा #नटखट #DearKanha Sunil Gupta Sujata jha Sudha Tripathi TIGER D RAJ Suman Zaniyan
#कृष्ण #कृष्णजन्माष्टमी #शshank #Sksingh #मृग #नैनों #बावरा #नटखट #DearKanha Sunil Gupta Sujata jha Sudha Tripathi TIGER D RAJ Suman Zaniyan
read moreAditya Singh Bhandari
#बावरा मन मंचला सा मन मेरा, बस कहे कहानियां।....1 ज़िन्दगी मेरी मैं कहूं, मेरी जुबानियां। आने लगा है मज़ा अब तो मुझे भी। फिक्र चुनौतियों से नहीं, चुनिंदा की लगी हमे । एक अलग सी हसी रहने लगी, इस हसीन चेहरे पर अब-2 जा रहा हो जैसे हर दिन गजब। सर्वगुण सम्पन्न, कोई न होता। परिक्षा देनी होती , चाहे इम्तेहान भी न होता। वो देखता है, के कोइ और भी है, तेरे करके। तू बस चलता जा नेकी की राह पे , वो देने में कभी देर नी करता🕉️ रख संभाल के, सही जज्बात और चुनौतियों को प्यारे, नाजाने? कब, कहां? कौन तुझे साहिल तक ले जाएंगी। ......... 1 जब मिलता है, फलसफा इन सब का -2 तो जिक्र नी करता, जो करता है। तू करता ओ बंदे, वो कोई और नी करता। मंचला सा मन मेरा, बस कहें कहानियां। भ्रम नहीं ये नज़ाकत है, तेरे की की। ©Aditya Singh Bhandari मेरी कलम से। #Mic
मेरी कलम से। #Mic
read more