Find the Best प्यारेपापा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"
पापा जी भी न देखो कहां मानते हैं सब कुछ पता है उनको फिर भी हमारी बदमाशी का बुरा कहां मानते हैं वो मस्त रहते हैं मस्ती में हमारे संग छोटी बड़ी गलती पर भी कहां डांटते हैं वैसे वाकिफ हैं मुझसे और मेरी आदतों से हमको ही अपनी दौलत अपना जहां मानते हैं लूटा दिया है अपना सब कुछ हम पर देखो जैसे हमको ही जीने का जरूरी समान मानते हैं मैने नहीं देखा है कहीं भी रब को शायद पर पापा को ही अपना खुदा मानते हैं रूठते नहीं हैं किसी बात पर हमारी बिगड़ैल हमको पापा कहां मानते हैं मेरे अच्छे बुरे की परख उन्हें है जौहरी जैसे खुशी हो या गम अपना ही यार मानते हैं पापा भी ना देखो ना कहां मानते हैं ©RUPENDRA SAHU "रूप" #father #Fun #प्यारेपापा #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #sukun #Mobbhat poonamsingh_8898 The Janu Show Sagar Aditya Singh Gunjan mahant
#father #Fun #प्यारेपापा #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #sukun #Mobbhat poonamsingh_8898 The Janu Show Sagar Aditya Singh Gunjan mahant
read moreSimant Sharma
फटी जेब, टूटी चप्पलों में भी हंसता हुआ सा अक्स देखा हैं इस ज़मीन पर मैंने आसमान से भी ऊंचा इक शख्स देखा हैं 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moreAbhishek Trehan
होकर भी दूर मुझसे कुछ ऐसे तुम जुड़े हो दूर ढूंढ़ती हैं तुमको नज़रें नज़दीक तुम खड़े हो अगर सिर्फ़ ख़्वाब होते तो और बात होती उन ख्वाहिशों का क्या करूं मैं जिन्हें इल्तिजा मानता हूं ज़माने की हर ख़ुशी पर एक तेरी कमी है भारी उसे कैसे भूल जाऊं जिसे ख़ुदा मानता हूं... *इल्तिजा- प्रार्थना © abhishek trehan 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moreShivangi
अत्यंत प्रेम और सहनशक्ति का अंबार जिनसे होता है वह मां है, ममता का स्वरूप जिनसे होता है।। लेकिन घर का अस्तित्व और आधार जिनसे होता है वह पिता है, जो किसी जादूगर से कम नहीं होता है, जिंदगी की धूप सहकर हमें ठंडी छांव देते हैं हमारी जरूरत पूरी करने को अपनी उम्र बेच देते हैं, मुसीबतों के सामने दीवार बन जो हमारी रक्षा करते हैं वह पिता है, जो हमारी हर इच्छा पूरी करते हैं, कठिन परिस्थितियों और अटकलों से बिल्कुल नहीं डरते हैं हमारी ख्वाहिश पूरी करने की हर संभव कोशिश करते हैं, यूं तो संसार में बहुत से रिश्ते होते हैं पर पिता-बेटी के रिश्ते के आगे सारे रिश्ते फीके हैं।। Chanda se puchha taaro se Taaro ne puchha hazaro se Sabse pyara kaun hai.. Papa mere papa😍🤗🙏 #yqbaba #yqdidi #yqpoetry #yqquotes #parents #father #shivangiverma #प्यारेपापा
Chanda se puchha taaro se Taaro ne puchha hazaro se Sabse pyara kaun hai.. Papa mere papa😍🤗🙏 #yqbaba #yqdidi #yqpoetry #yqquotes #PARENTS #father #shivangiverma #प्यारेपापा
read moreAshish Kanchan
कभी ठोकर खाके जो गिरने लगे, तो हमें संभालने वो वहीं खड़े नज़र आते हैं, खेल में जान-बूझ के हारते, और फिर हमें हँसता देख मानो ख़ुद जीत जाते हैं, ना कभी मना करते बाज़ार चलने को, जो मन हमारा खाने को किया समोसा, शैतानियों पे कुटाई कम, और गालियों की सही ख़ुराक़ पे इन्हें रहा ज़्यादा भरोसा, ख़ुद आगे खड़े होके पापा का स्कूटर, तो पूरे शहर में बस हमने ही चलाया है, पिट गए उनके हाथों वो सब कसूरवार, जिनका नाम कभी हमने चिल्लाया है, ख़रीददारी पे निकलें, और पूरी दुकान जो घर पे ना आ जाये तो कहाँ इन्हें सबर है, हल्की नीली,ज़्यादा नीली,पूरी नीली, एकसी दिखती कमीज़ों में इन्हें फ़र्क़ करने का हुनर है, खाने के बड़े शौक़ीन,और मीठा जो मिल जाए तो पापा बच्चों की तरह ललचाते हैं, एक अलग ज़ुबान सीख ली है घर ने, जिसमें वो पान "खावे किव्वे सुनावे" हैं, सारी दुनिया है खड़ी बहुत पीछे, सबसे आगे ये अपने बच्चों की ख़ुशी रखते हैं, इंसान ही हैं, पर अपनों की ख़ातिर मशीन से लगे रहते हैं, मानो ना कभी थकते हैं, बड़ी अलग सी ये सारी यादें हैं याद, हमारे बचपन की हमारे प्यारे पापा के साथ, कितनी भी लिखो इतनी हैं कहानियाँ, के जो शुरू होंगी तो फिर ख़त्म ना होगी बात। - आशीष कंचन #प्यारेपापा प्यारे पापा #प्यारेपापा #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqlove #yqpoetry
Krish Vj
उंगली पकड़कर चलना सिखाया गिरते हुए को बचना सिखाया सही और गलत का मार्ग दिखाया जीवन के बुरे दौर में हँसना सिखाया 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moresanjay sheoran
वो पास ना भी हुआ तो भी साथ रहता है कभी हमसाया बनकर साथ साथ चलता है बिना कहे ही जान लेता है वो ख़्वाहिशें सभी कभी हमारे लिए बनकर चराग़ जलता है हमें बचाता है वो धूप में साया बनकर हाँ वो पिता है जो नेमत सा हमें मिलता है...$$!! 🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
🎀 Challenge-241 #collabwithकोराकाग़ज़ 💖 Happy Fathers Day 💖 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moreNazar Biswas
कुछ इस तरह से माँ मुझे प्यार कर लिया करना, मैं पापा पुकारूँ तो तुम हाँ कर दिया करना। प्यारे पापा 💔 #hindipoetry #twoliner #nazarbiswas #quoteoftheday #प्यारेपापा
प्यारे पापा 💔 #hindipoetry #twoliner #nazarbiswas #quoteoftheday #प्यारेपापा
read moreNazar Biswas
बरसातें लेकर के आओगे, के तुम जब जब याद आओगे, कमी अपनी दिखलाओगे, रोवा रोवा तड़पाओगे, ये अखियाँ तरसेगी इंतज़ार में, तुम क्या ही कर पाओगे, ज़िन्दगी गुज़रेगी इम्तिहानों में, जब नज़र कभी न आओगे। अब नाम मेरा पुकारे कौन? तुम मौन जब हो जाओगे, इस दर्द का न हो अंत कभी, ये पीर न तुम भर पाओगे, तुमसे कहनी थीं बातें कई, तुम अब सुन भी तो न पाओगे, बेबस से कितने हम तुम बिन , तुम जान कभी न पाओगे। जो बिन बोले तुम चल दिए, इक़ टीस सदा बढ़ाओगे, किस्से मेरे सब हुए ख़त्म, अब क्या ही तुम कह पाओगे? कौन टिका है दो पल से ज़्यादा, न पता था तुम भी छोड़ जाओगे, तेरी आँखों का मैं तारा थी, अब तुम ही तारा कहलाओगे। प्यारे पापा 💔 #hindipoetry #प्यारेपापा #मेघकेपापा 💔 #nazarbiswas
प्यारे पापा 💔 #hindipoetry #प्यारेपापा #मेघकेपापा 💔 #nazarbiswas
read moreNazar Biswas
पापा ज़िन्दगी थें मेरी, और मेरी ज़िन्दगी ख़त्म हो गई। प्यारे पापा, आप चले गए अपनी मेघ को और हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए और जाते जाते मेरी सारी अच्छाई, नेकी, इंसानियत भी लेकर चले गए। क्या मिला आपको? नौ महीने की तड़प और फ़िर मौत? क्या अच्छा करने वालों का अंत ऐसा होता है पापा? मैंने आपके जैसा इंसान अपनी अब तक की ज़िन्दगी में कभी भी नहीं देखा, जिसने अपनी ज़िन्दगी सिर्फ़ अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हर उस इंसान के लिए जी जिससे जिससे वो जुड़ता गया, सबके दुख में आप रहे पापा, मैंने ख़ुद देखा, लेकिन जब आप पर विपदा आई तो कोई झाँकने भी नहीं आया। नहीं बनना पापा आ
प्यारे पापा, आप चले गए अपनी मेघ को और हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए और जाते जाते मेरी सारी अच्छाई, नेकी, इंसानियत भी लेकर चले गए। क्या मिला आपको? नौ महीने की तड़प और फ़िर मौत? क्या अच्छा करने वालों का अंत ऐसा होता है पापा? मैंने आपके जैसा इंसान अपनी अब तक की ज़िन्दगी में कभी भी नहीं देखा, जिसने अपनी ज़िन्दगी सिर्फ़ अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हर उस इंसान के लिए जी जिससे जिससे वो जुड़ता गया, सबके दुख में आप रहे पापा, मैंने ख़ुद देखा, लेकिन जब आप पर विपदा आई तो कोई झाँकने भी नहीं आया। नहीं बनना पापा आ
read more