Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंसाफ़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंसाफ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइंसाफ़ की आवाज़ (1986 फ़िल्म) गीत, इंसाफ़ की आवाज़ गीत, इंसाफ की डगर, इंसाफ़ पर शायरी, इंसाफ का अर्थ,

  • 10 Followers
  • 10 Stories

Saba Rasheed

अदनासा-

Adv Sony Khan

Drg

मिटाया तुमने मुझको अपनी ज़िंदगी से इस क़दर,
मौत ने मिटाया हो निशान गुनाहों का जिस क़दर।

यूँ छू कर गुज़रा था मोहब्बत का कारवाँ,
मानो पतझड़ ने किया था ख़्वाबों को रवाँ।

सूखे शजर पर बैठी रहीं उम्मीद की टहनियाँ,
जड़ो की कमज़ोरी सुना बैठी ज़ाहिर सी दास्ताँ।

हवाओं ने रुख मोड़ा फिर सर्दियों की ओर,
ठंड में ठिठुरती रही इश्क़ की वो डोर।

जला कर जज़्बातों को नफ़रत की चिंगारी में,
अस्तियों को विसर्जित कर दिया आँखों के द्वारे।

मुल्ज़िम को रिहा कर, छोड़ दिया मुक़द्दर के आगे,
इंसाफ़ करेगा ख़ुदा एक रोज़, नहीं वो ख़ुदा से आगे। #इंसाफ़ #ख़ुदा_की_अदालत #कर्म #yqdidi #yqbaba #drgpoems

Maneesh Ji

...................................................................... . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . एक हसींन गुनाह हों गया मुझ गुनेहगार से कि इश्क़ कर बैठे इक़ बें - वफ़ा #किरदार से उसे रास न आयीं मेरी वफ़ा मेरी मासूम सी मौंहब्ब़त में फ़िर केस दर्ज हुआ बें - वफ़ाई का उसकी #अदालत में

read more
Mr. MANEESH ......................................................................
. 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 .

एक हसींन गुनाह हों गया मुझ गुनेहगार से
कि इश्क़ कर बैठे इक़ बें - वफ़ा #किरदार से 

उसे रास न आयीं मेरी वफ़ा मेरी मासूम सी मौंहब्ब़त में 
फ़िर केस दर्ज हुआ बें - वफ़ाई का उसकी #अदालत में

kahawat _zindagi Prangya Panda

आज मिला है आखिर उस परिंदे को इंसाफ़, 
कर दिया उन दरिंदों की दरिंदगी साफ़। 
खुशी है और फक्र भी है कि अब यह देश सुधर रहा है, 
पर दुःख भी है कि ना जाने कितने दिशा इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहे हैं। 
भले ही उजाले की ज़रा सी भनक लगी है, 
फिर एक बार इंसाफ़ की उम्मीद जगी है। 
उम्मीद करते हैं कि हर दिशा हर निर्भया को इंसाफ़ मिलेगा, 
दुनिया में फिर यह हैवनियत कोई दरिंदा फिर नहीं दोहराएगा। 

✍प्रज्ञा पंडा
Instagram- @kahawat_zindagi
©kahawat_zindagi #इंसाफ़
#न्यायदिशाकी
#देशसुधररहाहै

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile