Find the Best गुनाहों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुनाहों से करो तोबा, गुनाहों के देवता, गुनाहों का देवता फिल्म, गुनाहों का फैसला, देवता गुनाहों का देवता,
Nammy S
चुप हूँ खामोश हूँ मगर ज़िंदा हूँ मैं। तेरी गलतियों की तेरे गुनाहों की चश्मदीद गवाह हूँ मैं। #nammy27 #चुप #ख़ामोशी #ज़िंदा #yqdidi #bestyqhindiquotes #गुनाहों #गवाह
Nikhil Kaushik
आज वो शख़्स अपने गुनाहों की सज़ा मांगता है जिसकी खुशियों की खातिर हमने अपना सब कुछ गवा दिया... ©Nikhil Kaushik #आज वो #शख़्स अपने #गुनाहों की #सज़ा #मांगता है जिसकी #खुशियों की #खातिर हमने अपना सब कुछ #गवा दिया... #शायरी #LostInSky
Rukhsar Khanam
💞💞गुनाहों के मेरे चाहें जो सजा तुम देना 💞💞 💞💞पर मेरे मौला कभी भी मुझसे सज्दों की तौफीक मत छिन लेना💞💞 ✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️ ©Rukhasar Khanam #nojotoislamic #गुनाहों के मेरे चाहें जो सजा तुम देना ☝️🕋🤲
#nojotoislamic #गुनाहों के मेरे चाहें जो सजा तुम देना ☝️🕋🤲
read morefouji "Hindustani"
ज़िक्र से दिल को #आबाद करना, #गुनाहों से ख़ुद को पाक करना’ हमारी बस इतनी सी #गुज़ारिश है की, #रमज़ान के महीने में हमें अपनी दुवाओ में #याद रखना! आप सभी दोस्तों को #रमज़ान की दिली मुबारकबाद!⚘ 💕💕 सनम 💕💕 ©fouji "Hindustani" #Drops
changed choubey
पुरानी बातों को भुलाया जाए तो अच्छा होगा, मेरे गुनाहों को ना दुहराया जाए तो अच्छा होगा, इस इश्क के महफ़िल से लाखों बेवफा निकले , पर इस वेवफा का कोई और नाम बताया जाए तो अच्छा होगा। #पुरानी_बातों को #भुलाया जाए तो अच्छा होगा, मेरे #गुनाहों को ना #दुहराया जाए तो अच्छा होगा, इस #इश्क के #महफ़िल से लाखों #बेवफा निकले , पर इस वेवफा का कोई और #नाम बताया जाए तो #अच्छा होगा। #SunSet
dil.k.alfaz
मुस्कुराते है हम.. इस ज़माने की ,अदाएं देखकर..! देखो खुश हैं आज ज़माना.. अपने गुनाहों की हमें, सजाएं देकर..!! -roYal IG-@dil.k.alfaz #मुस्कुराते है #हम .. इस #ज़माने की ,#अदाएं देखकर..! देखो आज ज़माना #खुश है.. अपने #गुनाहों की हमें, #सजाएं देकर..!! . . . .
Salman Sheikh
वजू दुनियां का सबसे सस्ता और बेहतरीन सेनेटाईजर है, जो वायरस के साथ साथ #गुनाहों को भी धो देता है, 👍
khushboo subraj tiwari
ये तेरा शहर है न !! इस पर आरोप लगा है, इसने अपने गुनाहों का साया गावों पर डाला है. जो कभी थी स्वच्छ व निर्मल मन से अलंकृत जिसके लिए मुख्य थी उसकी संस्कृति, उसे अपने बातों में फ़सा रहा है, सुना है !! शहर तेरा अपने गुनाहों का साया गावों पर भी डाल रहा है. #City #गुनाहों का साया
RISHU Singh
कमी ढूढते हो मेरी शख्शियत में हर वक़्त क्या पूरा जमाना अब शरीफ हो गया कल मिला तो था वफादारों से कब से वफादारी बद्दुआ में शरीक़ हो गया। और अगर खुश हो तो बेशक बुरा कह लो मुझे बड़ी खुशी से तौल दूं तेरी अच्छाई मेरे गुनाहों से ये मेरे गुनाहों का भी तारीफ हो गया।। मेरे अच्छे गुनाह
मेरे अच्छे गुनाह
read more