Find the Best तेरे_बिन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Heer
White तेरे बिन जाने कितनी काटी है रातें दिन महीने गुजारे साल, तन्हाई तब होती साथ तेरे बिन था ये हाल। होता था जब मन द्रवित करता तब खुद से बहस, रोता था जब दिल मेरा तब बह उठाता बन लहू आंखो से। ख्वाब सजाए बैठा था जो शीशे सा बिखर गया वो, फिर जो खामोशी सताए तेरे बिन कोई कैसे जी पाए। वादे टूटे सपने टूटे लाखो पथिक मिले राहों पर, मगर दिल की राहें रही सूनी। तेरे बिन....तेरे बिन 😔😔😔 Alfazii 🖊️💙 ©Heer #Sad_Status #तेरे_बिन
Rupesh
जीवन की हर राह आसा हो जाती है साथ हो तेरा तो जीवन रंगों से भर जाता है जाया न करो यू अकेला छोड़के जिंदगी बे रंग सी हो जाती है ©Rupesh #तेरे_बिन
Rupesh
तेरी याद को तन्हाई में छोड़ आए है तेरे लिए जमाने को छोड़ आए है अब क्या करोगे तुम हमे याद करके तेरे लिए ही तो हम अपनो को भी पीछे छोड़ आए है ©Rupesh #तेरे_बिन
Neeraj Upadhyay 9548637485
सांसे थम जाती है तेरे बिन, जिया ना लागे कही तेरे बिन ©Neeraj Upadhyay 9548637485 #तेरे_बिन
Writer1
तुम्हें पाने का दीद-ए-बेख्वाब देखते हैं, इंतज़ार-ए-हकीकत-ए-ख्वाब चाहतें हैं, बस सिर्फ तेरी हांँ का इंतजार है हमें, राह-ए-मोहब्बत में हसीं तराना गाना चाहते हैं। #cinemagraph #अपनी_ज़बान #collabwith_अपनी_ज़बान #सब्सक्राइबर_अपनी_ज़बान #अपनी_ज़बान_sc_2 #तेरे_बिन
kavya soni
तेरे बगैर जीना पाएंगे जुदाई का गम सह न पाएंगे ना कर लेना किनारा दिल तेरे नाम से धड़कता है आती जाती सांसों का भी तू सहारा ©kavya soni #तेरे_बिन
Anil Prasad Sinha 'Madhukar'
🙏🌷तेरे बिन 🌷🙏 यूँ ही ख़ामोश रहोगी तो कुछ नहीं कह पाऊँगा, सहा मैंने अनेकों दर्द अब और ना सह पाऊँगा। कैसे कहें ऐ नाज़नीन जी नहीं लगे तेरे बिन, तू अगर नहीं इस जहाँ में मैं भी ना रह पाऊँगा।। #अपनी_ज़बान #collabwith_अपनी_ज़बान #सब्सक्राइबर_अपनी_ज़बान #अपनी_ज़बान_sc_2 #तेरे_बिन अनिल प्रसाद सिन्हा #bestquotes5863
#अपनी_ज़बान #collabwith_अपनी_ज़बान #सब्सक्राइबर_अपनी_ज़बान #अपनी_ज़बान_sc_2 #तेरे_बिन अनिल प्रसाद सिन्हा #bestquotes5863
read moreMonu Dhull
खंडहर सी पड़ी ह जिंदगी तेरे बिना आ संभाल कर इसको फिर महल बना ले❣️ ©Monu Dhull #जिंदगी#तेरे_बिन