Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआपको कौन बनाता है, वीडियो बनाता है, पाइप उसने कैसे बनाता था, मातीचा गणपती कसा बनाता, तस्विर बनाता हून,

  • 90 Followers
  • 594 Stories

Lotus banana (Arvind kela)

#sunlight

read more
एक अच्छा 'पति' एक अच्छी 'पत्नी' #बनाता है !!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ #sunlight

Abhishek Sharma

mr_1 nojoto pic photo love antrmn vairagi simple chand thought poem thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh

read more
मोहताज नहीं मैं तुम्हारी, झूठी-मूठी प्रशंसा का
ना ही मैं तुमसे मीठे वचनों की आस लगाता हूँ
मेरे विचार हैँ मेरा प्रतिबिम्ब, जिनपर मैं हर्षाता हूँ
सत्य बोलकर भविष्य निर्धारण से, कभी नहीं इतराता हूँ
कलम,विचार, कागज सब हैँ,उनको अपना मीत बनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

फर्क नहीं पड़ता मुझको, दुनिया के आडंबर से
ना ही किसी के कहने पर मैं अपनी राह बनाता हूँ
अपनी मंजिल की मार्ग प्रशस्ति खुद करता हूँ
रंगबाज जो छुपे हुए, उन चेहरों की पुष्टि करता हूँ
असत्यता का साथ छोड़कर, वास्तविकता अपनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

तुम चाँद सही पर, मैं स्वछंद गगन का तारा हूँ
ना रौशनी मेरी ज्यादा है, ना बजूद मेरा है स्थायी
स्थायित्व के इस गंठ जोड़ से खुद को दूर भगाता हूँ
तुम चाँद हो फिर भी लगे लांछन, मैं बिन लांछन रह जाता हूँ 
लांछन विहीन तारा बनना, इस भाग्य पर मैं इठलाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ #mr_1 #nojoto #pic #photo #love #antrmn #vairagi #simple #chand #thought #poem #thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh

"एक fakeer"

#आदत

read more
मेरे बदनाम होने को चर्चा नहीं बनाता है 
मुझे बुरा बोल ख़ुद को अच्छा नहीं बनाता है

आरज़ू तो मेरी भी उसी का होने की है 
हर किसी को मग़र वो "अपना" नहीं बनाता है

गली से उसकी लोग तड़पते हैं गुज़र कर  
वो बस प्यास बनाता है "दरया"नहीं बनाता है

मुझसे अब अक्सर कहा करते हैं ज़माने वाले 
तू क्यों ख़ुद को सब के "जैसा" नहीं बनाता है

  हाथ तो कुछ भी नहीं एक फ़कीर के लेकिन 
ख़ुदा अमीर सबको "मुझ सा" नहीं बनाता है #आदत

Vikas Khandelwal ( Raman )

#तस्वीर बनाता हूं

read more
तस्वीर बनाता हूं 
तेरे चेहरे जैसी 
हूबहू नही बनती
                        मेरी आँखों मे जो कैद है
तेरी सूरत प्यारी
उस प्यारी सूरत जैसी
   तस्वीर नही बनती
मैं तन्हा क्या कर पाऊंगा मरासिम
तकदीर बनाता हूं
                    तकदीर नही बनती
इन स्याह रंगों कि , कुछ तो है जादूगरी
मैं चलाता हूं कूची
                                              इक तेरे सीवा      
कोई और सूरत नही बनती
तस्वीर बनाता हूं
तेरे जैसी नही बनती
तस्वीर बनाता हूं #तस्वीर बनाता हूं

"Happy Jaunpuri"

# muhim

read more
तू अपना काम करता चल, मत कर फिक्र कल की ,
आज को मुहिम बनाता चल,
कारवां हो लेगा पीछे तेरे,
खुद को मशाल बनाता चल,
होगा वही जो सोचा तूने,
बस,
तू अपना काम करता चल......
"Happy Jaunpuri" # muhim

Kavita Modani

read more
मै शिक्षक हूं ।जी हां मै ऐक शिक्षक हूं।
कुम्हार का रूप दिया है मुझे,  जो चोट मर कर घड़ा बनाता है।
पर यह बीते दिनों की बात है कि चोट  खाकर बच्चो के भविष्य का आकार बनाता था ।
आजकल तो थोड़ी सी चोट पर घड़ा  बिखर कर जाता है।
 डॉक्टर सुई लगाए केंची चलाए सब सहन हो जाता है।
और हम ऊंगली भी लगाए आहाकर मच जाता है।
आहकार को सुनकर  कभी ऐसा लगता है कि  रहने दो कच्चा इस आकर को।
पर अगले ही पल आदत से मजबूर,
फिर से घड़ा बनाता हूं। 
सभी भूल कर फिर   से चोट लगा देता हूं।
आज मैंने दिल को समझा लिया है,
समय की मांग यही
है कि हाथ बांध कर घड़ा बनाओ।
आकर मिले या ना मिले बस आगे बढ़ते जाओ।
कविता मोदानी

wishU

read more
बनाता है मिटाता है और फिर बनाता है
ये आदमी भी खुद में कितना उलझा हुआ होता है।।

M.Rajeev yDv

किसी ने शिक्षक से पूछा क्या करते हो आप?
शिक्षक का बहुत सुंदर जवाब-
 सुंदर सुर सजाने को साज बनाता हूं!
नौसिखिए परिंदों को बाज बनाता हूं।।
चुपचाप सुनता हूं शिकायतें सबकी।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं।।
समंदर तो परखता है होंसले पंछियों के।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूं।।
बनाए चाहे चांद पर कोई बुर्ज ए खलीफा।
और मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूं।।
           
      -शुभेच्छु-एम. राजीव. #For_our_teachers.

Magical Words ( rupali yadav)

शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है, शिक्षक की महत्वता #शिक्षक शुभम सिंह Manish Kumar Om Prakash Kumar Love Dinesh Mahata

read more
शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है,  शिक्षक की महत्वता 
शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है,  शिक्षक की महत्वता 
शिक्षक के घट घट  में ज्ञान  करे निवास ...
हर पल साथ चलता है हमारे,  सिर्फ शिक्षक का विश्वास... 
देकर हमको अपने ज्ञान की पूंजी 
खोलता है जो हमारे उज्जवल भविष्य की कुंजी.. 
बनाता  हैं हमको जो योग्य मानव... 
समझाता है  जो सही और गलत का भेद... 
सफलता के शिखर पर चढ़ाता है जो,  शिक्षक ही है वो एक 
जाति धर्म के भेद को छोड़,  सबको प्रेम का है पाठ पढ़ाता
सच कहूं तो शिक्षक ही स्कूलों में हमें एक अच्छा इंसान बनाता.. 
जीवन में सदा शिक्षक का सम्मान करो 
श्रद्धा से शीश झुकाकर उनको तुम प्रणाम करो... 
इसलिए शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है,  शिक्षक की महत्वता
शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है,  शिक्षक की महत्वता... 
  शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है,  शिक्षक की महत्वता 
#शिक्षक शुभम सिंह Manish Kumar Om Prakash Kumar Love  Dinesh Mahata

Ak

किताबे इंसान को महान बनाता है.. पर ज़िदगी की तकलीफे इंसान को इंसान बनाता है... #happyteacherday#Love#Khushi #RealTeacher

read more
उन सभी को मेरा शुक्रिया...
जो दोस्त बन कर समझा गया
जो दुश्मन बनकर सिखा गया...
जो अपना बन कर  ज़िदगी का मतलब बता गया...
जो पराया होकर अपनेपन का एहसास दिला गया...
जो दिल में रह कर मोहब्बत जता गया...
जो मोहब्बत करके तनहा कर गया...
जो अपनी जिदगी में मेरी महत्व बता गया...
शुक्रिया मेरा उन सभी दोस्तो को ....
जो दूर रह कर भी मेरे आसपास होने का एहसास दिलाते है... किताबे इंसान को महान बनाता है..
पर  ज़िदगी की तकलीफे इंसान को इंसान बनाता है...
#happyteacherday#love#khushi

#RealTeacher
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile