Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जरूरतमंदो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जरूरतमंदो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजरूरतमंदों की सेवा शायरी, जरूरतमंदों की मदद करें, जरूरतमंदों की सेवा, जरूरतमंदों की सहायता, जरूरतमंदों को भोजन,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Nitesh Jawa

राहत कार्य

read more
#मोहल्ले में #भंडारे करने से #बेहतर है कि #जरूरतमंदो को सूखा सामान बांटा जाएं !

जिससे #सोशल #डिस्टेंस के साथ साथ लागत भी कम आएगी और पके पकाएं भोजन के मुकाबले सूखा सामान लंबी अवधि तक चल जाएगा !

#भारत #हाईरिस्क पर है !* अगर हमने #सोशल #डिस्टेंस जैसी #व्यवस्था को तवज्जों नही दी और #वायरस #संक्रमण के आंकड़ों पर #नियंत्रण नही कर पाएं तो ये #लॉक #डाउन और लंबा चल सकता हैं !

#सैलरी #पर्सन के लिए #लॉक #डाउन से शुरू शुरू में #आर्थिक रूप से कोई दिक्कत नहीं आने वाली ! जो #दिहाड़ी #मजदूर है, #टैक्सी #चालक है, #ठेले वाले हैं या #छोटे #दैनिक #आय वाले #व्यवसाय पर #निर्भर #परिवार है उनके लिए बहुत बड़ी #दिक्कत हो जाएगी ! अगर #भारत 50 दिन से ज्यादा #लॉक #डाउन रहा तो #उत्पादन बंद होने से अभी #बाजार में उपलब्ध #माल भी खत्म हो जाएगा ! जो सीधा सीधा #काला #बाजारी व #ऊंची #कीमतों के होने का कारक होगा !

जब लोगो के पास पैसे ही नही होंगे तो मार्केट में मौजूद प्रत्यक्ष ग्राहकों की खरीददारी पर निर्भर सभी कंपनियों की सेल खत्म हो जाएगी ! कंपनियां घाटे के कारण बन्द होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ! जिससे उस कंपनी के कर्मचारियों के #बेरोजगार होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी !

रोजगार व आय खत्म होने के बाद इसका सीधा असर *#अर्थव्यवस्था के रक्त संचार* कहे जाने वाले *फाइनेंस सेक्टर* पर पड़ेगा ! मार्केट में #NPA बढ़ेगा और इन्वेस्टर्स इन कंपनियों से अपना लगाया पैसा खींच लेंगे ! एक तरफ डूबते लोन और दूसरी तरफ #इन्वेस्टर्स के द्वारा पैसा खींच लेने से #फाइनेंस सेक्टर पूरी तरह तबाह हो जाएगा ! ये स्थिति मानव शरीर में रक्त दाब के उथल पुथल होने जैसी हैं ! फाइनेंस सेक्टर के रोजगार खत्म होने के साथ साथ फाइनेंस से जुड़े समस्त रोजगार पर खतरा मंडराएगा ! जिसमें ट्रांसपोर्ट (गुड्स & पब्लिक) सबसे पहले चपेट में आएगा ! इसके अलावा #ट्रांसपोर्ट पर निर्भर सभी व्यवसाय जिनका माल ट्रांसपोर्ट पर आता है कि लागत बढ़ जाएगी, छोटे व्यवसाय तबाह हो जाएंगे ! 
और *कई नकारात्मक प्रभाव आपके सचेत न रहने से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले हैं !*

*इसीलिए आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें , सरकारी निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें !*

🙏🏻
*#नितेश #जावा* राहत कार्य

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

#nojotoapp #nojotohindi #Poetry #जरूरतमंदो की ज़िन्दगी में उम्मीद का पकवान बनाता हुँ मैं वो ख़ानसामा हूँ !

read more
एक बार मैने एक गोष्ठी में कहा, 
मैं लिखने में बेशक कमजोर हूँ,
लेकिन खाना उससे बेहतर बनाता हुँ!
इतना सुनते हि एक सज्जन  ने चटकारी लेकर कहा हमें,
तो सीधे सीधे कहीए ना आप ख़ानसामा हो,
मैं ठहरा फक्कड़ मिज़ाज कवि,
कहा सही है मैं ख़ानसामा हूँ और जरूरत मंदो की ज़िन्दगी में उम्मीद का पकवान बनाता हुँ। #nojotoApp #nojotohindi #poetry #जरूरतमंदो की ज़िन्दगी में उम्मीद का पकवान बनाता हुँ मैं वो ख़ानसामा हूँ !

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile