Find the Best सुनहरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनहरा का मतलब, सुनहरा का अर्थ, सुनहरा शेयर, सुनहरा मौका, सुनहरा पेड़,
Archana Tiwari Tanuja
सुनहरा :- *********** देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा, पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा। हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां, भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा। रफ़्तार ज़िंदगी की हर दिन बढ़ाते रहें सभी, मौत है सच्चाई!इसके आगे हर कोई ठहरा। कब दबा दिया अरमानों को सात परतों तले! पता भी चला नहीं! रहता समाज का पहरा। छिछला दिखा पानी जहां मैंने पांव रखा वहां, वो भ्रम जाल था सारा मौत का दरिया गहरा। जिधर देखो आदमी हैं फिर भी! सभी तन्हा, गांवों,शहरों से तो अच्छा लगे मुझको सहरा। ज़िंदगी की किश्ती उतारी जहां के समंदर में, था छेद मेरी कश्ती में और पास न था डहरा। अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️ ©Archana Tiwari Tanuja #Sunhera #सुनहरा #MyThoughts 08/09/2023 देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा, पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा। हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां, भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा।
#Sunhera #सुनहरा #MyThoughts 08/09/2023 देखने को देखता है हर कोई ख्वाब सुनहरा, पर लगा हुआ उस पर वक़्त का कड़ा पहरा। हकीकत से परे ही नज़र आई सच्ची दास्तां, भीतर कालिख भरी!बाहर सजा रंग ज़हरा।
read moreविचित्र शायर
सुनहरा लम्हा थम सा गया, ना जाने क्यों वो मुझे अपना ना कर सका, था तो वो मेरा ही मगर वो ना मेरा हो सका ।। ©विचित्र शायर #सुनहरा लम्हा थम सा गया, ना जाने क्यों वो मुझे अपना ना कर सका, था तो वो मेरा ही मगर वो ना मेरा हो सका ।। #Sunhera #हिंदी #hindi #लव #Love #प्यार #pyaar #Nojoto #marathi
Gumnam Shayar Mahboob
जो गुजारूं तुम्हारे साथ कुछ पल शायद हो जाए सुनहरा मेरा कल शायद ज़िन्दगी बहुत उलझी-उलझी लगती है तुमसे मिलकर ही होगा कोई हल शायद #गुजारना #पल #कल #सुनहरा #उलझी #शायद #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Anamika
जीवन के हर पल में , तू है मेरा सोना खरा ,खोटा चाहे जो भी हो , चाहूं नहीं तुझे खोना #जीवन #पल #सुनहरा #सोना #खरा #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal
Ramkishor Azad
बिखरे उनके बाल कि मोरनी सी जंगल में, चाल - चले वो यूं नागिन जैसी भी दंगल में! रूप है उनका यूं जैसे नूर परी सी चंचल में, माहौल सुनहरा हो जाता है उनके ही आने से!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #प्यार का #रंग #सुनहरा लगता है #उनके आने पर #R #Shorts #Love #Shayari #Dear
rekha charan
छोड़ दिए हैं कुछ पन्ने अधूरे दास्तां ए किताब में..... मगर खाली उन पन्नों पर नजर आएगा जरूर गोर से देखने पर खामोश किस्सा मेरे अश्कों का...... जैसे सूरज के ढल जाने के बाद भी रह जाता है एक सुनहरा सा रंग उसके मौजूदगी का..... ©rekha charan #अधूरे #दास्तां #किस्सा #अश्क #सूरज #ढलने #सुनहरा#रंग#मौजूदगी #SunSet
Sethi Ji
मेरी माँ, तेरी ममता मोहब्बत तोह, युही बदनाम है ग़ालिब तकलीफ़ तोह, ममता के आंसू देते है मेरी माँ, तुझे कभी नहीं रोने दूंगा हो साके, तेरा हर वादा पूरा करूँगा ।। #माँ #ममता #प्यार #आशीर्वाद #वादा #बचपन #सुनहरा #nojoto #nojotonews #nojotohindi
मेरी माँ, तुझे कभी नहीं रोने दूंगा हो साके, तेरा हर वादा पूरा करूँगा ।। #माँ #ममता #प्यार #आशीर्वाद #वादा #बचपन #सुनहरा nojoto #nojotonews #nojotohindi
read moreYogini Kajol Pathak
हमें किसी उपहार की चाह नहीं ना ही शौक बड़े महगें हैं हमें दरकार है प्रेम की अपने पन की सम्मान की ... हम बेचारी नहीं भारतीय नारी हैं हमें कमजोर ना समझो बस यही गुजारिश है बढ़ना जो चाहें आगे हम तो बेड़ियों में जकड़ हमें पीछे ना करना तुमसे और कुछ माँग नहीं हे पुरूष बस सम्मान हमारा पास हमारे रहने देना..! Happy Womens Day #हम#खुद#लिखेगें#अपना#सुनहरा#कल# Varsha Singh Baghel(शिल्पी)
J P Lodhi.
ये सर्द सुनहरी सुबह है, और . .शाम बनेगी सुहानी। हौसलों से लिखते हम अपनी सफलता की कहानी। वक्त आया है सुनहरा,करे हम साकार सपने अपने। तजुर्बा दे गए गुजरे जमाने,कैसे आएंगे अब जमानें। संभल जाओ वक्त बदलो,कहो खुद से हार न माने। हम समय के साथ चलते है,मिलाकर कंधे से कंधा। सुनहरी सुबह के जैसा बनाएंगे हम स्वर्णिम भविष्य। #सुनहरा समय*
#सुनहरा समय*
read more