Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऋण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऋण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटीजर ऋण क्या है, खुदरा ऋण क्या है, दीर्घकालीन ऋण क्या है, ऋणी meaning in hindi, ऋणानुबंध meaning in hindi,

  • 27 Followers
  • 49 Stories

Archana Pol

#ऋण

read more
भेटीसाठी डोळी | ओथंबले घन |
मनात श्रावण | पेरलेला  ||१||

आतुरले मन | पाहताना वाट | 
भिजलेला काठ | मनाचा रे ||२||

श्वासांचा आवेग | उसासला जीव |
लागे ना रे ठाव | काळजाचा ||३||

बरसल्या धारा | गंधाळली माती |
शहारली पाती | चिंब ओली ||४||

गंधाळ गंधाळ | माळरान सारे |
मखमली वारे | भोवताली ||५||

तरारली राने | चिंब ओली मने |
रुजलेले गाणे | रानी वनी ||६||

अंकुरला कोंब | धरित्रीच्या पोटी |
मोहरली सृष्टी | आनंदाने ||७||

पालव स्पर्शाने | आनंदी अंगण |
नभाचे हे ऋण | कसे फेडू? ||८||

©Archana Pol #ऋण

Jayant jain

#SadStorytelling #ऋण चुकाना

read more

Satish Chandra

#ऋण #yqdidi YourQuote Didi #FreakySatty #माता_पिता_का_ऋण :- 🙏🏻💐🙏🏻

read more
 #ऋण

#YQdidi YourQuote Didi

#FreakySatty

#माता_पिता_का_ऋण :- 🙏🏻💐🙏🏻

Shitanshu Rajat

वो पत्ते कर नहीं सके कुछ अपनी शाख के लिए,
लगता है, शाख पर अपने वृक्ष का ऋण बाकी है।                       #2april2k17 #YQDidi #ऋण #YQBaba #3_generations #पीढ़ियाँ  #पत्ते #शाख #वृक्ष.....

Juhi Grover

Thanks for remembering me bhai SARVESH DHIMAN Sorry for being late. #ऋण #सूरज #गुरूर #उऋण #गुमान

read more
सूरज को खुद पे गुरूर है, 
दूसरे सूरज को नीचा दिखाने की चाह में,
खुद को खो देता है, 
और समझता है जैसे
कि सब ऋण चुका दिये,
और अपनी इस ख्याति को, 
जिस से कि वो पूजनीय है, 
मिट्टी में मिला देता है।

सूर्य का वो अस्तित्व,
खत्म होने के लिए ही है, 
जानते हुए भी वो
किसी ऋण से उऋण नहीं हो पाता है, 
भटकता रहता है, 
और अपने ही सुकून की तलाश में
सुकून का एहसास तक खो देता है।

मैं सूरज हूँ, इसी गुमान में रहता है, 
और आखिर अस्तित्व के साथ चरित्र भी खो देता है। Thanks for remembering me bhai SARVESH DHIMAN
Sorry for being late.

#ऋण
#सूरज 
#गुरूर 
#उऋण 
#गुमान

Anupama Jha

#ऋण #yqdidi

read more
मानव जीवन में जन्म मिला है
किस किस का ऋण चुकाएंगे हम
नहीं चुका सकते ऋण ईश्वर का
जिसकी दी साँसे भरते हम
न ही मात पिता का 
जिसके बिन नहीं संपूर्ण हम
उस गुरु का भी कैसे ऋण चुकाऊँ
जिसने बुद्धि ज्ञान विकास किया
उस किसान का ऋण जिसने खाने को अनाज दिया
किस किस को छोड़ू, किस किस का नाम लूँ
 अपनी सुन्दर प्रकृति का ऋण कैसे न जोडू?
हवा,पानी धरती ,चाँद सितारे
क्या इनके बिन रह सकते हम सारे
नहीं चुका सकते हम इनके ऋण
इन सबका ऐसा ऋण
जिससे हो नहीं सकते हम उऋण।
 #ऋण
#YQdidi

Anupama Jha

#ऋण #yqdidi

read more
इस भौतिकता की दुनियाँ में 
ऋण देनेवाला नित नया
प्रलोभन देकर ललचा जाता है मन को
कितना भी करो संयम
इंसान रोक न पाता है खुद को
किश्तों की सब्ज़बाग दिखाता
'बस हर महीने इतना सा'
कहकर हमारा मन ,हमें समझाता
हो जाते हम "किश्तों"की
कश्ती पर सवार ,यह भूल
ऋण देनेवालों का है ये व्यापार
अगर बस हम अपनी सीमा तय कर लें
चाहतो को थोड़ा वश में ,फिर
किश्तों से कुछ खुशियां भर लें
  बस 
"किश्तों" को न होने दो 
खुशियों पर हावी
किश्तों में न डूबे
खुशियों की कश्ती हमारी

 #ऋण
#YQdidi

Vidhi

ऋण, कर्ज़ और लोन...

ऋण: इस शब्द को सुनते ही मुझे अपनी पांचवीं छठी कक्षा की गणित की वो पुस्तक याद आ जाती है, जिसमें 'हानि-लाभ/साधारण-चक्रवृद्धि-ब्याज़' को लेकर सवाल होते थे।

कर्ज़: ये नाम जाने क्यों अस्सी के दशक की हिंदी फ़िल्मों की याद दिलाता है, जहाँ क़ादर ख़ान के लंबे लंबे डायलॉग्स होते थे। ज़ाहिर है माँ बाप के कर्ज़ को चुकाने को लेकर.. और इस नाम से फिल्में भी तो कम नहीं।

लोन: इस शब्द का मत ही पूछिये। मथूट फाइनेंस से लेकर मन्नापुरम गोल्ड लोन्स का एड ध्यान आ जाता है। क्रिकेट का मैच चले और इसका एड ना आये, हो नहीं सकता। #ऋण #कर्ज़ #लोन #Observations #YQdidi #YQbaba

Rakesh Jaiswal

#ऋण #yqdidi

read more
तुम्हारी हर बेरुख़ी पे भी मुहब्बत ऐसे निभा रहा हूँ,
जैसे सूद समेत कोई पुराना ऋण चुका रहा हूँ  #ऋण #YQDidi

Shashi Aswal

बैंक का ऋण तो आप चुका दोगे पैसे कमा कर,
पर उस इंसान का ऋण आप कैसे चुकाओगे,
जिसने अपने कलेजे का टुकड़ा आपको,
दान के रूप में दे दिया,
आपकी दुनिया को बसाने के लिए,
खुद की दुनिया को उजाड़ कर...... #YQbaba #YQDidi #ऋण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile