Find the Best एकतरफा_प्यार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Author kunal
असंख्य वेदनाएं मुझको लूट चुकी लबों की मुस्कुराहट रूठ चुकी आंसूओं से धूल चुकी है पाक चाह सुख गई खुशियों की वो नायाब प्यास निगाह भी थक चुकी ताकते ताकते तेरी राह । बेह गई रूह खमोश दरिया सी जैसे मिल गया उसे कोई और जां खो बैठा अपने हाथों ही अपना वजूद प्रिये। अब तो ये नश्वर शरीर भी लड़खड़ा रहा यूं दरबदर प्रिये एक आखरी गुज़ारिश है दिल से एक बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये एक बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये। फिर यमराज भी आ जाए तो हस के आगोश में ले लूंगा उसे भी प्रिये बस एक आखरी बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये। #एकतरफा_प्यार हमेशा इंतजार करता है अपनी प्रेयसी का और यकीनन ये इंतजार बेहद दर्द के साथ बेहद खूबसूरत होती है #एकचाहत #इंतजार_ए_महोब्बत #जज़्बाती_दिल #yqdidi #yqbaba #kunu
#एकतरफा_प्यार हमेशा इंतजार करता है अपनी प्रेयसी का और यकीनन ये इंतजार बेहद दर्द के साथ बेहद खूबसूरत होती है #एकचाहत #इंतजार_ए_महोब्बत #जज़्बाती_दिल #yqdidi #yqbaba #kunu
read moreDrg
मेरा अस्तित्व तेरी ज़िंदगी में बस चाँद सा रह गया है.. घटता है तेरी बेरुख़ी में.. कामिल हो जाता है तेरी दो पल की तवज्जोह में.. और ग़म ये भी सताता है.. कि मैं तेरा चाँद नहीं.. #चाँद #ग़म #इकतरफ़ा_प्यार #एकतरफा_प्यार #unrequitedlove #yqdidi #drgchaand
kavita Shukla
क्या होता है एकतरफ प्यार??? मन में बड़ी उत्सुकता होती है किसी भी topic को पूरी तरीके से जानने की इसे शौक कहिए जुनून कहिए या नई नई बातो को सीखने की ललक... इसे जानना कठिन तो बहुत है लेकिन सामान्य भाषा में इसे हम किसी व्यक्ति विशे ष के प्रति आकर्षण की भावना भी कह सकते है आमतौर पर जब कोई शक्स किसी व्यक्ति से अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाता उस व्यक्ति तक ही सीमित रह जाता है इसे भी एकतरफ प्यार one sided love कहा जा सकता है... कई कहानियों में पढ़ा है कि एकतरफा प्रेम में बहुत ताकत होती है 100%सिर्फ हमारा हक होता है और हम स्वतंत्र होते है हम जी सकते है लेकिन नहीं दोस्तों इसमें आधा सच है आधा झूठ हम जी नहीं सकते अगर समय रहते अपनी भावनाओं को डायवर्ट नहीं किया तो क्यूंकि इसमें सारे आसुं सारे दर्द सारी स्वतंत्रता हमारी ही होती है और किसी भी रिश्ते को 100% नहीं निभा सकते ये फीलिंग्स ज़हर बन जाती है और हमें तोड़कर रख देती है हम सिर्फ ढांचा मात्र रह जाते अंदर से पूरे खोखले.. इसलिए दोस्तों,, अगर हमारे,आपके मन में ऐसी भावनाएं आई भी है और सामने से कोई possibility नहीं दिखती तो फिर क्या जस्ट chill yar😊😊 हम इंसान है और हम क्या नहीं सकते बस इसी सोच को बढ़ावा दो और उस भावना उस जुनून को डायवर्ट करो अपने पहले प्यार (पैरंट्स) की तरफ और जुट जाओ उनके लिए खुशियां तलाशने को उनके सामने पूरे करने को और देखना आपके सफल होते ही सब कुछ अच्छा लगने लगेगा जो ज़हर आपके अंदर बनने वाला था वो अमृत बनकर आप और आपके पैरेंट्स की खुशियों को उमर भर बढ़ाएगा . ©kavita Shukla #एकतरफा_प्यार #selflove
आशुतोष यादव
Dil नादान-ऐ-दिल है, कर बैठा इश्क है, अपने बस में रहता नही, ले बैठा रिश्क है, जिसके लिए तड़प रहा,वो कभी समझी नही ये इश्क है, कौन समझाए इसको,ये कर बैठा एकतरफा इश्क है। #नदान_दिल #एकतरफा_प्यार #nojoto #poem Tanya! Shaikh Akhib Faimoddin Shikha Sharma Alfaaz..... Pranshi Singh
#नदान_दिल #एकतरफा_प्यार nojoto #poem Tanya! Shaikh Akhib Faimoddin Shikha Sharma Alfaaz..... Pranshi Singh
read moreSarvesh dwivedi
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशी उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है #एकतरफा_प्यार