Find the Best वाहवाही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाहवाही का अर्थ, वाहवाही का पर्यायवाची, वाहवाही meaning in english, वाहवाही शायरी, वाहवाही अर्थ,
RaaWi
मैं सच बोलता रहा महफ़िल में झूठों ने ही मुझे फरेब कहा वेगैरतों की काफी वाहवाही हुई मेरी आंखों से मेरा सबूत बहा ©RaaWi #philosophy #सच #महफिल #फरेब #वेगैरत #वाहवाही #आंखों #सबूत
Dr. Devbrat Pundhir
अपना फर्ज निभाते -2, खुद को ही भूल गया हूं, जिनके लिए अपनी सांसें तक गिरवी रख दी, आज उनकी नजरों का शूल बन गया हूं, जो कहते हैं, मैं अपना फर्ज भूला चुका हूं, उनके लिए ही तो मैं क्या से क्या हो गया हूं, वो जो झूठी वाहवाही को अपनी शान समझते हैं, मैं उनके लिए रातों की नींद तक छोड़ गया हूं।। #फर्ज#वाहवाही#गिरवी#yqbaba#yqdidi#hindipoems
Juhi Grover
लेखन के साथ इन्साफ (कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें) 22.08.2021 सुना था बचपन में, मन के भावों को लिखना ही लेखन है। कितना आसान है बोलना, मग़र क्या हम मन के भावों को लिख भी पाते हैं? जो हम बड़े अहंकार से कहते हैं कि हम लेखक हैं, क्या सच में हम लेखक हैं?
22.08.2021 सुना था बचपन में, मन के भावों को लिखना ही लेखन है। कितना आसान है बोलना, मग़र क्या हम मन के भावों को लिख भी पाते हैं? जो हम बड़े अहंकार से कहते हैं कि हम लेखक हैं, क्या सच में हम लेखक हैं?
read moreJuhi Grover
लाखों करोड़ों सृजन हो जाते हैं, किसी की आह पर, किसी के दर्द पर, वाहवाही लूटी जाती है। क्या हम इन्साफ कर पाये, अपनी रचनाओं के साथ, किसी के दर्द के साथ, आह बेच कर वाह खरीद लेते हैं। #cinemagraph #सृजन #आह #दर्द #वाह #वाहवाही #yqhindi #bestyqhindiquotes
#cinemagraph #सृजन #आह #दर्द #वाह #वाहवाही #yqhindi #bestyqhindiquotes
read moreJuhi Grover
खामोश हो कर के भी बोलती हैं कवितायें, गूँगे के राज़ बता जाती हैं, बहरे को सुन जाती हैं, अन्धे को दिख जाती हैं, इतिहास दोहरा जाती हैं। बहुत ही सस्ती हैं ये कवितायें, भीड़ में आम पढ़ी-सुनी जाती हैं, वाह-वाही भी खूब बटोर कर ले जाती हैं, मग़र फिर भी क्यों समझी नहीं जाती, क्यों जीवन में प्रयोग में लायी नहीं जाती? खामोशी की आवाज़ हैं कवितायें, खामोश हो कर के भी बोलती हैं कवितायें। #खामोश #कवितायें #खामोशी #वाहवाही #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes
vibrant.writer
अपने काम की खुद ही वाहवाही करना, दूसरों को नीचा दिखा कर खुद आगे बढ़ना, यह घटिया राजनीति के लक्षण है। इससे हम खुद के सामने भले बुद्धिमान लगे, सच में तो हम मूर्खों की श्रेष्ठतम श्रेणी में गीने जाएंगे, क्योंकि यह रास्ता अभिमान को बढ़ावा देता है और अभिमान यानी घटिया जिंदगी का दरवाजा। अपने #काम की खुद ही #वाहवाही करना, दूसरों को नीचा दिखा कर खुद आगे बढ़ना, यह घटिया राजनीति के लक्षण है। इससे हम खुद के सामने भले बुद्धिमान लगे, सच में तो हम #मूर्खों की श्रेष्ठतम श्रेणी मे गीने जाएंगे, क्योंकि यह रास्ता अभिमान को बढ़ावा देता है और #अभिमान यानी घटिया जिंदगी का दरवाजा। #vibrant_writer 🖊 #pritliladabar
अपने #काम की खुद ही #वाहवाही करना, दूसरों को नीचा दिखा कर खुद आगे बढ़ना, यह घटिया राजनीति के लक्षण है। इससे हम खुद के सामने भले बुद्धिमान लगे, सच में तो हम #मूर्खों की श्रेष्ठतम श्रेणी मे गीने जाएंगे, क्योंकि यह रास्ता अभिमान को बढ़ावा देता है और #अभिमान यानी घटिया जिंदगी का दरवाजा। #vibrant_writer 🖊 #pritliladabar
read moreRuchi Choudhary
एक ही था कलाकार उसने एक ही जैसी दो तस्वीरें बनाई। जिसमें एक जैसे ही रंग भरे मेहनत भी एक जैसी लगाई। दोनों तस्वीरों ने अपनी अलग अलग सी किस्मत पाई। एक गरीब की झोपड़ी में तो एक आलीशान महल में लटकाई। झोपड़ी में तस्वीर बेचारी लटकती रहती महल की शोभा दूसरी तस्वीर ने बढ़ाई। गरीब की झोपड़ी में कोई देखे ना अमीर के घर उसने वाहवाही पाई। धीरे-धीरे समय बदला दोनों पर अब धूल चढ़ आई। झोपड़ी में लटकी रही वह पहले जैसे अमीर के घर की अब उसने शोभा घटाई। झोपड़ी में लगी रही तस्वीर सालों साल अमीर के महल में कई नई तस्वीरें आई। छोटी थी झोपड़ी पर दिल बड़े थे तस्वीर में उनकी यादें समाई। अंधेरे कमरे में गिरी पड़ी कोने में उसकी किसी को कभी याद ना आई। एक ने सबके दिल में जगह बनाई ओर एक ने कोरी वाहवाही पाई। हुनर है आप में तो जगह बन जाएगी चाहे गरीब की ही किस्मत है पाई। ruchichoudhary
ruchichoudhary
read moreCalmKrishna
..................... #NojotoQuote दिक्कत ये भी एक है शायरों की.. #मसला #शायर #वाहवाही #दर्द #pain #Shayari #Quotes #2liner #Nojoto #nojotohindi
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited