Find the Best deepakivani Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdeepak i love you ringtone, deepak i love you, deepak love wallpaper, deepika padukone and ranveer singh, deepak kapoor rashifal today in hindi,
Deepak Pandey
निगाहें हटाई थीं तुझसे, आंखें न बंद की थीं..! तू आए तू मिले मुझसे, इसका भी प्रबन्ध की थीं..!! (1) #deeoriginal #Original #deepakivani #hindi #life #love #CityEvening
Deepak Pandey
"मजदूर" अपनो से दूर हूँ, माना कुछ मशहूर हूँ, इसके क्या परिणाम हैं, यह भी इक आयाम है। दिन बीत जाते हैं, रात कट जाती है, खुद से इक दूरी है, कैसी ये मजबूरी है। उम्र ढल रहा है, समय चल रहा है, आदत से परेशान हूँ अब तो ये क्यूँ नहीं बदल रहा है। जिंदगी कठिन है ये पता है, कुछ इसकी कुछ मेरी खता है, कुछ पाने की चाह में अपनो से दूर हूँ मैं मजबूर हूँ, मैं इक मजदूर हूँ। उन सभी को समर्पित जो इस कठिन समय में अपने घर और अपनो से दूर हैं। ये समय भी गुजर जायेगा। #deeoriginal #deepakivani #anotherquote #life
उन सभी को समर्पित जो इस कठिन समय में अपने घर और अपनो से दूर हैं। ये समय भी गुजर जायेगा। #deeoriginal #deepakivani #anotherquote #Life
read moreDeepak Pandey
सच्चाई - इस समय समाज में सिर्फ दो धड़े हैं। एक वो जो किसी को भी देशद्रोही घोषित कर सकते हैं। और दूसरे वो जो सरकार से हर मुद्दे पर असहमत हैं। यही नहीं दोनों प्रकार के लोग अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। क्या हमारी कोई अलग राय नहीं हो सकती ? जो इन दोनों के सही कार्य से सहमत हो और बुरे कार्य से असहमत। #politics #indianpolitics #deepakivani #deeoriginal
#Politics #indianpolitics #deepakivani #deeoriginal
read moreDeepak Pandey
कराएंगे परिचय खुद से खुद का, खुद को खुद के करीब तो होने दे..!! #Deepak #intro #anotherquote #deepakivani #originals
#intro #anotherquote #deepakivani #originals
read moreDeepak Pandey
समय का साथ निभाता चला गया, रास्ते के पत्थर हटाता चला गया..! मैं हूँ, जिस राह पे उसपे और भी मिले, मैं दोस्त यार सफर में बनाता चला गया..! मुसाफिर हूँ मुझे रास्ते की फिक्र है, पैरों से धूल उड़ाता चला गया..! ये तो पड़ाव है रास्ते की,मुकाम कहीं और है, जो पाया यहाँ, किसी और पे लुटाता चला गया..! #सफर #दीपक_की_वाणी #deepakivani #originals
#सफर #दीपक_की_वाणी #deepakivani #originals
read moreDeepak Pandey
गुजरे नहीं एग्जाम अभी दिसंबर वाले, हमारे लिए अभी साल, वही पुराना है..!!☺ हमारे एग्जाम डेट्स टल गए थे। जो अब जनवरी में हो रहे हैं। एक स्टूडेंट के लिए साल का अंत फाइनल एग्जाम के साथ ही होता है। फिलहाल,आप सब को नववर्ष की शुभकामनायें। #happynewyear #original #deepakivani #anotherquote
हमारे एग्जाम डेट्स टल गए थे। जो अब जनवरी में हो रहे हैं। एक स्टूडेंट के लिए साल का अंत फाइनल एग्जाम के साथ ही होता है। फिलहाल,आप सब को नववर्ष की शुभकामनायें। #HappyNewYear #Original #deepakivani #anotherquote
read moreDeepak Pandey
ना रही उम्मीद किसी से भी, अपना यही तजुर्बा है। बितते हुए साल की कुछ यही कहानी है। #2019 #hope #me #deepakivani
बितते हुए साल की कुछ यही कहानी है। 2019 #Hope #me #deepakivani
read moreDeepak Pandey
- खुशी - रिवायत बदल रहा हूँ इस बार, कुछ अलग कर रहा हूँ इस बार. खींचता था हर बार पत्थर से लकीर, पानी से पानी पे पानी लिख रहा हूँ इस बार. काम करता था हर रोज कोई पैसे के लिए, खुद की खुशी के लिए उसने गाना गाया इस बार. भीड़ के पहचान का हिस्सा था वो कभी, भीड़ जमा है जिसको सुनने इस बार. मेरे तुम्हारे रिश्तों से परेशान होकर, तोड़ लिया रिश्ता खुद से इस बार. नाकाफी हो प्यार जब किसी का, खुद से ही प्यार करना इस बार..!! #happiness #खुशी #deepakivani #4thtime1
#Happiness #खुशी #deepakivani #4thtime1
read moreDeepak Pandey
-*साथी*- सिरहाने से हटा ली उसने हाथ भी इस बार, मोड़ लिया मुँह उसने जरा सी बात पे इस बार। कर सके जो ना कमाई चार पैसे दिन के, ये बात कहके छोड़ दी उसने साथ मेरा इस बार। मन बुरा बनने लगा, कर्म बुरा करने लगा, मारा किस्मत ने जब लात मुझे इस बार। साया अच्छाई का जब बुरे लोगों पे पड़ता है, फिर मौका दिया खुदा ने, खुद मुझे इस बार। बनना हो तो बनो किसी के बुरे दिनों का साथी, कहके मैंने छोड़ा, खुद उसे इस बार। #साथी #sathi #deepakivani #3rdtime #original होते होंगे न कुछ लोग ऐसे भी, फिलहाल ये कविता यूँही लिख दिया है।
#साथी #sathi #deepakivani #3rdtime #Original होते होंगे न कुछ लोग ऐसे भी, फिलहाल ये कविता यूँही लिख दिया है।
read moreDeepak Pandey
'गौर' कीजिएगा मेरी बात पर, हर बात पे 'गौर' नहीं करते..!!😊 #1st_time #deepakivani #दीपक_की_वाणी #original
#1st_Time #deepakivani #दीपक_की_वाणी #Original
read more