Find the Best giyaan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgiyaan song, giyaan meaning, giyaan pharma pvt ltd, giyaan doraemon, giyaan,
Ek villain
ज्ञान और पूर्व करें हम सब जानते हैं कि पूर्व गृह भाव जीवन में अशांति तनाव एवं परेशानी का कारण है हमसे हम टकराते रहते हैं संभावना का पूरा काश हमारे इंतजार में होता है और हम भटकते रह जाते हैं इस तरह के हट एवं जड़े कोटि के लोग समझने पर भी समझ नहीं पाते यह समझना नहीं चाहते जो समझना नहीं चाहते उसे समझाया नहीं जा सकता कहावत है कि आप घोड़े को जलाते तक ले जाएं सकते हैं किंतु उसे पानी पीने के लिए बाध्य नहीं कर सकते सब चाहते हैं कि उनके आसपास वाले उन्हें सोने जैसा वह कर रहे हैं वैसा ही करें पर आप क्या ऐसा पता हो सकता है ज्यादातर यही कहते हुए मिलते हैं कि डरिए धमका यह बिना काम नहीं होता नतीजा कहने और सुनने वालों दूरी बनी रहती है वास्तव में किसी भी क्षेत्र में प्रबंधन का एक ही अचूक नियम है दूसरों से उसी तरह काम करवाइए जिस तरह आप चाहते हैं दूसरे आपसे काम करवाएं प्रबंधन का सिद्धांत की कर्मचारी को अधिकारी के संकेत को समझना चाहिए अगर ऐसी कर्मचारी हो तो कंपनी का बहुत विकास होगा ऐसे लोगों का जीवन भी सुखी होता है लेकिन आज यह बातें देखने में नहीं आती आज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि ज्ञान का विकास तो बहुत हो रहा है किंतु आगरा को कम करने की साधना नहीं हो रही है समस्या यह भी है कि चरित्र का पाठ भी पढ़ाया नहीं जाता केवल पैसे कमाने का पाठ पढ़ाया जाता है अब कौन समझाए कि गाली के बदले में गाली देना तो गाली देने वाले की श्रेणी में आना है यहां पर हम यहां चाहे तो बिखर जाएं यहां पहले से बेहतर बन जाए आप बुरी किस्मत कहकर खुद को दिलासा भी देते हैं लेकिन सच यह है कि भाग्य पर आप पर निर्भर करता है आप वही बन जाते हैं जो आपने चुनते हैं इंसान अपने हालातों से नहीं फैसलों ©Ek villain #giyaan #BooksBestFriends
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited