Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रेपिस्ट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रेपिस्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 11 Stories

पूनम रावत

Short And Sweet Blog

सुनो द्रौपदी अब तुम को ही अपना चीर बचाना होगा , जिसने भी किया ऐसा काम तुम्हारे साथ उसको वहीं सजा सुनाना होगा ।
अब कोई कृष्ण ना होगा तुमको उधर बचाने को , तुम एक औरत हो चंडी का रूप तुमको दिखाना होगा । 
तुम क्या नहीं कर सकती , उससे ज़्यादा तुम क्या कर सकती  हो बस उस पर  तुमको  ध्यान लगाना होगा । 
तुम एक मां हो , अपने हर एक बेटे को तुम को सबक सिखाना होगा ।
मिसाल ऐसी बनो कि सारा जग तुमको देखे , फिर कभी किसी भी लड़की के साथ ऐसा ना हो उसको तुम सुनिश्चित करो । #allalone #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेपिस्ट #रेप #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही

Short And Sweet Blog

सिर्फ बोलना ही नहीं है करके भी दिखाना , जो  खुद से वादा किया है वो निभाना भी है । 
सिर्फ लिखने के लिए ही नहीं लिखना है , उसको महसूस भी करना है ।
सब लिख रहे हैं इसीलिए हम भी लिखेंगे ऐसा नहीं होना चाहिए , खुद के गुस्से को भी बाहर निकालना चाहिए । 
सरकारों के डर से घर में नहीं बैठना चाहिए , आप उनको चुनते हो तो आपका अधिकार है उसे सवाल करने का ।
अब बेटी किसी की  भी जली हो , आग की लपटे तो सबके घरों में आई है । 
अब ये कैसी गुंडागर्दी यह कैसा जंगलराज , कि लोगों  की आवाज को भी दबाया जाएगा । 
खुद को पाक साफ बताने के लिए , दूसरों के घरों को जलाया जाएगा ।
अब यह शासन हमें नहीं चाहिए अब यह सरकार हमें नहीं चाहिए , हम खुद ही जी लेंगे तुम से बेहतर तो हम अकेले ही रह लेंगे ।
राम मंदिर की नींव के आयोजन में इतना पैसा खर्च किया , पर असल में उस राम की सीता को कहां बेच आए तुम।
अब इस सवाल का जवाब कौन देगा ,   सरकारें आई है और  सरकारें चली जाएगी पर हमको तो यही रहना है । 
हम कब तक डर - डर के रहेंगे , कभी तो अपनी आवाज बुलंद करेंगे ही ।
आगे किसी और बेटी के साथ ऐसा ना हो , तो अपने घर से ही शुरुआत करेंगे हम । #GandhiJayanti2020 #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #रेपिस्ट #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही

Short And Sweet Blog

बेटियों को सुरक्षा कौन देगा उनका हाल कौन पूछेगा , सब एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं उनका दर्द कौन समझेगा ।
आज नहीं तो कल इन हालातों को बदलना होगा , अंधेरों को चीर रोशनी को बाहर आना पड़ेगा । 
कब तक यू लड़कियों की इज्जत लूटी जाएगी , सांत्वना के नाम पर राजनीति की जाएगी । 
कब तक अपना दामन पाक साफ रखने के लिए , यू रातों-रात जल्दबाजी में किसी लड़की की चिता को यूं खेतों में जलाया जाएगा ।
यह इंसाफ मांगे और यू कब तक लोगों की आवाजों को तबाया जाएगा ।
राम मंदिर बना कर क्या फायदा , जब   राम की सीता को ही नहीं बचाया जाएगा ।
हम नारा तो देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर बेटी को बचाओ क्यों क्या ये हैवानियत  करने के लिए । 
जब आप उसको एक सुरक्षा का माहौल ही नहीं दे सकते तो उसको बचाना क्यों , जब कृष्ण ही नहीं बन सकते तो रावण तो बनो बिना सीता की आज्ञा के उसके पास कभी ना गए ।
अब मानवता का पाठ पढ़ाने वाले लोग कहां गए , अब तो ना जानवरों को बख्शा जा रहा है ना ही औरतों को ।
यह कैसा देश यह कैसी परिस्थितियां जहां भगवान के बनाए हुए सारे नियमों को तार-तार किया जा रहा है ।
जब इस धरा पर बेटियां ही नहीं बचेगी तो किस दुर्गा को पुजोगे तुम , खुद को खुद के ही आईने में कैसे देखोगे तुम । #Stoprape #रेपिस्ट #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #rapevictim #RapefreeIndiA

نعیم رضا اشرفی

क्यों किसी की बेटी के साथ ये अतियाचार हुआ,
क्यों किसी बाप के दिल पर इतना बड़ा वार हुआ।

रेप कर के भी गुमते है ज़ालिम बहार खूले आम,
एक भाई और बाप इतना क्यों शर्मशार हुआ।

हां छोटे कपड़ों को देदो तुम दोष मगर,
क्यों तीन साल की बच्ची के साथ ये वाकिया बार बार हुआ।

छीन ली ज़िंदगी तुम ने खिलती हुई कलि की,
इस हवस से भरी दुनिया में हर सखस लाएतबर हुआ।

रूह तड़प जाती है बच्चियों पर अतियचर देख कर,
नईम हुकूमत को फिर भी ये सब कुछ क्यों गवार हुआ

©نعیم رضا اشرفی #रेप #रेपिस्ट #हुकुमत 

#Stoprape

kriti

मेरे मन के कुछ सवाल?😌 हैं किसी के पास इनके जवाब #रेप#दुष्कर्म#लडकी #रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी #उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी

read more
आज फिर मैंने एक निर्भया का नाम सुना मेरे मन में हमेशा की तरह इस बार भी यही सवाल आए, 
1,ऐसे लडके क्या मर्द कहलाने के लायक होते हैं, जो एक लडकी का रेप करके खुद को मर्द कहते हैं, 
2,क्या ऐसे दरिंदों को जिंदगी जीने का हक मिलना चाहिए, जो एक मासूम सी जान के दुश्मन होते हैं, 
3,क्या ऐसे दरिंदों को कुछ साल जेल की सजा ही इनके इस घिनौने अपराध और एक लडकी की पूरी जिंदगी खराब करने के लिए काफी होती हैं,
4,कुछ साल इन दरिंदों को दी गई सजा और सडको पर मोमबत्ती लेकर घूमने से   क्या वाकई उस लडकी को इन सब से  इन्साफ मिल जाता हैं,
5,क्या उन दरिंदों को दी गई ये सजा उस लडकी के माता-पिता के लिए काफी होती हैं, 
6,और क्या हों जब इन सबके बाद अगर वो लडकी जिंदा बच जाती हैं, तो क्या वो वापस से उसी तरह अपनी जिंदगी जी पाती हैं,
7,क्या ये दरिंदे जेल की सजा से पूरी तरह से सुधर जाते हैं, 
8,क्या इस बार एक लडकी का रेप हुआ हैं, अगली बार किसी और लडकी का नहीं होगा, 
मेरे मन ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब शायद ही किसी के पास हों।

- kriti मेरे मन के कुछ सवाल?😌
हैं किसी के पास इनके जवाब

#रेप#दुष्कर्म#लडकी
#रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी
#उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी

Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)

किसी को सुनने में बुरा लगता है ,
किसी को कहने में बुरा लगता है ,
क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में ,
नन्ही सी बच्ची थी न वो 
क्या  तकलीफ नहीं  होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही  #रेपकेश  #रेपिस्ट 

#spark

Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)

किसी को सुनने में बुरा लगता है ,
किसी को कहने में बुरा लगता है ,
क्यू जालिमों को बुरा नहीं लगता करने में ,
नन्ही सी बच्ची थी न वो 
क्या  तकलीफ नहीं  होती है उसे इस नासूर जख्म सहने में #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप_रोकना_सरकार_का_काम_नही  #रेपकेश  #रेपिस्ट 

#spark

Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)

घर में थी , फिर बदनाम क्यू हुई ।
साड़ी में थी ,फिर सरेआम क्यू हुई 
था वो कहने को बुज़ुर्ग ,फिर उसके जांघ की गुलाम क्यू हुई ।🥺
उम्र तो अभी दस थी , फिर ये जवान कब हई। #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा  #रेपकेश #रेपिस्ट  #रेपकेश  #रेप

Areez Nawab

read more
रेपिस्ट का धर्म खोजना क्या वाकई जरुरी है? 
कुछ लोग हिन्दू रेपिस्ट का नाम टैग कर रहे है, कुछ लोग मुस्लिम रेपिस्ट का नाम टैग कर रहे है !
      ये क्या साबित करने की होड़ हैं? 
 जबकि हमें जरुरत हैं सशक्त क़ानून की जिससे रेपिस्टों को तुरंत फांसी हो !!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile