Find the Best प्रेम_गीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Madhav_Write #स्वामिनी
♥️☺️ सुनो.... होकर थोड़ा गंभीर हम प्रीत कर रहे है आपसे उत्सुकता इस कदर है हमारे निश्छल प्रेम की मानो किसी बालक को चाँद को देख होती खुशी हर क्षण ♥️☺️ ©Madhav_Write #स्वामिनी ♥️☺️ सुनो.... होकर थोड़ा गंभीर हम प्रीत कर रहे है आपसे उत्सुकता इस कदर है हमारे निश्छल प्रेम की मानो किसी बालक को चाँद को देख होती खुशी हर क्षण ♥️☺️ #माधव #swamini 💞 #प्रेम_रचना #प्रेम_गीत
♥️☺️ सुनो.... होकर थोड़ा गंभीर हम प्रीत कर रहे है आपसे उत्सुकता इस कदर है हमारे निश्छल प्रेम की मानो किसी बालक को चाँद को देख होती खुशी हर क्षण ♥️☺️ #माधव #Swamini 💞 #प्रेम_रचना #प्रेम_गीत
read moreआशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
गर हम रोशनी के तलबगार होते, तो कहते कि हमको इनायत चाहिए। खुदा ने भेज दिया उसको मेरे पास, मैंने कहा था कि मुझे जन्नत चाहिए।। ©आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी" आरजू-ए-जन्नत🥺 #Hum #आशुतोष_आर्य #आशुतोष_आर्य_हिन्दुस्तानी #आशुतोष_हिन्दुस्तानी #इश्क #खुदा_की_रहमत #इश्क_और_तुम #प्रेम_गीत #प्रेम_ही_ईश्वर_है
आरजू-ए-जन्नत🥺 #Hum #आशुतोष_आर्य #आशुतोष_आर्य_हिन्दुस्तानी #आशुतोष_हिन्दुस्तानी #इश्क #खुदा_की_रहमत #इश्क_और_तुम #प्रेम_गीत #प्रेम_ही_ईश्वर_है
read moreआशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
मैंने देखा, तो अचानक से अमावस हो गई। असल में, शर्मा गया था चाँद मेरी नजरों से!! ©आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी" #अमावस #आशुतोष_आर्य #आशुतोष_आर्य_हिन्दुस्तानी #प्रभावी_प्रेम #प्रेम_गीत #Moon
आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
आपसे बात होना अलग बात है। #चाँदनी_रात #प्रेम_गीत #बात #अपनापन #तन्हाई #महबूब_की_यादें
read moreShivangi
चाँद सी परी मेरी तुझे अपनी जान कहुं या मेहरबान कहुं तूने ही सिखाया है जीने का तरीका मुझे तुझे मैं जरूरत कहुं या आदत कहुं तूने ही खुद में बसाया है मुझे तेरे बिन ना जाने कितने सावन बिताए मेने अब जीवन की ऋतु बन के आ गयी हो तुम तुझे मैं अपनी जान कहु या मेहरबान कहु फुलो का आँचल बन के मेरे हर पल में छा गयी हो तुम। #yqbaba #yqdidi #yqdada #प्रेम_कहानी #प्रेम_गीत
#yqbaba #yqdidi #yqdada #प्रेम_कहानी #प्रेम_गीत
read moreRupam Jha
तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं, ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं। तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है, प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।। मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है, शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है। तेरे मेरे प्रणय की भी एक अलग कहानी है, लाख जज़्बात दिल में हों पर होंठ पे न आनी है।। हाल - ए दिल मेरा तुमसे खामोशियां कहती है, हाथ थाम कर तेरा ख्वाबों में भी चलती है। तुझे कैसे बताऊं प्रियवर कैसी तेरी दीवानी हूं, दिल झूम उठता है सुनके कि मैं ही तेरी रानी हूं।। वीरान दिल में तुमने इश्क़ का दीपक जलाया है, मेरे मनमंदिर को हौसलों से सजाया है, मेरे जीवन में तेरा आना प्यासों का पानी है, थम सा गया जीवन में आई रवानी है।। तुमसे मिलने को हरदम जी मेरा अब करता है, कैसे समझाऊं नादां दिल को,ये न समझता है। तुम जो साथ हो जानां तो जिंदगी सुहानी है, यूं ही तेरे संग रह के अब जिंदगी बितानी है।। •SAME IN CAPTION•👇 तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं, ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं। तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है, प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।। मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है, शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।
•SAME IN CAPTION•👇 तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं, ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं। तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है, प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।। मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है, शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।
read moreHriday_Creates
तुम आओगे मुझसे मिलने,आस लगाए बैठे हैं। भाव पुष्प से सारी गलियां,ख़ास सजाए बैठे हैं।। सुध होगी मेरी भी तुमको,देखोगे एक बार मुझे, दिल के कोने कोने को ,विश्वास दिलाए बैठे हैं।। हमदम ताक रहे हैं रास्ता, व्याकुल नैन हमारे, नेह की बाती हृदय दीप हम,पास जलाए बैठे हैं।। कब तक तरसाओगे हमको, कुछ बोलो ना प्रीतम, देखो तेरी प्रीत में पागल,सब बिसराए बैठे हैं।। बीत रहा है प्यार का मौसम, कली कली मुरझाए, साजन आ भी जाओ ना,प्यास लगाए बैठे हैं।। ©Chanchal Hriday Pathak #Diary_Se_Shayari #प्रेम_रचना #प्रेम_गीत
#Diary_Se_Shayari #प्रेम_रचना #प्रेम_गीत
read more