Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सरस्वती_वंदना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सरस्वती_वंदना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 7 Stories

Sweta

ब्रह्मप्रिये वरदायिणी सुन ले मेरी पुकार
अर्ज़ मैं तुझसे कर रही ज्ञान का करना प्रकाश 

हंसवाहिणी माँ तू हर लेना दुःख - संताप 
भव सागर से पार करना दे ज्ञान का प्रकाश 

विद्यादायिणी माँ तू ज्ञान की गंगा बहाँओं
निशा को तू चीर कर ,अज्ञानता को मिटाओं

माँ तू दया की मूर्ति सुन ले करूणा निधान
मैं मूर्ख - अज्ञानी ,चरणों में दे दे स्थान

हे परमेश्वरी मैया तू हम सब पे करना उपकार
अपनी ममता से माँ झोली भरना इस बार ।।। #सरस्वती #सरस्वती_वंदना #बसंतपंचमी #माँ #प्रकाश #squeen #vandana

Sweta

आप सभी को सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएँ 💐💐😊 #सरस्वती_वंदना#अर्चना #शारदे_मां_वर_दे #सरस्वतीपूजा #squeen#बसंतपंचमी#puja#maa

read more
वर दे वर दे वर वीणावादणी ओ वरदायिनी माँ
कैसे करूँ मैं तेरी आराधना ओ कल्याणी माँ

ना हाथों में  है  मेरी  पूजा  की  थाली ,मैं  अपनी 
कलम से करू तेरी वंदना ओ वरदायिनी माँ

तूँ  अक्षरा ,स्वरा,  शारदा , शास्त्ररुपिणी,
और किन नामों मैं तुझको पुकारू ओ हंसवाहिणी माँ

अद्भुत है तेरी शक्ति ,ब्रह्मा जी की पत्नी,
ब्राह्मणी,सावित्री भी तुम्हीं ओ  ब्रह्मचारिणी  माँ 

विद्या,ज्ञान,संगीत की अधिष्ठात्री तू वरदायिनी माँ
कैसे करूँ तेरी महिमा का गुणगान ओ बुद्धिदात्री माँ

माँ  दे  दे  मुझको  शक्ति  तूँ  अपनी  भक्ति ,
हर  अंधियारे  को  दूर  कर  पाऊँ  ओ भुवनेश्वरी  माँ ।।। आप सभी को सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएँ 💐💐😊

#सरस्वती_वंदना#अर्चना #शारदे_मां_वर_दे #सरस्वतीपूजा #squeen#बसंतपंचमी#puja#maa

Sweta

माँ देना एक वरदान,ज्ञान से हो सम्मान
भूलें से भी ना हो,किसी का अपमान 
माँ सब की समस्याओं का करना समाधान
ना आऐं किसी की जिन्दगी में व्यवधान ।।। 
जय माता रानी 🙏🙏
 #yqquotes #सरस्वती_वंदना #अर्जी 
#सरस्वती #पूजा #वरदान

Subh

Suk jaiswal

Kavi Mukesh Kumar

यथार्थ,ज्ञान,ज्योति की काया
मां आदिशक्ति दुर्गा की काया
जीवन नैया की पार खिवैया
करूं तुझको नमन मां भारती
जय मां भारती 
जय जय जय मां भारती
जय मां भारती
हे! विद्या दात्री बुद्धि प्रदाता
हे! वाग्देवी वाणी प्रदाता
तेरी भाषा ब्रह्मा बोलें
तू ही जग की भाग्य विधाता
 गूंगे को भाषा तू देती 
तू शब्द रस संचारती मां भारती
जय मां भारती
जय जय जय मां भारती
वेदों की भाषा वीणा का साज
तू कृष्ण की जिह्वा का राग
क्षीर पवन और अंबर छेड़ें
तेरी कृपा अद्भुत नाद
हे! शारदा हे! शतरूपा
हे! कलकंठ वाहिनी ,तमहर्ता
करूं तुझको नमन मां भारती
जय मां भारती 
जय जय जय मां भारती

~ कवि मुकेश कुमार बरेली #सरस्वती_वंदना
#जय_जय_जय_मां_भारती
#kavimukesh

ashok.chanchal.pahuja@gmail.com

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile